फैशन के बहुत सारे आयाम होते हैं । समय समय पर फैशन खुद को अपग्रेड करता रहता है । कई बार देखा गया है की सालों पुराना फैशन वापिस भी लौट कर आ जाता है । फैशन ट्रेंड न सिर्फ खुद को बदलता है बल्कि उसे अपनाने वाले इंसान को भी पूरी तरह से चेंज कर देता है ।
आज कल की लाइफ स्टाइल के चलते सभी कोई अपने आप को बहुत ही ज्यादा अलग और अच्छा दिखाना चाहता है। इसलिए आज कल के युवा अपने आप के ऊपर हमेशा नए नए फैशन एक्सेपरिमेंट करते रहते है।
युवाओं के यह एक्सेपरिमेंट सिर्फ उनके कपड़ों और जूतों तक सीमित नहीं है। यह अब बालों के बदलते ट्रेंड में भी आ गया है। आज कल की जेनरेशन अपने बालों के साथ कई नए नए एक्सेपरिमेंट करते हुए नज़र आ रही है। वैसे आज कल नया ट्रेंड आया है बालो में टैटू बनवाने का।
इस लेख में आज हम आपको बता रहे की किस तरह से आज कल बालों में टैटू का ये ट्रेंड चल रहा है। और युवा इस ट्रेंड को कितना फॉलो करते है। इस लेख में पढ़े Hair Tattoo Designs.
Hair Tattoo Designs: हेयर टैटू डिजाइन्स जो देंगे आपको एकदम अलग लुक
नेचर के अकॉर्डिंग
- नेचर के अकॉर्डिंग जो लोग नेचर की चीज़ो को ज्यादा पसंद करते है वो अपने बालों पर कुछ नेचर की छवि वाला टैटू बनवाते है।
- इस टैटू में फूल पत्तिया आदि नेचर से रिलेटेड चीज़े होती है।
- बालों में इस तरह के टैटू दूसरों को काफी ज्यादा आकर्षित करते है।
- यह दिखने में काफी दिलचस्प और अच्छे होते है।
- इस टाइप की डिज़ाइन अक्सर लड़कियाँ ज्यादा बनवाना पसंद करती है।
- जो सिंपल और क्यूट लडकियां होती है वो इसकी कुछ छोटी डिज़ाइन बनवाती है।
- वो लड़कियाँ जो थोड़ी बोल्ड होती है वो कुछ बड़ी डिज़ाइन बनवाना पसंद करती है।
- इसमें सिंपल डिज़ाइन ज्यादा प्रचलित है जो आसानी से सभी लोग बनवा लेते है।
- हेयर टैटू में बालों को एक साइड से टैटू की डिज़ाइन में कटवाया जाता है या फिर उसके ऊपर हेयर टैटू का इस्तेमाल किया जाता है।
कुछ पॉपुलर डिज़ाइन
- ये डिज़ाइन किसी वास्तु से इंस्पायर्ड नहीं होती है बल्कि यह सिंपल डिज़ाइन होती है।
- यह डिज़ाइन कहाँ से शुरू होती है और कहाँ ख़त्म होती यह पता नहीं चलता है।
- यह पॉपुलर डिज़ाइन अक्सर कान के ऊपर के हिस्से में बनवाई जाती है।
- इस तरह की डिज़ाइन में आप किसी भी प्रकार के आकृति को बना सकते है यह पूरी तरह से आप पर डिपेंड करता है।
- यह बॉयज और गर्ल्स दोनों में ही एक बहुत अच्छी डिज़ाइन मानी जाती है।
- गर्ल्स और बॉयज अधिकतर यही डिज़ाइन बनबाना पसंद करते है।
- यह हर तरह के बालों के साइज पर अच्छी लगती है। छोटे से लेकर बड़े बालों तक सभी पर इस डिज़ाइन का खुल के प्रभाव पड़ता है।
- बॉयज की कोई भी हेयर स्टाइल हो यह डिज़ाइन उस हेयर स्टाइल में चार चाँद लगा देता है।
कलरफुल टैटू
- यह कलरफूल टैटू लड़कियों में काफी ज्यादा पसंद किये जाते है।
- इसमें फ्लावर टैटू ज्यादा चलन में होते है जिससे की यह आपके बालों को प्रभावशाली बनाते है।
- यह बॉयज में भी उतने ही पसंद किये जाते है लेकिन डिज़ाइन कुछ ओर होती है।
- इसके लिए बॉयज अपने पसंद की कोई डिज़ाइन सेलेक्ट करते है और अकौडिंगली उसमे कलर फिल करवाते है।
