Face Glow Tips In Hindi: चेहरे की रंगत को निखारने के लिए लाभदायक उपाय

सुन्दर दिखना हर किसी की चाह होती है, पर प्रदूषण और धूल-मिट्टी के वातावरण में चेहरे की चमक को बरकरार रखना मुश्किल हो जाता है। आज के दौर में चेहरे की चमक बहुत अहमियत रखती है।

चेहरे की सुन्दरता से मन में एक अलग तरह का आत्मविश्वास जाग जाता है और ये आत्मविश्वास हर क्षेत्र में बहुत काम आता है फिर चाहे जॉब इंटरव्यू हो या फिर जॉब का फर्स्ट डे। आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल के जरिये फेस ग्लोइंग के टिप्स बतायेंगे जिन्हें आजमा कर आप भी अपने चेहरे को बहुत सुन्दर और कोमल बना सकते है और अपनी त्वचा को निखार सकते है।

बाज़ार में बहुत सारे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट मिल जाते है जो यह दावा करते है की उनके इस्तेमाल से Face Glow प्राप्त कर सकते है या चेहरे को ग्लोइंग बना सकते है पर हो सकता है की ये कॉस्मेटिक प्रोडक्ट आपकी स्किन को और भी बेजान बना दे। दादी नानी के जमाने से चेहरे को सुन्दर बनाने के लिए घरेलू नुस्खे ही अपनाये जाते है और आपने देखा भी होगा की ये नुस्खे बहुत कारगर साबित होते है साथ ही इससे चेहरे को किसी भी तरह का कोई नुकसान भी नही पहुँचता है।

शिशु की स्किन टोन को सुधारने के लिए हम उबटन या लोई का प्रयोग करते है। उसी तरह अगर बड़ो की स्किन को ग्लोइंग करने के लिए भी यही घरेलू नुस्खो को आजमाया जाये तो आपको इससे बहुत जल्दी ही सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते है। साथ ही आप बिना किसी खर्च के अपनी स्किन को ग्लोइंग बना सकते है। ये किफायती के साथ साथ भरोसेमंद भी होता है। इसलिए जहाँ तक हो सके चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए प्राक्रतिक और घरेलू नुस्खो को ही अपनाये। जानते है Face Glow Tips In Hindi.

Face Glow Tips In Hindi: जाने अपने चेहरे को चमकाने के असरकारी टिप्स

Face Glow Tips In Hindi

फेस ग्लो टिप्स: Face Glow Tips

कच्चा दूध: Raw Milk

  • चेहरे की त्वचा धूप और प्रदूषण के कारण बेजान हो जाती है इसलिए चेहरे को ग्लो करने के लिए सबसे आवश्यक है की चेहरे को साफ़ रखा जाये।
  • इसके लिए आप प्रतिदिन चेहरे को कच्चे दूध से अच्छे से साफ़ करे इससे चेहरे की सारी धुल-मिट्टी निकल जाएगी।
  • प्रतिदिन ऐसा करने से आप देखेंगे की चेहरे की त्वचा में अलग ही निखार नजर आने लगेगा और कच्चे दूध से चेहरे का रंग भी साफ़ होता है।
  • इसकर साथ ही इससे चेहरा ग्लो भी करता है। चेहरे को चमकदार बनाने के लिए ये सबसे अच्छा नुस्खा है।

पानी पीये

  • चेहरे को ग्लोइंग बनाये रखने के लिए आवश्यक है की ज्यादा से ज्यादा पानी पिए।
  • सुबह उठते ही सबसे पहले 1 गिलास पानी ज़रुर पिए।
  • दिन भर में कम से कम 10 गिलास पानी ज़रूर पिए इससे आपकी पाचन क्रिया भी अच्छी रहेगी साथ ही साथ चहरे में रौनक और ताज़गी भी बनी रहेगी।

निम्बू

  • निम्बू चेहरे की रंगत को निखारने के लिए बहुत कारगर होता है साथ ही निम्बू एक स्क्रबर की तरह काम करता है।
  • विटामिन सी से भरपूर नींबू त्वचा की गहराई तक जाकर स्किन को साफ करता है।
  • इसे इस्तेमाल करने के लिए आप एक नींबू के रस में दो चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगा लें।
  • इसके सूखने पर चेहरे को नॉमर्ल पानी से धो लें।
  • सप्ताह में कम से कम 3 बार ये ज़रूर करे। आपको बहुत जल्द रिजल्ट नजर आने लगेंगे।

