कोकोनट आयल प्राकृतिक आयल होता है, यह सभी प्रकार के केमिकल से मुक्त होता है और हर तरह से फ़ायदेमंद भी होता है। कोकोनट आयल सबसे अच्छा त्वचा के लिए होता और बालो के लिए भी इसका इस्तेमाल तो बहुत ही आम सी बात है। ज्यादातर लोग लोग इसका इस्तेमाल सामान्य रूप से खाना बनाने में या फिर बालों में लगाने में करते है।
कोकोनट आयल का प्रयोग सबसे ज्यादा त्वचा की देखभाल करने के लिए होता है। कोकोनट आयल चेहरे और त्वचा दोनो की देखभाल में मददगार होता है। इसके साथ ही यह दूसरी चीज़ो के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे इसे जलने पर लगा सकते है।
गर्मी के दिनों में कोकोनट आयल का इस्तेमाल करने से आधी समस्या अपने आप दूर हो जाती है। कोकोनट आयल में मौजूद औषधीय गुण हर प्रकार से त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाये रखने में काफी फ़ायदेमंद होता है। कोकोनट आयल मृत कोशिकाओं को भी फिर से ठीक करने में काफी फ़ायदेमंद होता है।
कोकोनट आयल का इस्तेमाल त्वचा के रख रखाव के लिए एक सबसे अच्छा सटीक तरीका माना जाता है। तो इस लेख में आगे पढ़े त्वचा को कोकोनट आयल से होने वाले फ़ायदों के बारे में विस्तार से ।
Coconut Oil for Skin in Hindi: त्वचा को कोकोनट आयल से होने वाले फायदे
मॉस्चराइजर के लिए
- कोकोनट आयल को बॉडी के लिए सबसे अच्छा मॉस्चराइजर माना जाता है।
- त्वचा के लिए मॉस्चराइज़िंग क्रीम की जगह आप कोकोनट आयल का भी इस्तेमाल कर सकते है।
- कोकोनट आयल मॉस्चराइजर का काम इसलिए कर सकता है क्योंकि ये त्वचा को जितनी नमी चाहिए होती है उतनी प्रदान करता है।
- ड्राई स्किन वाले लोगो के लिए सबसे अच्छा मॉस्चराइजर कोकोनट आयल ही होता है।
- यह ड्राई स्किन मुलायम बनाने में काफी हद तक सक्षम होता है।
- नहाने के 20 मिनट पहले पूरी बॉडी पर कोकोनट आयल की मसाज करे फिर ताजे पानी से नहा ले।
एंटी एजिंग के लिए
- कोकोनट आयल में एंटी एजिंग के गुण भी मौजूद होते है।
- कोकोनट आयल का रोज़ाना इस्तेमाल करने से त्वचा मुलायम होने के साथ साथ ग्लो भी करने लगती है।
- रोज़ हाथों पर कोकोनट आयल की 2-3 बुँदे लेकर, आँखों के आस पास मसाज करने से भी काफी फायदा होता है।
- कोकोनट आयल को रोज़ इस्तेमाल करने से डार्क सर्कल्स और झुर्रियो की समस्या में भी राहत मिलेगी।
सनबर्न के लिए
- कोकोनट आयल का इस्तेमाल करने से धुप से होने वाली सनबर्न की समस्या भी नहीं होती है।
- कोकोनट आयल को बॉडी पर लगाने से घमौरियों की समस्या से भी निजात मिल जाती है ।
- खाज – खुजली की समस्या से राहत पाने के लिए भी कोकोनट आयल को बॉडी पर लगाया जा सकता है ।
- कोकोनट आयल त्वचा में नमी बनाता है और खुजली जैसी समस्याओं से भी दूर रखता है।
स्क्रब के लिए
- कोकोनट आयल का स्क्रब बनाकर भी इस्तेमाल करना त्वचा के लिए काफी फ़ायदेमंद साबित होता है।
- कोकोनट आयल का स्क्रब बनाने के लिए बस उसमे थोड़ी चीनी मिक्स करे और फिर इसे अपने चेहरे पर लगाए।
