Homemade Face Pack For Men: पुरुषों की ग्रूमिंग के लिए इस्तेमाल करें होममेड फेस पैक

नियमित रूप से त्वचा की देखभाल करना ना केवल लड़कियों को बल्कि लड़कों के लिए भी ज़रूरी है। लड़कों की त्वचा रफ होती है और यदि इसका ख्याल अच्छे से ना रखा जाये तो यह रूखी हो जाती है, और तो और धूप के ज्यादा संपर्क में रहने के कारण पुरुषों का स्किन टोन भी कई बार धीरे धीरे काला होने लग जाता है।

वैसे तो आजकल लड़कों के लिए मार्केट में बहुत सारे स्किन केयर प्रोडक्ट्स मौजूद रहते हैं। लेकिन उनमे केमिकल की बहुत अधिकता होती है जो हर किसी की त्वचा को सूट नहीं करता है और उसके दुष्प्रभाव भी कई बार त्वचा पर देखने को मिल जाते हैं, और तो और इन प्रोडक्ट्स पर लोगों को बिना मतलब के हजारों रूपए भी खर्च करने पड़ जाते हैं। इतना सब कुछ करने के बावजूद भी कुछ खास रिजल्ट नहीं मिल पाता है।

इसलिए बेहतर तो यह होगा की इन महगे बाजारू प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल में लाने के बजाय आप थोड़ा सा समय निकाल कर अपने घर पर मौजूद प्राकृतिक चीज़ों का ही इस्तेमाल कर के अपने त्वचा का ख्याल रखें और उसे हमेशा फ्रेश और जवान बना कर रखें ।

आप चाहें तो अपने घर पर हीं कुछ ऐसे उपयोगी फेस पैक बना सकते है जिससे आपकी त्वचा को पोषण मिलेगा और साथ हीं गोरापन भी बढ़ेगा । इन फेस पैक के फायदे कई है और नुकसान कुछ नहीं। तो आइये आज के लेख में जानते है ऐसे हीं कुछ उपयोगी Homemade Face Pack for Men.

Homemade Face Pack for Men: पुरुषों की त्वचा के लिए कुछ खास होममेड फेसपैक

लड़कों की एक बात बहुत बुरी होती है की वो अपनी स्किन केयर पर ज्यादा ध्यान नहीं देते। लेकिन यदि आप लंबे समय तक अच्छी त्वचा चाहते है तो आपको अपनी त्वचा का ख्याल ज़रूर रखना चाहिए। यह सच है की रेडीमेट प्रोडक्ट्स की जगह यदि आप घर की चीज़े इस्तेमाल करने का सोचते है तो आपको 15 से 20 मिनट ज्यादा देने पढ़ते है। किंतु हमें यक़ीन है की अच्छी त्वचा के लिए आप इतना तो कर ही सकते है।

खीरे का पैक

  • गर्मियां शुरू हो चुकी है इसलिए हमने शुरुआत खीरे के पैक से की है। यह गर्मियों के लिए बहुत अच्छा होता है और आसानी से उपलब्ध भी हो जाता है।
  • यह पैक त्वचा के टेक्सचर को सुधारता है और गर्मियों में त्वचा में होने वाली जलन से भी राहत दिलाने में भी मदद करता है।
  • इसे बनाने के लिए एक खीरे को लें और उसे अच्छी तरह से मैश कर ले। इस मिश्रण में कुछ बुँदे नींबू के रस की भी डाले।
  • अपने चेहरे को धो ले और 10 से 15 मिनट के लिए इस पैक को अपने चेहरे पर लगा कर रखे।
  • बाद में ठंडे पानी से धो ले और देखिये आपके चेहरे पर असर। यह एक बेहतरीन Face Pack for Men होता है।

मुल्तानी मिटटी का पैक

  • जिन लड़कों की त्वचा तैलीय होती है उन्हें Multani Mitti Face Pack लगाना चाहिए। यह चेहरे के अतिरिक्त तेल को तो हटाता ही है साथ ही त्वचा को भी मुलायम बनाता है।
  • इसके पैक को बनाने के लिए मुल्तानी मिटटी में गुलाब जल डाले और 20 मिनट के लिए लगा कर रख दे। फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो ले।
  • आप चाहे तो मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल के साथ साथ चंदन पाउडर भी डाल सकते है।
  • यह फेसपैक Best Face Pack for Men की श्रेणी में आता है।

