फ्लिर्टिंग टिप्स- आपके क्रश को आपकी तरफ आकर्षित करे

वो दिन गए जब आप किसी से फ़्लर्ट करने के लिए उसे चिट्ठियां लिखकर भेजे| आज के समय में कुछ नया चाहिए और अलग करने की कोशिश करनी पढ़ती है| फ्लिर्टिंग की बात करे तो यह सामने वाले को यह शो करता है की आप किसीसे रोमांटिक तरीके से आकर्षक हो गए है|

फ़्लर्ट करना आजकल बुरा भी नहीं माना जाता है| इन्फेक्ट कहा जाता है की जिसे आप पसंद करते है उससे थोड़ी बहुत फ्लिर्टिंग तो आपको खुश रखती है| फ़्लर्ट करना तो अच्छा है लेकिन एक बात का ख्याल रखे की इसमें थोड़ी भी अभद्रता ना हो| वर्ना सामने वाला आपसे बात करना तो दूर आपको देखना भी पसंद नहीं करेगा|

जिसे आप लाइक करते है उससे फ्लिर्टिंग करने में थोडा नर्वस फील कर रहे है? पर डरिये नहीं जिसे आप पसंद करते है उसके साथ रहने में थोडा नर्वस होना लाजमी है| लेकिन जैसा की हम जानते है सक्सेसफुल फ़्लर्ट के लिए आपको कॉंफिडेंट नजर भी आना है| चाहे आप फ़ोन पर फ़्लर्ट कर रहे हो या आमने सामने यह Flirting Tips in Hindi आपकी मदद करेगी|

Flirting Tips in Hindi – बेहद ही आसान किन्तु मददगार

Flirting Tips in Hindi

ऑय  कांटेक्ट बनाये

  • ऑय कांटेक्ट बनाना, फ्लिर्टिंग करने का सबसे आसान तरीका है| जब भी आप सामने वाले से बात करे, उसकी आँखों में आँखे डालकर बात करे|
  • लड़के कोशिश करे की जिसे आप पसंद करते है वो आपको उसे देखते हुए पाए| आपको उसके तरफ घूर के नहीं देखना है, बस देखकर स्माइल पास करना है और फिर कही और देखना है|
  • जब भी आप अपने दोस्तों के साथ ग्रुप में बात कर रहे हो, और आपकी क्रश आसपास ही हो| तो बिच बिच में अपने क्रश की और देखे| जब वो नोटिस करेगी की आप उसे ही देखते रहते हो उसे समझ आ जायेगा की आप उसे लाइक करते है| Flirting With Girls के लिए यह तरीका बहुत मददगार है|
  • लड़कियों के मामले में थोड़ा सा अलग है जिस भी लड़के को वो लाइक करती है जब भी अपने क्रश को देखे, अपनी आईलैश झुखा ले और फिर उठाकर देखे|

स्माइल पास करे

  • जिसके साथ भी आप फ़्लर्ट करना चाहते है उसे देखकर या बात करते वक्त स्माइल दे| वैसे तो यह जाहिर सी बात है की जिसे आप पसंद करते है उसे देखते ही अपने आप ही मुस्कुराते होंगे|
  • लेकिन कुछ लोग ऐसी सिचुएशन में नर्वस हो जाते है, और मुस्कुराने के बजाय और ज्यादा डल फेस बना लेते है| इसलिए हम बता रहे है की मुस्कुराना जरुरी है|
  • मुस्कुराते वक्त आपके होंठ से ज्यादा आपकी आँखे मुस्कुराना चाहिए| जब आपका क्रश आपकी तरफ देख रहा हो, आपकी आँखों में उसे चमक दिखनी चाहिए|

