Honeymoon Tips in Hindi: इस तरह बनाये अपने हनीमून को यादगार

आजकल हनीमून भी शादी का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है। लोग अब चाहते हैं की अपने हनीमून को यादगार बनायें जिसे वो ताउम्र याद रख पाएं । हनीमून को लेकर लोगों मन में बहुत उत्साह रहता है।

हनीमून का समय एक ऐसा समय होता है जब नव विवाहित जोड़ा एक दूसरे को अच्छे से समझने का प्रयास करते है और ख़ुशी के पलों का साथ में आनंद उठाता है साथ ही ऐसा करने से उनके रिश्तों में मज़बूती भी आती है।

हनीमून को लेकर नव विवाहित जोड़े में उत्साह तो रहता हीं है साथ ही मन में कई विचार भी आते है जैसे की वह नयी जगह कैसी होगी, सारी चीजें अच्छे से होंगी या नहीं आदि। कुछ इस प्रकार की असमंजस की स्थिति बनी रहती है।

अपने हनीमून को यादगार बनाने के लिए कुछ ऐसे उपाय करना चाहिए की आप छोटी छोटी ग़लतियों से बच सके और अपने इन हनीमून के पलों का आनंद उठा सके। इसके लिए जानते है Honeymoon Tips in Hindi.

Honeymoon Tips in Hindi: हनीमून को यादगार बनाने के लिए जाने जरुरी टिप्स

Honeymoon Tips in Hindi

स्थान की जानकारी ले

  • जिस स्थान पर आप हनीमून के लिए जा रहे है उस स्थान के बारे में अच्छे से पूरी जानकारी ले लें ।
  • ताकि आपको वहां की विशेषता के बारे में पता लग जाए हुए आपको उस जगह पर घूमने के में ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
  • पहले से जानकारी होने पर आपको जगहों को ढूंढने में आसानी होगी जिससे आपका समय बचेगा और आप आराम से जगहों को एन्जॉय कर सकेंगे।
  • आप इसके लिए ऑनलाइन भी सर्च कर सकते है साथ ही आपको उस स्थान के फ़ोन नम्बर्स भी आसानी से प्राप्त हो जाते है। आजकल कई ट्रेवल्स कम्पनियाँ और वेब साइट्स हनीमून की सुविधा उपलब्ध करती है जिसके लिए आप जानकारी ले सकते है।

पार्टनर से ले राय

  • हनीमून की जगह चुनने के लिए आप अपने पार्टनर से भी राय ले सकते है। ऐसा करने से उसे भी अच्छा लगेगा और वह अपने पसंद की जगह भी बता सकती है।
  • आपको बता दे की प्रत्येक व्यक्ति अपनी शादी के पहले ही हनीमून की जगह तय करते है की शादी के बाद कहाँ जाना चाहते है इसके लिए पार्टनर से राय लेने पर आपको इसका अंदाजा हो जायेगा की आपके पार्टनर को कैसी जगहें पसंद है और वह किन जगहों पर जाना पसंद करता है।
  • दोनों की सहमति वाले स्थान पर ही हनीमून मानने जाना उत्तम होगा।

जाने से पहले करे यह तैयारी

  • हनीमून की जगह चुनने के बाद अपने बजट का भी ध्यान रखे। आपको आने जाने और रहने में कितना खर्च होने वाला है इसका भी अनुमान लगा कर रखे।
  • साथ ही आपको टेक्सी और अन्य वाहन पर कितना खर्चा आ सकता है इस बारे में भी जानकारी होनी चाहिए।
  • ताकि वहां जाने के बाद आपको फाइनेंसियल परेशानी न हो पाए और आप अपने पार्टनर को हर जगह आसानी से घुमा सके।
  • आपको बता दे की आजकल ऑनलाइन इन विषयों की पूरी जानकारी प्राप्त हो जाती है।

