1st Date Tips In Hindi: पहली डेट पर इस तरह करें खुद को ड्रेसअप

चाहे लड़का हो या लड़की हर किसी के लिए अपनी पहली डेट बहुत ही खास होती है| पहली बार डेट पर जाने का ख्याल ही मन में हलचल पैदा कर देता है।

मन में पहली डेट को लेकर दिमाग में बहुत हलचल चल रही होती है| जैसे पहली मुलाकात कैसी होगी, इम्प्रेशन कैसा पड़ेगा, बात आगे बढ़ पाएगी या नहीं!

इस तरह के कई सवाल हर किसी के मन में उठते ही उठते हैं। और ऐसा हो भी क्यों ना फर्स्ट डेट पर जाना किसी बड़े टास्क से कम थोड़ी न है। यदि आप अपनी फर्स्ट डेट पर जा रहे हैं तो आपको ऐसे दिखना चाहिए कि आपका डेटिंग पार्टनर आपको देखते ही रह जाए|

पहली डेट पर कपडों के चुनाव से पहले कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि  फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन। इसलिए आज के लेख में हम आपको बता रहे है 1st Date Tips In Hindi जिसमें ना केवल आपकी पर्सनेलिटी में निखार आएगा बल्कि आप सहज भी महसूस करेंगे|

1st Date Tips In Hindi: अपनी पहली डेट पर क्या पहनें?

First Date Outfit Ideas

अंग्रेजी में एक बहुत हीं अच्छी कहावत है “फर्स्ट इम्प्रेशन इज द लास्ट इम्प्रेशन” और ये कहावत सच भी है। आप किसी के साथ हुई अपनी पहली मुलाकात में ही उसके बारे में एक धारणा बना लेते हैं की वो कैसा होगा और साथ हीं आप भी उसके मन में अपने प्रति एक धारणा अपनी पर्सनैलिटी से बना देते हैं । पर जब बात पहले डेट की आती है तब तो उसमें आपकी अपने पार्टनर के साथ पहली मुलाकात बहुत ज्यादा मायने रखती है। इसीलिए आपको कुछ ऐसा करना चाहिए की पहली डेट पर आपका इंप्रेशन आपके पार्टनर पर अच्छा पड़े । आप जब फर्स्ट डेट पर जाने के लिए तैयार हो तो आपको अप टू डेट रहना चाहिए ताकि आपको देखने वाले जो भी हो वो देखता रह जाए। वैसे तो हमेशा ही आकर्षक  और स्मार्ट बन कर रहना एक अच्छी आदत है लेकिन एक परफेक्ट फ़ास्ट डेट के लिए तैयार होने के लिए आपको कुछ अलग करना होता है।

सिंपल और सहज

  • इंसान की पर्सनेलिटी की पहचान उसके ड्रेसिंग सेंस से भी होती है, इसलिए डेटिंग के दौरान इस बात का ध्यान रखे और First Date Dress का चुनाव सोच समझ कर करें।
  • गलती से भी ऐसे कपड़ो का चुनाव ना करे जो दिखने में बहुत ज्यादा कलरफुल या फिर बहुत ज्यादा चमकीले हो|
  • सिंपल कपडे चुने, लेकिन हां कपडे धुले हुए, अच्छे से प्रेस करे हुए और फिटिंग में होना चाहिए|

ट्रेंड का भी रखें ध्यान

  • आप अपनी फर्स्ट डेट पर जा रहे है तो आपको फैशन ट्रेंड का भी थोड़ा ध्यान रखना चाहिए|
  • ना ही बहुत ओल्ड फैशन के ऑउटफिट्स पहने और ना बहुत ही ज्यादा नए, इसके बिच संतुलन बनाये रखे।
  • फर्स्ट डेट पर कैजुअल ड्रेस पहन कर नहीं जाना चाहिए, कुछ ट्रेंडी और पर्सनालिटी को निखारने वाला ड्रेस हीं पहनने को प्राथमिकता दे ।

