Castor Oil Benefits for Eyes: आँखों की कई समस्याओं में फ़ायदेमंद अरंडी का तेल

कैस्टर ऑयल जिसे हिंदी में अरंडी का तेल कहते हैं दरअसल प्रकृति की तरफ से हमें दिया गया एक गुणकारी वरदान जैसा है। इसका इस्तेमाल आज के वक़्त में औषधि की तरह बहुत सारे बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है। इसके पौस्टिक तत्व हमें बहुत सारे बीमारियों से मुक्ति दिलाते हैं । अरंडी का तेल दरअसल सिर्फ एक औषधि नहीं बल्कि कई तरह की परेशानियों का निदान भी है।

वैसे तो हमारे चारो तरफ बहुत सारे औषधिय इलाज उपलब्ध हैं, पर अरंडी का तेल एक ऐसा प्राकृतिक इलाज है की जिसका इस्तेमाल रोगों से निजात पाने के साथ साथ त्वचा, बाल और मोटापे से संबंधित परेशानियों के निदान के लिए भी किया जाता है। ऐसा इस्तेमाल किसी दूसरे तेल का शायद हीं किया जाता होगा ।

इसके इतने सारे फ़ायदों को देखते हुए इसकी लोगों के बीच बहुत मांग बढ़ी है। पूरी दुनिया में इसका इस्तेमाल प्राकृतिक औषधि की तरह किया जा रहा है। क्या आप जानते है अरंडी के तेल से आपकी आँखों को भी कई सारे फायदे मिलते है। भले ही यह दिखने में चिपचिपा हो और इसकी महक आप बिलकुल ना पसंद करते हो, लेकिन यह अपने साथ बहुत सारे फायदे समेटे हुए है।

यह आँखों में सूखापन, आँखों के नीचे हो जाने वाले काले घेरे, आँखों के आसपास सूजन आदि समस्याओं को दूर करता है। आइये विस्तार से जानते है Castor Oil Benefits for Eyes के बारे में।

Castor Oil Benefits for Eyes: आँखों की सूजन, सूखी आँखों में फ़ायदेमंद

Castor Oil Benefits for Eyes

मोतियाबिंद में फ़ायदेमंद

  • आयुर्वेद के अनुसार मोतियाबिंद को ठीक करने में अरंडी का तेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हालांकि, यह उपचार केवल मोतियाबिंद के शुरुआती चरण में काम करता है।
  • बिस्तर पर जाने से पहले आँखों में अरंडी के तेल की एक बूंद डालने पर काफी फायदा मिलता है।
  • बहुत सारे लोग मोतियाबिंद के इलाज के लिए अरंडी तेल का इस्तेमाल करते हैं।
  • बहुत से लोगो को इस प्राकृतिक उपाय को अपनाने से केवल 2 से 6 सप्ताह के भीतर मोतियाबिंद को ठीक करने में मदद मिली थी।

आँखों का सूखापन

  • आप शायद नहीं जानते होंगे, लेकिन अरंडी का तेल सूखी आँखों की समस्या को दूर करने के लिए सबसे अच्छा प्राकृतिक उपचार है।
  • अरंडी का तेल की ड्रॉप्स आपके आँखों में लुब्रिकेंट्स की तरह काम करती है। इससे आँखों में नमी बनी रहती है।
  • सूखी आँखें कंजक्टिवाइटिस का कारण बनती है, इसलिए जितना जल्दी हो इसका इलाज कर लेना चाहिए।

आईब्रो को घना बनाएं

  • यदि आपकी आईब्रो पतली है तो आपका लुक इतना खास नहीं दीखता, जबकि घनी आईब्रो को आप अच्छा शेप दे सकते है।
  • यदि आपकी आईब्रो इतनी हलकी है कि दूर से देखने पर नजर तक नहीं आती है। तो आपको अरंडी के तेल का प्रयोग करना चाहिए।
  • अरंडी का तेल बालों के विकास को बढ़ावा देता है। आईब्रो को बढ़ाने के लिए अरंडी तेल का इस्तेमाल कैसे करे आप यहाँ देख सकते है।