पपीते का पैक

  • पपीते को मैश करके उसमें नींबू का रस और थोड़ा सा कच्चा दूध डाले। सभी चीज़ को अच्छे से मिक्स कर ले और फाइन पेस्ट बना ले।
  • इस पेस्ट को अच्छे से पूरे चेहरे पर लगाए और 20 मिनट के लिए लगा रहने दे।
  • इस पैक को लगाने से चेहरे के सभी डेड सेल्स हट जाते है और चेहरे की रंगत निखर जाती है।
  • यह Face Pack at Home बनाने में काफी आसान है और इससे त्वचा पर अच्छा ग्लो भी आता है।

संतरे और नींबू का पैक

  • जिनकी त्वचा बहुत ज्यादा तैलीय और चिकनी है उनके लिए संतरे और नींबू का पैक एक अच्छा विकल्प है।
  • इसका प्रयोग करने के लिए नींबू और संतरे के छिलके को सूखा दे। फिर इसका पाउडर बना दे। इस पाउडर में थोड़ा सा दही और पानी डाले।
  • अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाए। यह बंद पोर्स को खोलता है और तैलीय त्वचा से छुटकारा दिलाता है।

पुदीना का पैक

  • जिनको लड़कों को गर्मी बहुत लगती है उनकी त्वचा पर ठंडक देने वाले फेस पैक बहुत सूट करते है।
  • पुदीना का पैक इन सभी चीज़ों के लिए सबसे बेस्ट है। इसके लिए पुदीना की पत्ती के पेस्ट में थोड़ी सी हल्दी डाले।
  • अब इस पैक को पूरे चेहरे पर लगाए और 15 से 20 मिनट के लिए रखे।
  • गुनगुने पानी से चेहरा धो ले और फिर सूखा ले।

नेचुरल फ्रूट पैक

  • Natural Face Pack प्राकृतिक फल जैसे की नींबू, संतरे, टमाटर, पपीता आदि विटामिन सी से भरपूर होते है। इनमे एस्ट्रिंजेंट आयल भी होता है जो की तैलीय त्वचा के लिए अच्छा है। यह उन रोम छिद्रों में खिंचाव लाते है जिनसे तेल निकलता है।

बादाम का पैक

  • चार से पांच बादाम लें और इन्‍हें आधा कप पानी में रात भर के लिए भिगो कर रख दें।
  • अगले दिन सुबह इस बादाम के छिलके निकाल ले और उन्हें पीस लें।
  • इस पेस्‍ट का इस्‍तेमाल त्‍वचा पर जमी हुई धूल को हटाने के लिए किया जाता है।

नीम का पैक

  • कड़वी नीम की कोमल पत्तिया लीजिये। इन पत्तियो को पाटे पर घिसकर पेस्ट बना ले।
  • सुबह-शाम इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाए और फिर चेहरा धो ले।
  • एक्‍ने और पिंपल्‍स वालो के लिए यह पैक बहुत ही फ़ायदेमंद है। तैलीय त्‍वचा वाले इस पैक को इस्तेमाल करा करे।

गुलाब और तुलसी का पैक

  • मुहांसे दूर करने के लिए और चेहरे को ठंडक देने के लिए गुलाब और तुलसी पैक सबसे बेहतर है।
  • इस पैक को बनाने के लिए एक बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी, डेढ़ बड़े चम्मच गुलाब जल और एक छोटा चम्मच सूखी तुलसी का पाउडर और आधा चम्मच दही मिला ले।
  • इस पैक को अपने चेहरे पर लगाने से पहले चेहरे को कच्चे दूध की मदद से साफ कर लें।
  • अब तैयार पैक लगा कर 20 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। हफ्ते में दो दिन इस पैक को लगाए।

ऊपर आपने जाना Homemade Face Pack for Men बताये गए सभी फेस पैक लड़कों की त्वचा के लिए अच्छे है। इन पैक को लगाकर चेहरा साफ़ और गोरा रहता है।

Loading...

This website uses cookies.