Clay Mask In Hindi: चेहरे को चमकदार और गोरा बनाने के लिए अपनाएँ क्ले मास्क

लड़कियाँ अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अलग अलग तरह के फेस मास्क का इस्तेमाल करती हैं। दरअसल फेस मास्क आपके चेहरे से डेड स्किन निकाल कर आपको पोषण देते हैं। इसलिए इसका प्रयोग करने से आपका चेहरा अच्छा दिखने लगता है।

जब तक आप इन फेस मास्क का इस्तेमाल करते है तब तक तो चेहरा अच्छा दिखता है पर जैसे ही आप इनका प्रयोग बंद कर देते हैं तो बहुत जल्द आपका चेहरा पहले जैसा हो जाता है।

दरअसल इसके पीछे की वजह यह है की मार्केट में मिलने वाले फेस मास्क भले ही फ्रूट्स से बने हो लेकिन इनमें केमिकल की कुछ ना कुछ मात्रा होती ही है, और केमिकल वाली चीज़े आपको टेम्पररी सुंदरता ही दे सकती है।

इसके लिए आज हम आपको Clay Mask In Hindi के बारे में बता रहे है। इसे आप घर पर ही तैयार कर सकती हैं। यह प्राकृतिक चीज़ो से बना होता है इसलिए इसका प्रयोग करने से आपकी खूबसूरती चार गुना बढ़ सकती है।

Clay Mask In Hindi: बनाये क्ले मास्क का उपयोग कर के अपने चेहरे को निखरा हुआ

Clay Mask

मुल्तानी मिट्टी का मास्क

  • जिन लोगो के चेहरे पर मुहांसे और दाग-धब्बे हो जाते हैं और जिनका स्किन ऑयली होता है उनके लिए यह फेस पैक बहुत फ़ायदेमंद होता है।
  • इसे आप आसानी से घर पर ही बना सकती है।
  • इसे बनाने के लिए आप एक कटोरी में दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच चंदन पाउडर, एक चम्मच शहद, दो चम्मच गुलाब-जल और दो चम्मच विटामिन ई ऑयल डाले।
  • अब इस मिश्रण को अच्छी तरह मिला लें और तुरंत इसका प्रयोग करे।
  • इसे 15-20 मिनट तक लगाकर सूखने दें और फिर सादे पानी से धो लें। हफ्ते में दो बार इसका प्रयोग करे।
  • Indian Clay Mask में मुल्तानी मिटटी का इस्तेमाल त्वचा के लिए बहुत ही फ़ायदेमंद साबित होता है।

फ्रेंच ग्रीन क्ले फेस मास्क

  • ऊपर बताया गया है की फेस मास्क, ऑयली स्किन के लिए अच्छा है। लेकिन जिन लोगो की त्वचा रूखी होती है उन्हें इसे लगाने से चेहरे पर ज्यादा रूखापन लग सकता है।
  • ऐसे लोगो के लिए फ्रेंच ग्रीन क्ले फेस मास्क अच्छा ऑप्शन है इससे आपकी त्वचा गोरी होती है और उसपर चमक आती है।
  • इसे बनाने के लिए एक चम्मच गुनगुने पानी में आधा चम्मच शहद, एक चम्मच फ्रेंच ग्रीन क्ले, और दो चम्मच एसेंशियल ऑयल डालें।
  • इसे अच्छे से मिक्स करने पर आपको एक गाढ़ा पेस्ट मिलेगा।
  • इस पेस्ट को चेहरे पर लगाए और सूखने के बाद हल्के गुनगुने पानी से धो ले।