आँखों के आसपास सूजन

  • आँखों के आसपास सूजन रहने से आप बीमार और थके थके दीखते है।
  • यदि आप इस समस्या से परेशान है तो अपनी आँखों के आस-पास अरंडी के तेल से हलके हाथो से मसाज करें।
  • इससे रक्तसंचार बेहतर होता है और आँखों की सूजन और खुजली की समस्या दूर होती है।

आँखों के आसपास काले घेरे

  • आपकी आँखों के चारो तरफ अगर काले घेरे हैं जिससे आपका खूबसूरत चेहरा अच्छा नहीं लगता है और इसे हटाने के लिए आपने सारे जतन कर लिए हैं फिर भी इससे आपको छुटकारा नहीं मिल रहा है तो आपको एक बार अरंडी के तेल को भी आजमाना चाहिए।
  • काले घेरों की समस्या से निजात पाने के लिए आपको हर रोज सोने से पहले आँखों के चारो तरफ कैस्‍टर ऑयल की कुछ बूंदों को लेकर हलके हलके मालिश करनी है।
  • इस मालिश को अगर आप रोजाना रूटीन बना कर करेंगे तब आपकी आंखों के चारो तरफ की स्किन में रक्त संचार बढ़ जाएगा।
  • आखिर कार इससे आपकी काले घेरे की समस्या भी धीरे धीरे दूर हो जाएगी।

पलकों को दे अच्छी ग्रोथ

  • आपका चेहरा आपकी खूबसूरत आँखों की वजह से हीं खूबसूरत लगता है और आपकी आँखें तब खूबसूरत लगेंगी जब उसकी पलकें घनी होंगी।
  • अगर आपकी पलकें घनी नहीं है तो फ़िक्र करने की बात नहीं है आपकी पलकों को घाना बनाने में आपकी मदद करेगा अरंडी का गुणकारी तेल।
  • बहुत सारे लोगो की पलकें अच्छी नहीं होती हैं और वो नकली पलकों इस्तेमाल करती हैं। पर अगर आप अपनी पलकों को हीं घनी बनाना चाहती हैं तो आप नियमित तौर पर सोने से पहले हर रात को अपनी पलकों पर अरंडी के तेल को लगाएं।
  • हर रोज इसका याद करके उपयोग करने से आपकी पलकें कुछ हीं दिनों में घनी हो जाएंगी।

नेत्र सम्बंधित इंफेक्शन से बचता हैं

  • आँखें बहुत हीं सेंसेटिव होती हैं। आजकल के प्रदूषण वाले जमाने में आँखों में धुल धुएं आदि के कारण अलग अलग तरह की संक्रमण हो जाती है।
  • इन संक्रमणों से आँखों को बहुत नुकसान होता है और देखने की शक्ति भी कम होने लगती है।
  • अरंडी का तेल आँखों में होने वाली हर तरह की संक्रमण में फ़ायदेमंद होता है।
  • इस तेल का अगर हम रोजाना इस्तेमाल करें तो किसी प्रकार का संक्रमण हमारी आँखों को कभी परेशान नहीं कर पायेगा।
  • इसका इस्तेमाल करने के लिए हमे नियमित रूप से इस तेल की सिर्फ एक बूंद का ही इस्तेमाल काफी होता है।

झुर्रियों को करे कम

  • आंखों के चारो तरफ की स्किन में तनाव, टेंशन और पॉल्यूशन की वजह से झुर्रियों की समस्या देखने को मिलती है।
  • इससे निजात पाने के लिए अपनी आँखों के चारो तरफ की त्वचा पर हर रात सोते समय अरंडी के तेल से हलके हलके मालिश करें।
  • ऐसा रोज़ाना करने से स्किन में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और झुर्रियों की समस्या खत्म हो जायेगी।

इस लेख में आपने पढ़ा कैसे अरंडी का तेल आपकी आँखों के लिए है फ़ायदेमंद। इसकी सहायता से अब आप भी अपनी आँखों को बना पाएंगे खूबसूरत।

Loading...

You may also like...