- याद रखे की स्क्रब बनाने के लिए कोकोनट आयल की कुछ बूंदो का ही इस्तेमाल करे।
- इस तरह से बने हुए स्क्रब को इस्तेमाल करने से आपकी टैनिंग और डेड स्किन दोनों में ही फायदा होगा।
कील-मुँहासो के लिए
- कोकोनट आयल की रोज़ मसाज से त्वचा के दाग धब्बे दूर हो जाते है।
- कोकोनट आयल का रोज़ इस्तेमाल करने से कील-मुँहासो की समस्या से भी राहत मिल जाती है।
- अगर किसी प्रकार की कोई चोट लगी हो और उसका निशान रह जाये तो चोट वाली जगह रोज़ कोकोनट आयल लगाने से निशान चले जाते है।
- कोकोनट आयल का इस्तेमाल करने से हर प्रकार के निशान और दाग से छुटकारा मिलता है।
मेकअप रिमूवर के लिए
- मेकअप रिमूव करने के लिए कोकोनट आयल एक सबसे अच्छा सोर्स होता है।
- मेकअप रिमूवर में कई प्रकार के केमिकल होते है पर कोकोनट आयल में ऐसे कोई केमिकल नहीं पाए जाते इसलिए इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है।
- कोकोनट आयल की कुछ बुँदे एक कॉटन बॉल पर लगाए और फिर चेहरे पर मसाज करे जिससे मेकअप रिमूव हो जायेगा।
- वाटर प्रूफ मेकअप को रिमूव करने के लिए कोकोनट आयल का इस्तेमाल करें, इससे काफी अच्छे से मेकअप रिमूव हो जायेगा।
- कोकोनट आयल से आप काजल और लाइनर बिना फैलाये हटा सकते है।
मच्छरों से बचने के लिए
- मच्छरों के काटने से त्वचा पर लाल धब्बे और सूजन आ जाती है।
- इन लाल धब्बो और सूजन को ठीक करने के लिए कोकोनट आयल इस्तेमाल करे।
- कोकोनट आयल को बॉडी पर लगाने से मच्छरों के काटने से होने वाली समस्याओं से भी राहत मिलती है।
- कोकोनट आयल बॉडी पर लगा होने के कारण मच्छरों के अटैक से बच सकते है।
फटी ऐड़ियो के लिए
- कोकोनट आयल से पैरो की उंगलियों की मसाज करे, इससे ब्लड फ्लो सही रहेगा।
- रोज़ाना कोकोनट आयल की अपनी फटी ऐड़ियो पर हलके हाथ से मसाज करे, इससे काफी फायदा होगा।
- रोज़ाना कोकोनट आयल लगाने से ऐड़ियां मुलायम होगी।
- आप कोकोनट आयल की कुछ बूँदें हल्दी में मिक्स कर के उसका पेस्ट बना ले फिर उसे फटी ऐड़ियो पर लगाए इससे फटी ऐड़ियो की समस्या दूर होगी।
फटे होठो के लिए
- कोकोनट आयल को रोज़ फ़टे और सूखे होठों पर लगाने से भी फायदा होता है।
- कोकोनट आयल के गुण होठों को मुलायम बनाने में काफी फ़ायदेमंद होते है।
- रोज़ाना कोकोनट आयल होठों पर लगाने से होठ सॉफ्ट होते है और साथ ही होठों की ड्रायनेस से भी छुटकारा मिलता है।
जलने का उपचार
- आपकी त्वचा पे कही जलने का निशान हो या फिर आप की त्वचा कभी जल गयी हो तो सबसे पहले कोई ठंडी चीज़ लगाए।
- फिर जली हुई त्वचा पर कोकोनट आयल की एक परत लगाए इससे जलन से राहत मिलेगी।
- जब तक जलन से राहत न मिल जाये तब तक एक-एक घंटे के अंतराल से कोकोनट आयल लगाते रहें ।
- कोकोनट आयल को लगाने से किसी प्रकार का कोई निशान भी नहीं रहता जलने के बाद।
अगर आपके त्वचा पर भी किसी प्रकार के कोई दाग या धब्बे है तो आप कोकोनट आयल को लगा कर इन सब से निजात पा सकते है। ऊपर दिए हुए सभी कोकोनट आयल के फायदे आसान है और हर तरह से आपके किये लाभदायक साबित होंगे ।