सामने वाले से बातचीत शुरू करे

  • जब भी आपने सामने वाले को स्माइल पास करी है और सामने से भी आपको रिस्पांस मिला है तो आप बातचीत का दौर शुरू कर सकते है|
  • सबसे पहले अपना परिचय दे – परिचय शॉर्ट में होना चाहिए| आपको सामने वाले को अपना पूरा बायोडाटा नहीं बताना है कुछ चीज़े रहस्यमय रखे, ताकि सामने वाला आपके बारे में जानने की कोशिश करे|
  • अगर आपको सामने वाले का नाम नहीं पता है तो आप हेलो कहकर शुरुवात कर सकते है जैसे की “हेलो माई नेम इस पूरब” व्हाट्स योर्स?
  • इसके अलावा आप किसी अन्य तरीके से भी शुरुवात कर सकते है जैसे आप जहा काम करते है उस बारे में कुछ बात करके, या फिर मौसम के बारे में| जैसे आज तो बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही|
  • अगर सामने वाले व्यक्ति अच्छा सा जवाब देता है तो आप चाहे तो अपनी बातचीत जारी रख सकते है| लेकिन यदि वो खुद को बिजी दिखा रहा है या फिर अच्छे से जवाब नहीं दे रहा है इसका मतलब वो व्यक्ति आपसे फ़्लर्ट करने में इंटरेस्टेड नहीं है|

बातचीत को इंटरेस्टिंग बनाये

यदि सामने वाला आपसे बात करने लग गया है तो उसे व्यक्तिगत बाते जैसे धर्म, पैसे और एजुकेशन के बारे में बाते ना करे अगर उसे पसंद नहीं आ रहा है| इसके बजाय आप घूमने की प्लेसेस, मूवीज इस बारे में बात करे तो सामने वाले को ज्यादा इंटरेस्ट आया| दोनों के सेम इंटरेस्ट के बारे में जानने की कोशिश करे|

टचिंग तकनीक

टचिंग तकनीक आपके क्रश को करीब लाने में बहुत मदद करती है| मजाक करते वक्त उसके कोहनी से आपकी कोहनी को यदि आप टच करते है तो यह सामने वाले को आपके ज्यादा करीब लाता है| इसके अलावा चलते चलते आप अपने क्रश से जानबुझ कर टकराये|

लेकिन हां ऐसा तभी करे जब सामने वाले के साथ आपकी अच्छी फ्रेंडशिप हो चुकी हो| यदि आप पहली या दूसरी मुलाकात में ही ऐसा करने लगेंगे तो समझ लेना यह आपकी आखरी मुलाकात है| और हां टचिंग तकनीक की भी अपनी कुछ लिमिट्स है, इसे क्रॉस करने की कोशिश ना करे|

सामने वाले को कॉम्प्लिमेंट दे, उसे हँसाये

लड़को को वो लडकिया बहुत पसंद आती है जिसके साथ वो बहुत खुश फील करे| तो यदि आप किसी लड़के को पसंद करते है तो उसे हँसाये| यदि आपके साथ बिताया गया उसका टाइम बहुत अच्छा जाता है तो वो आपको जरूर पसंद करने लगेगा|

और लड़को के लिए यह टिप है की आप अपनी क्रश से जब भी बात करे एक बार उसे कॉम्पलिमेंट जरूर करे| और हा जब भी तारीफ करे उसकी आँखों में आँखे डालकर करे| आप सामने वाले की आँखे, स्माइल आदि की तारीफ कर सकते है| लेकिन ऐसा तभी करे जब आप वाकई सामने वाले को पसंद करते है| जूठी तारीफ करने से बचे|

फोन पर करें फ्लर्ट

फोन पर फ्लर्ट करना एक कला है। इसमें आप सामने नहीं होते है और आपकी आवाज का अंदाज ही आपकी छवि बनाने में मदद करती है। इसलिए यदि आप सामने वाले के दिल के करीब पहुचना चाहते है तो कुछ भी गलत बोलने से बचे|

फोन पर फ्लर्ट करते वक्त हमेशा हँसते हुए बात करे| क्योंकि हर कोई ऐसे पर्सन से बात करना चाहता है जो लाइफ को पॉजिटिव रखता है| इसके अलावा फ़ोन पर बात करते वक्त अपनी बातो को साफ़ साफ़ कहना सीखे| आपका बातचीत का लहजा भी साफ़ होना चाहिए| शुरुवात में कभी कभी डर्टी टॉक ना करे, नहीं तो आपकी छवि ख़राब हो जाएगी|

ऊपर आपने जाना Flirting Tips in Hindi. इन टिप्स की मदद से आप बहुत आसानी से किसी से भी फ्लिर्टिंग कर सकते है|

Loading...

You may also like...