कपड़ो से मैच करती एक्ससरीज

  • कपड़ो से मैच करती एक्ससरीज से हमारा यह तात्पर्य नहीं है की यदि आप हरे रंग का ऑउटफिट पहनते है तो आपकी हर चीज़ हरे रंग की हो 
  • आपको बस अपने शूज, बैग, वॉच या अन्य हैंड एक्ससरीज इस तरह चूज करना चाहिए की जो ड्रेस के साथ मेल खाता हो और अटपटा ना लगे 
  • ज्यादा एक्ससरीज भी ना पहने, ऐसा करने से आप आकर्षण नहीं लगेंगे।
  • जूते वैसे पहने जो ज्यादा आवाज़ ना करें, ऐसे में अगर आप किसी शांत जगह पर डेट के लिए गए हों तो आपका जूता आप दोनों को डिस्टर्ब ना करे।

हॉट व् सेक्सी ड्रेस का चुनाव ना करे

  • हर कोई चाहता है की पहली डेट पर उसके पार्टनर की नजर उससे हटे ही नहीं|
  • लेकिन अट्रैक्टिव लगने की ख्वाहिश में हॉट और सेक्सी ड्रेस का चुनाव ना करें| इससे सामने वाला आपके बारे में गलत राय बना सकता है|

यह तीन रंग दीखते है बेहतर

  • वैसे तो आप अपने फेवरेट कलर या फिर आप पर जंचने वाले कलर का चुनाव कर सकती हैं।
  • लेकिन यदि आपको नहीं समझ आ रहा है तो इस स्पेशल मौके पर नीला, काला और लाल रंग अच्छा ऑप्शन है|
  • नीला रंग एक ऐसा रंग है जो महिला और पुरुष दोनों को पसंद आता है| तो इसमें आपको सोचने की जरुरत नहीं|
  • काले रंग को रहस्य और सेल्फ स्टीम से जोड़कर देखा जाता है| इससे भी आप अपना प्रभाव छोड़ सकते है|
  • यदि आपको लगता है की सामने वाला लाइफ को एन्जॉय करने वाला लगता है तो लाल रंग पहनकर जाना आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा|

गिफ्ट का चुनाव सोक समझ कर करें

  • एक परफेक्ट फ़ास्ट डेट के लिए तोहफे का आदान प्रदान बहुत जरूरी होता है । वैसे भी किसी आम मिल्न पर भी लोग एक दूसरे के लिए कोई ना कोई छोटा मोटा गिफ्ट या फिर मिठाई ले कर जाते है तो डेट पर तो ये बहुत जरुरी है ।
  • गिफ्ट का चुनाव आपके पार्टनर के व्यक्तित्व के अनुसार करें । पहले उसके बारे में जाने, पता करें की उसे क्या अच्छा और बुरा लगता है और फिर उसी अनुसार किसी अच्छे गिफ्ट का चुनाव करें ।
  • एक बात का ध्यान रखें की कभी भी फर्स्ट डेट पर कोई बहुत महगा गिफ्ट अपने पार्टनर को ना दें । ऐसा करने पर आपका पार्टनर असहज हो सकता है और आपका गिफ्ट ठुकरा भी सकता है ।

प्लेस से पहले से ही फैमिलियर हो लें

  • आप जहाँ भी अपने पार्टनर को डेट के लिए ले जा रहे हों उस जगह से आप अच्छे से परिचित हो इसका ध्यान रखें ।
  • ये सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी अच्छा है और आप किसी जाने पहचाने जगह पर रहेंगे तो आपको नए जगह से होने वाली समस्याओं से दो चार नहीं होना पड़ेगा ।

आज के इस लेख में हमने जाना की आप अपने पार्टनर के साथ कैसे फर्स्ट डेट को प्लान कर सकते हैं और साथ हीं किस प्रकार की बातों का पहले डेट के दौरान आपको ध्यान रखना चाहिए ।

Loading...

You may also like...