आवश्यक सामान रखना न भूले

  • कई बार ऐसा होता है ही लोग इतने उत्साहित रहते है की अपना ज़रुरी सामान ले जाना ही भूल जाते है जिसके कारण उनको कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है साथ ही उनका हनीमून भी ख़राब हो जाता है और तो और अपने पार्टनर के सामने भी शर्मिंदा होना पड़ता है।
  • आपके साथ ऐसी समस्या ना आये इसके लिए आप अपने साथ ज़रूरी सामान को पहले ही रख ले। जैसे की अपने जरुरी कार्ड्स, ID कार्ड, कैमरा, ज़रूरी दवाईयाँ आदि।

पार्टनर का रखे ख्याल

  • हालाँकि हनीमून पर आप जिस जगह जा रहे है वह आप दोनों के लिए नयी होती है।
  • लेकिन ऐसे समय में आप दोनों एक दूसरे को जितना समय देंगे आपका सफर उतना ही अच्छा जायेगा।
  • साथ ही आपको उसकी पसंद और नापसंद का भी पता चल सकता है।
  • पार्टनर का ख्याल रखने पर उसे भी अच्छा लगेगा और आप उसे उसकी इम्पोर्टेंस भी अच्छे से बता पाएंगे।

इसके अतिरिक्त इन बातों का भी ध्यान रखे

  • होटल रूम या किसी अन्य जगह पर अपने पार्टनर को अकेला छोड़कर न जाए। नयी जगह सेफ नहीं होती है इस बात का भी ध्यान रखे।
  • अपने पार्टनर की छोटी से छोटी चीजों का ध्यान रखे ताकि नजदीकियां बढ़ाने में मदद मिलती है। साथ ही आपके बीच प्यार भी बढ़ता है।
  • अपने पार्टनर से जितना हो सके बातें करे ताकि उसे बोर ना लगे साथ ही उसके मन की बात भी जानने की कोशिश करे और अपने बारे में भी उसे बताये । ऐसा करने से रिश्ते मजबूत होते है और आपका समय भी अच्छा बीतता है ।
  • किसी भी चीज में जल्दीबाजी न करे। यह समय एक दूसरे को सोचने और समझने का होता है इसलिए खुद को व अपने पार्टनर को एक दूसरे को जानने का मौका दे।
  • हनीमून के दौरान अपने स्वाभाव पर भी धैर्य रखना चाहिए यदि आपको गुस्सा जल्दी आता है तो उस समय संयम से कार्य करे । अपने पार्टनर से किसी बात पर गुस्सा न हो। उसे भी समझने का प्रयास करे। गुस्सा आपके हनीमून को ख़राब कर सकता है।
  • ऐसी बातों और चीजों को करने से बचना चाहिए जिससे आपके पार्टनर को हर्ट फील हो और आपका हनीमून ख़राब हो जाए ।

अनजान जगह से रहे सावधान

  • हनीमून वाली जगह पर आप पहली बार जा रहे है तो आपको ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है।
  • आप जिस होटल में ठहर रहे है उसके बारे में पूर्ण जानकारी ले लेना चाहिए।
  • किसी भी अनजान व्यक्ति की बातों में ना आये। साथ ही अपने एमरजेंसी नंबरों को अपने साथ रखना चाहिए।
  • अपने स्मार्ट फ़ोन और कैमरा जैसी चीजों का भी ख्याल रखे। ट्रिप के दौरान हो सकता है की आपकी पर्सनल फोटोस लीक हो जाए इसके लिए सावधानी रखना भी ज़रुरी होता है।
  • अपने साथ अपने पार्टनर का भी ध्यान रखे ताकि वह सुरक्षित रहे। अनजान जगहों पर कई ऐसे लोग भी होते है जो की बाहर से आये लोगो को लुट लेते है इसलिए इनसे भी सतर्क रहना आवश्यक है।

उपरोक्त जानकारी को ध्यान में रखे और एक अच्छा व यादगार हनीमून मनाये।

Loading...

You may also like...