रिश्ता नया हो या पुराना डेटिंग दोनों ही केस में ज़रुरी होती है। रिश्ते में हमेशा मिठास और प्यार को बढ़ाने के लिए डेटिंग एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन होता है। डेट पर जाना किसी भी रिश्ते की पहली शुरुआत होती है। लड़का हो या लड़की दोनों ही इस कश्मकश में होते है की डेट पर कैसे जाए और कोई गलती ना हो जाए डेट के दौरान ।
डेट पर जाने के भी कुछ एटीकेट्स होते है जो सब लोगो को नहीं पता होते है। उन एटीकेट्स में काफी कुछ होता जिससे की आपका इम्प्रैशन आपके पार्टनर पर बहुत अच्छा पड़ता है जिससे वो आपको हर तरह से पसंद करते है और डेट के बाद भी आपके बारे में सोचते रहते है। कही न कही आप भी यही चाहते हो की फस्ट डेट के बाद आपके पार्टनर आपके बारे में ही सोचे तो उसके लिए आपको डेट के एटीकेट्स पता होने चाहिए।
वैसे तो डेट पर जाने के लिए हम काफी कुछ सोचते है और कई प्रकार के सपने भी देख लेते है। सपनो में तो सभी कुछ अच्छा ही होता है और आप जैसा चाहते है वैसा ही होता है पर हकीकत में बात कुछ और ही हो जाती है । बस हमे इस बात का ध्यान रखना चाहिए की हम कुछ ऐसा न बोले की जिससे आपका पार्टनर बुरा मान जाए।
ध्यान रखे की आपको डेट पर क्या बाते करनी है और किस बारे में करनी है ज्यादा अपने आप पर फोकस रह कर बाते नहीं करनी चाहिए और जैसे आप है रियल में वैसे ही बाते करनी चाहिए। इस लेख में हम आपके लिए लाये है कुछ First Date Tips in Hindi.
First Date Tips in Hindi: पहली मुलाकात के लिए कुछ टिप्स
चुने सबसे अच्छी ड्रेस
- चाहे लड़का हो या लड़की आपकी डेट को यादगार बनाने में आपका ड्रेसिंग सेंस भी काफी ज्यादा मायने रखता है।
- डेट पर जाने के लिए आपको आपकी पसंद का कोई बहुत ही खास ड्रेस पहना चाहिए।
- इसका मतलब ये नहीं की शादी की ड्रेस पहने, कोई ऐसी ड्रेस पहने जो आपको क्लासिक लुक दे।
- आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की आप जो ड्रेस पहन रहे है वो अच्छी कंडीशन में है या नहीं।
- चाहे तो आप अपनी डेट पे पहने जाने वाली ड्रेस को एक दिन पहले ही तैयार कर के रख ले।
- इससे आपको डेट वाले दिन कम समय लगेगा तैयार होने में।
समय का ध्यान रखे लेट न हो
- लड़का हो या लड़की दोनों को ही समय पर अपनी डेट का लिए पहुंच जाना चाहिए।
- फर्स्ट इम्प्रैशन ही लास्ट इम्प्रैशन होता है, इसलिए तय समय पर डेट पर जाए।
- इसका मतलब ये नहीं आप समय के पहले ही डेट की जगह पर पहुंच जाए।
- आपके लेट होने से हो सकता है की आपके पार्टनर का मूड ख़राब हो जाए।
- और वैसे भी इंतज़ार करना किसी को भी अच्छा नहीं लगता है और अकेले तो बिलकुल ही नहीं तो अपने समय का थोड़ा ध्यान रखे।
- अगर आपको उस समय पहुंचने में कोई समस्या है तो अपने पार्टनर को पहले ही बता दे।
इधर उधर की बाते न करे
- अपनी डेट पर अपने पार्टनर को बोर न होने दे उनसे बाते करते रहे।