कॉफ़ी के साथ बेन्टोनाइट मिटटी का मास्क

  • यह फेस मास्क आपके लिए एंटी एजिंग का काम करता है।
  • साथ ही आपकी त्वचा को जवान और खूबसूरत बनाए रखता है।
  • इस मास्क को बनाने के लिए आप 4 चम्मच बेन्टोनाइट मिटटी लें।
  • अब इस के साथ 2 चम्मच पीसी हुई कॉफ़ी को मिक्स करे।
  • अब इस मिक्स्चर में आप 2 से 4 चम्मच सेब का सिरका डाले और पेस्ट तैयार कर ले।
  • अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाए और 10 से 15 मिनट के लिए लगे रहने दे।
  • इसके बाद अपने चेहरे को धो लें और फिर अपने चेहरे पर मॉइस्चराइजर और टोनर लगाए।

मुल्तानी मिटटी और टमाटर का मास्क

  • यह Clay Mask आपके चेहरे की रंगत निखारने में लाभकारी है।
  • इस मास्क को बनाने के लिए आपको थोड़े से शहद को 1 चम्मच मुल्तानी मिटटी में डालना है और साथ ही इसमें थोड़ा सा गुलाबजल मिलान है ।
  • ध्यान रखे की आपका मास्क थोड़ा चिपचिपा और गाढ़ा हो।
  • अब इस मिश्रण में आप अंडे का सफ़ेद पार्ट और पीला भाग दोनों मिला लें इसके बाद इसमें टमाटर और एलोवेरा दोनों का रस मिला दें।
  • अब इस मिश्रण को अच्छी तरह मिला लें और इसके बाद चेहरे पर लगा लें।
  • इसे सूखने दे और फिर पानी की जगह अपने चेहरे को दूध से धो लें।

एलोवेरा जेल और मुल्तानी मिटटी का फेस मास्क

  • कई लोग होते है जिन की त्वचा कही से रूखी और कही से ऑयली होती है।
  • इस त्वचा से छुटकारा पाने के लिए आपको इस फेस मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • इस फेस मास्क को बनाने के लिए आप 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चम्मच मुल्तानी मिटटी को मिक्स करे।
  • अब इस तैयार पेस्ट को आप अपने चेहरे पर लगाए और सूखने दे।
  • सूखने के बाद अपने चेहरे को पानी से धो लें।
  • यह Best Clay Mask माना जाता है मिश्रित त्वचा के लिए।

लाल मिट्टी का फेस मास्क

  • यह चेहरे की झुर्रियों को कम करने में काफी ज्यादा लाभकारी होता है
  • इस मास्क को बनाने के लिए आप को 4 चम्मच लाल मिट्टी में 3 चम्मच दलीया, 2 बूँद गुलाब जल, 2 बूंद नेरोली तेल, और 2 चम्मच एवोकैडो का पेस्ट मिलान होगा ।
  • अब इस पेस्ट को अच्छी तरह से मिला लें।
  • अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाए और 20 मिनट तक लगे रहने दें।
  • इसके बाद अपना चेहरा ठंडे पानी से धो लें।
  • इस फेस मास्क से आपके चेहरे पर कोई गलत असर नहीं पड़ेगा।
  • यह आपके चेहरे पर आए बढ़ती उम्र के संकेतो को रोकने का काम करता है।

वाइट मिट्टी का फेस मास्क

  • यह फेस मास्क आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाने और स्मूथ बनाने का काम करती है।
  • इस फेस मास्क को बनाने के लिए आपको 2 चम्मच सफ़ेद मिट्टी लेनी होगी ।
  • उसमे एक चम्मच शहद और एक चम्मच ग्लिसरीन मिलाए और पेस्ट तैयार कर लें।
  • अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाए और 15 मिनट तक के लिए लगे रहने दें ।
  • इसके बाद अपने चेहरे को ठन्डे पानी से धो लें।
  • यह मास्क आपकी त्वचा को कोमल बनाने का काम भी करता है।

ऊपर बताये गए सभी फेस पैक आपकी त्वचा को सुन्दर बनाने में मदद करते है। यदि आपकी त्वचा थकी थकी दिखती है तो इन पैक के मदद से यह समस्या भी दूर हो जाती है। इन्हे लगाने के बाद आपका चेहरा फ्रेश फ्रेश नजर आता है।

Loading...

You may also like...