गुलाबजल

  • एक चम्मच गुलाबजल और एक चम्मच दूध के मिश्रण में दो तीन बूंद नींबू का रस मिलाकर इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा की कोमलता व चमक बनी रहती है।
  • गुलाबजल का इस्तेमाल करने से चेहरा गुलाब की तरह खिला-खिला रहता है।

नारियल

  • नारियल के तेल में शहद और संतरे का रस मिला लें और इसे रुखी, फटी हुई त्वचा पर लगाएं।
  • इस मिश्रण के सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें और हल्के हाथ से पोंछकर नारियल का तेल या कोई और मॉइश्चराइर लगा लें।

ग्लिसरीन

  • सर्दियों में चेहरे को ग्लोइंग बनाये रखने के लिए ग्लिसरीन बहुत उपयोगी होती है।
  • इसके लिए ग्लिसरीन में गुलाबजल और एक निम्बू का रस मिलाकर रख लीजिये और इसे प्रतिदिन सोने से पहले रात में चेहरे और गर्दन पर लगा लीजिये।
  • इसे हाथों पर भी लगा लीजिये। इससे रुखी हुई त्वचा से भी छुटकारा मिलेगा और चेहरे का रंग भी साफ़ होता जायेगा।

बेसन और हल्दी

  • इसके लिए 2 चम्मच बेसन में थोड़ा सा चंदन पाउडर, 1 चुटकी हल्दी और थोड़ा सा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगा लें। करीब 1 से 2 घंटे चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो दें।
  • फेस पैक में दूध की जगह सादा पानी या फिर गुलाब जल भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • ध्यान रहे कि चेहरा धोने के बाद किसी भी तरह के फेसवॉश और साबुन का उपयोग ना करें।
  • सप्ताह में 3 बार ये ज़रूर करे इससे चेहरे की रंग बहुत जल्दी साफ़ होने लगता है।
  • ये एक बहुत ही पुराना घरेलू नुस्खा है, स्किन को ग्लो करने का इसे ज़रुर आजमाये।

ककड़ी

  • चेहरे पर मुँहासे, झुर्रियां को हटाने के लिए और त्वचा की चमक के लिए ककड़ी काफी उपयोगी है।
  • इसके लिए आप अपने चेहरे पर ककड़ी के रस को लगा लें और करीब 20 मिनट बाद इसे धो लें।
  • इससे चेहरा बेदाग़ और सुन्दर नजर आने लगता है। साथ ही इससे एक हेल्दी और ग्लोइंग स्किन मिलती है।

बादाम का तेल

  • चेहरे पर प्रतिदिन बादाम के तेल से मसाज करना चाहिए।
  • इससे चेहरे का रंग भी खिलता है और चेहरा ग्लो भी करता है।

कच्चा पपीता

  • कच्चे पपीते को अगर आप अपने चेहरे पर रोज़ 5-7 मिनट तक घिसेंगे तो आपकी स्किन में चमक ज़रूर आएगी।
  • अगर आपके चेहरे पर झाइयाँ हैं तो आप तुलसी के पत्तों का पेस्ट बना के अपने चेहरे पर लगा सकते हैं इससे धीरे धीरे झाइयाँ खत्म होने लगती है साथ ही चेहरे में चमक आ जाती है
  • चेहरे में चमक और ग्लो रखने के लिए अपनी डाइट में हरी सब्ज़ियाँ और फल शामिल करे साथ ही जितना हो सके उतनी मात्रा में जूस और नारियल पानी पिए।
  • इससे अपने आप चेहरे में ग्लो आने लगता है। साथ ही पर्याप्त नींद भी ले यह भी लाभकारी होता है।

आज के लेख में आपने चेहरे की खूबसूरती में निखार लाने और ग्लोइंग त्वचा पाने के नुस्खे जाने। आप भी इन नुस्खों का इस्तेमाल कर एक आकर्षक चेहरा पा सकती है।

Loading...

You may also like...