- बाते करने का मतलब ये नहीं की आप इधर उधर की बाते करे, उनकी तारीफ करे और उनकी पसंद को जानने की कोशिश करे।
- लेकिन अपने पार्टनर को भी बोलने का मौका ज़रूर दे ऐसा न हो की सिर्फ वो हाँ और ना में ही जवाब दे आपको।
- बीच में उन्हें भी अपनी बात कहने का पूरा मौका दे और साथ ही ध्यान रखे की वो आपकी बातों से बोर तो नहीं हो रहे।
- कोशिश करे की आपकी डेट में रोमांच बना रहे।
सर्प्राइज ना दे डेट पर
- ध्यान रखे की ये आपकी पहली मुलाकात है अभी आप अपने पार्टनर को जानते भी नहीं अच्छी तरह तो हो सकता है उन्हें आपका दिया हुआ सर्प्राइज अच्छा न लगे।
- अगर आपका दिया हुआ सर्प्राइज आपके पार्टनर को ना अच्छा लगा तो आपकी डेट भी खराब हो जाएगी।
- तब तक सर्प्राइज के बारे में ना सोचे जब तक आपको अपने पार्टनर की पसंद और नापसंद के बारे में अच्छी तरह मालूम न हो जाए।
सीरियस ना रहे पूरा समय
- डेट पर याद रखे पूरा समय सीरियस हो कर बात न करे।
- मस्ती और मज़ाक भी करे जिससे की आपका पार्टनर आपके साथ कम्फर्टेबल फील करे ।
- मस्ती मज़ाक का मतलब ये नहीं की आप कुछ ऐसा करे और कुछ ऐसा कहे की जिससे आपका पार्टनर हर्ट हो जाये।
- याद रखे की डेट पर हमेशा खुश रहे और सामने वाले को भी खुश करे।
- ये आपकी पहली मुलाकात है तो याद रखे की आप दोनों अपने आज और आने वाले कल के बारे में बाते करे ना की बीते हुए कल के बारे में।
- लेकिन ये सब बाते भी आप एकदम सीरियस हो कर ना करे।
शारीरिक स्पर्श न करे
- पहली बार अगर आप अपने पार्टनर के साथ जा रहे तो उनका हाथ न पकडे हो सकता है उन्हें अच्छा न लगे।
- अपने जज़्बातो को काबू में रखे और थोड़ी दुरी बनाए रखे।
- इससे आपके रिश्ते पर गलत प्रभाव भी पड़ सकता है और हो सकता है आपके पार्टनर आपके बारे में कुछ गलत राय कायम क्र ले।
- हो सकता है की आपके पार्टनर को हाथ पकड़ना अच्छा न लगे और वे डेट बीच में ही छोड़ कर चले जाए।
- और आपका रिश्ता शुरू होने के पहले ही ख़तम हो जाए।
नार्मल ही रहे
- वैसे तो आप अपनी पहली मुलाक़ात को लेकर काफी ज्यादा खुश और उत्साहित होंगे लेकिन अपनी ये ख़ुशी ज्यादा जाहिर न करे।
- कभी कभी ज्यादा उत्साहित होने में कुछ न कुछ गड़बड़ी हो ही जाती है।
- अपनी डेट को अच्छे से एन्जॉय करे और कोई बात अपने दिल पर न ले।
- अगर वो आपसे अलग है और उनकी पसंद आपकी पसंद से नहीं मिलती है तो ज्यादा निराश होने की जरूरत नहीं है।
- मुँह लटका कर न बैठे और एकदम नार्मल ही व्यवहार रखे।
नशीले पदार्थो का सेवन ना करे
- अगर आप डेट पर जा रहे हैं तो ऐसी जगह जाना अवॉयड करे जहा नशीले पदार्थ मिलते है।
- और अगर ऐसी जगह जा रहे है तो कभी भी कोई नशीला पदार्थ आर्डर न करे।
- अगर करना भी चाहते है तो इसके पहले अपने पार्टनर से पूछ ले।
तो अगर आप भी अपनी पहली मुलाकात को खास और यादगार बनाना चाहते तो ऊपर दी गयी टिप्स को अपनाये और अपने नए रिश्ते की शुरुआत करें ।