Balo Ke Liye Konsa Shampoo Sabse Accha Hai: पुरुषों के बालों के लिए शैम्पू

महिलाओं की तरह पुरुषों को भी अपने बालों से बहुत प्यार होता है। लेकिन पुरुषों में बाल झड़ने की समस्या बहुत ज्यादा देखने को मिलती है। इसके पीछे कई वजहें होती हैं जैसे स्ट्रेस, पोषण युक्त आहार ना लेना आदि। लेकिन कई बार इन कारणों के ना होने पर भी बाल झड़ने लगते है।

परफेक्ट बाल पाने की शुरुआत अपने बालों को शैम्पू से धोने से होती है। यदि आप अपने बालों को  धोने के लिए अच्छे शैम्पू का इस्तेमाल करने के बजाय कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल कर लेते हैं तो आप अपने बालों के साथ अनफेयर कर रहे हैं ।

अधिकतर पुरुषों को शैम्पू खरीदने का कोई आईडिया नहीं होता है। ज्यादातर देखा जाता है की पुरुष नजदीक पड़ने वाली किसी शॉप से कोई भी शैम्पू खरीद लाते है, या तो टीवी पर दिखाए जाने वाले आकर्षक और चकाचौंध करने वाली ऐड देखकर कोई भी शैम्पू खरीद लेते हैं ।

इसका रिजल्ट मिलता है दोमुहे बाल, बालो का गिरना, डैंड्रफ आदि। लेकिन आपको अब परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको Balo Ke Liye Konsa Shampoo Sabse Accha Hai के बारे में बताने जा रहे हैं।

Balo Ke Liye Konsa Shampoo Sabse Accha Hai – डैंड्रफ हटाए और बालों को मजबूत बनाये

Best Shampoo for Men

Dove Men+Care Anti Dandruff Fortifying Shampoo

  • पुरुषों को ज्यादातर सुगंधित शैम्पू अच्छे लगते है। ऐसे शैम्पू से बाल धो कर वे फ्रेश फील करते है।
  • Best Shampoo For Hair की लिस्ट में शामिल डव मेन केयर एक सुगंधित शैम्पू है जो बालों को गिरने से भी बचाता है।
  • जिन लड़कों के बाल बहुत पतले होते है उन्हें इसका इस्तेमाल ज़रुर करना चाहिए, इसमें मौजूद कैल्शियम बालों को मजबूत और मोटा बनाते है।
  • इसमें कैफीन भी होता है जो बालों को बढ़ने में मदद करता है। साथ ही इसमें मौजूद माइक्रो मॉइश्चर सीरम सिर को पोषण भी देता है।

VLCC Hair Fall Repair Shampoo

  • जिन लोगो के बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे है उनके लिए यह एक बहुत फ़ायदेमंद शैम्पू है।
  • Shampoo For Men की लिस्ट में शामिल इस शैम्पू में गुड़हल का रस, बायोटीन, नारियल तेल, हाइड्रोलाइज़्ड केराटीन मौजूद होता है।
  • यह आपके बालों को सिल्की टेक्सचर प्रदान करता है और इन्हे पोषण भी प्रदान करता है।
  • इसका प्रयोग बालों की जड़ को मजबूत कर बालों को गिरने से बचाने में किया जाता है।

Kesh King Herbal Shampoo And Conditioner

  • यदि आप केमिकल युक्त शैम्पू का प्रयोग नहीं करना चाहते है तो अपने बालों के लिए आर्गेनिक शैम्पू के इस्तेमाल पर जोर दें ।
  • केश किंग हर्बल शैम्पू दुर्लभ वनस्पतियों से बनता है। यह बालों की समस्या का समाधान जड़ से करता है।
  • इसमें एलोवेरा के गुण होते है जो बालों की शक्ति को बढ़ाता है, साथ ही बालों को प्रदूषण की हानियों से भी बचाता है।

 

Paul Mitchell Tea Tree Lavender Mint Moisturizing Shampoo

  • इस शैम्पू में पुदीना और लौंग के गुणकारी तत्व मौजूद होते हैं जो आपके बालों को फ्रेशनेस प्रदान करने में मदद करते हैं।
  • इससे आपके बाल बहुत हीं सॉफ्ट और शाइनिंग भी हो जाते है।