- गर्ल्स में भी यह ज्यादा होता है की वे फूल पत्ती टाइप कोई डिज़ाइन बनवाती है और फिर उसपर अपनी पसंद का कलर फिल करवाती है।
- इसमें अक्सर ऐसा देखने में आया है की बॉयज गर्ल्स जब कभी इस तरह के टैटू बनवाते है तो जहाँ बनवाना होता है, सर के उतने हिस्से के बालो को हटवा देते है उसके बाद यह टैटू बनवाते है।
- यह कलरफुल टैटू उनके फैशन स्टाइल को एक नया रूप प्रदान करता है।
- इस तरह के टैटू को किसी भी तरह और बालों में किसी भी साइड पर बनवाया जा सकता है।
- यह टैटू आपको एक नया स्टाइल देने के साथ साथ काफी ज्यादा आकर्षक भी बनता है।
- इसे ज्यादातर बॉयज या फिर वो लड़किया बनवाती है जिनके बाल छोटे होते है।
कनेक्टिविटी वाले टैटू
- इस तरह की डिज़ाइन कनेक्टिविटी शो करती है।
- यह हर प्रकार से उन लोगो के लिए होते है जो इंटरनेट बगैरह पसंद करते है या फिर काफी सोशलाइज होते है।
- ऐसे लोग जो दूसरों के संपर्क में रहना ज्यादा पसंद करते है।
- इस तरह के टैटू में ज्यादातर वाईफाई की डिज़ाइन प्रचलित है।
- और साथ ही ब्लू टूथ का सिम्बल बनवाना पसंद किया जाता है।
- यह एक बहुत ही अच्छा और लोकप्रिय डिज़ाइन है आजकल के युवाओं के बीच में।
- इसे हेयर्स में बनवाना युवाओं की पहली पसंद बन गया है।
- अगर आप भी फ्रैंडली नेचर के है तो यह एक बहुत ही पसंद किये जाने वाला डिज़ाइन है जो आप अपने हेयर्स में बनवा सकते है।
- इस तरह के डिज़ाइन को बनवाने के लिए बालों का बलिदान भी नहीं देना पड़ता है।
- यह पूरी तरह से एक बहुत ही अच्छा डिज़ाइन होता है जो खासकर के युवा अपने सर के बैक में बनवाना पसंद करते है।
यूनिक डिज़ाइन
- कुछ ज्यादा हटकर दिखना चाहते है तो कुछ यूनिक डिज़ाइन का सहारा ज़रूर लें।
- इस टाइप की डिज़ाइन में अक्सर लोग अपने पूरे बालों की कटिंग कुछ इस तरह से करवाते है की सर पर सिर्फ डिज़ाइन ही दिखाई देती है।
- कुछ लोग डिज़ाइन को पूरे सर पर बनवाते है और कुछ आधे पर।
- जितने पोरशन में यह डिज़ाइन बनती है उतने पोरशन में बस डिज़ाइन में आये बाल हीं शो होते है।
- इसका चलन वैसे भारत में काफी कम है लेकिन फॉरेन कंट्री में यह आम तौर पर देखने को मिलता है।
- अपनी सोसाइटी में एक अलग पहचान बनाने के लिए लोग इस हद तक अपने बालों पर डिज़ाइन बनवाना पसंद करते है।
- यह उन लोगो को काफी ज्यादा पसंद आता है जो काफी बोल्ड नेचर के होते है।
म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट टैटू
- म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट की डिज़ाइन बालों में बनवाना भी काफी पसंद किया जा रहा है।
- इसे कई लोग अपने साइड के बालों में बनवाते है तो कई लोग इसे बैक साइड बनवाना पसंद करते है।
- इस तरह के बालो की डिज़ाइन को अक्सर म्यूजिक लवर ही बनवाते है।
- इसमें खासतौर पर लोग म्यूजिक के नोट्स वाली डिज़ाइन बनाये जाते है और यह बॉयज और गर्ल्स दोनों में पसंद की जाती है।
इस ऊपर दिए लेख में आज अपने जाना की बालो में टैटू बनवाने का युवाओं में कितना क्रेज़ बढ़ रहा है। यह पूरी तरह से लड़के लड़कियों को एक अलग स्तर की पहचान दे रहा है और साथ ही उनका अलग अंदाज़ सोसाइटी में पेश कर रहा है। यह देखने में काफी ज्यादा फैशनेबल लगता है।