Kerastase Oleo Relax Serum

  • इस शैम्पू की खुशबू बहुत हीं आकर्षक और ताजगी का अनुभव देने वाली है।
  • ये सीरम आपके उलझे बालों को बिलकुल सुलझा कर मुलायम बनाने में आपकी हेल्प करता है।
  • अगर आपके बाल घुंघराले हैं और आप कुछ नया करना चाहते हैं इसकी मदद से आप अपने बालों को नया आकार दे सकते हैं।
  • इस सीरम को आप अपने हलके वेट बालों में अप्लाय कर के अलग अलग स्टाइल दे सकते हैं।

Lotus Herbels Shampoo

  • डैंड्रफ की समस्या से परेशान लोगों के लिए एक बेहद उपयोगी शैम्पू है।
  • इस लोटस हर्बल्स शैम्पू में रीठा तथा नीम के रस के अंश मौजूद होते हैं ।
  • नीम में एक प्रकार का एन्टी फंगल गुण होता है जिसकी वजह से यह डेंड्रफ की समस्या में लाभ पहुंचाता है।
  • रीठा आपके बालों में होने वाले सूखेपन की समस्या को खत्म कर देता है और बालों को रेशमी तथा चमकदार बनाने में मदद करता है।

Godiva Solid Shampoo

  • इसे एक ठोस शैम्पू की तरह देखा जाता है क्योंकि ये आम शैम्पू की तरह तरल ना हो कर ठोस अवस्था में होता है।
  • अगर आप किसी यात्रा पर हो तब ये शैम्पू आपके लिए उपयोगी होता है, क्योंकि यह ट्रेवल के दौरान गिरता नहीं है ।
  • इस शैम्पू को सूखे बालों के लिए एक बेहतरीन शैंपू के तौर पर जाना जाता है।

Khadi Neem and Aloevera Shampoo

  • सूखे बालो के लिए इस खादी शैंपू का उपयोग बहुत हीं लाभकारी माना जाता है।
  • इस शैम्पू में मौजूद नीम नीम तथा एलोवेरा जैसे गुणकारी तत्व बालों को अच्छा पोषण देते हैं।
  • इस शैम्पू के इस्तेमाल से आपके बालों को नई ताजगी मिल जाती है।

Just Herbs

  • इस शैम्पू को भी पुरुषों के बालों के लिए बहुत हीं अच्छा माना जाता है।
  • इस शैम्पू में बहुत सारे गुणकारी तत्व मौजूद होते है जो आपके बालों को सम्पूर्ण पोषण देते हैं।
  • सोया प्रोटीन, मेथी, गेहूं के बीज, नीम, वेटीवर, गुड़हल, और लेसिथिन जैसे बालों के लिए उपयोगी तत्व इस शैम्पू में मौजूद होते हैं।
  • आपके बाल इस शैम्पू के नियमित इस्तेमाल से मुलायम हो जाते हैं।

Head and Shoulders

  • हेड एंड शोल्डर्स के बारे में आपने सूना हीं होगा। इस शैम्पू का उपयोग बहुत सारे पुरुष भारत में करते हैं।
  • ये एक एन्टी- डेंड्रफ शैम्पू माना जाता है जिसके इस्तेमाल से डैंड्रफ की समस्या खत्म होने के साथ साथ आपके बालों को पूर्ण पोषण भी मिल जाता है।
  • इस शैम्पू में मेन्थॉल पाया जाता है जो आपके सूखे तथा खुजली वाले स्कैल्प को ठंढक पहुंचाने के साथ साथ सुखद अनुभूति भी प्रदान करते हैं।
  • यह शैम्पू सिर में डैंड्रफ के निर्माण को हीं रोक देता है साथ हीं यह आपके सिर की खाल को बिलकुल साफ़ कर देता है।

इसके अलावा आप लॉरियल पेरिस टोटल रिपेयर 5, खादी शिकाकाई शैम्पू, ट्रेसमी केराटिन स्मूथ शैम्पू का भी इस्तेमाल कर सकते है। कई बार कुछ बीमारी के चलते भी बाल झड़ने लगते है, ऐसे में कोई शैम्पू आपकी मदद नहीं कर सकते, इसके लिए आप पहले डॉक्टर से मिलकर इसका उपचार करे।

Loading...

You may also like...