How Men Can Look Taller: इन आसान टिप्स से पुरुष दिखेंगे लंबे

लम्बा कद कितना जरुरी है यह बात हम सभी जानते है| लम्बे कद से आप आकर्षक दीखते है और यह आपको भीड़ से अलग दिखाने में मदद करता है| आजकल टेलीविज़न दुनिया में ही नहीं हर फिल्ड में लम्बा दिखना जरुरी हो गया है| आजकल कई एम्प्लायर केवल व्यक्ति के नॉलेज से ही नहीं उसकी पर्सनालिटी से भी इम्प्रेस होने लगे है|

लड़कियों का तो फिर भी एक पल के लिए चल जाता है लेकिन लड़को का तो उचा कद होना बहुत जरुरी है| इसलिए पुरुषो को अपने कद को लेकर बहुत चिंता रहती है, क्योंकि कई बार सामाजिक जगह पर उन्हें शर्मिंदगी झेलनी पढ़ती है|

और तो और यदि आपका कद कम होने के साथ साथ आप मोटे भी हो तो और भी ज्यादा टींगे दिखने लगते है| अब आप अपनी लम्बाई तो नहीं बढ़ा सकते, लेकिन हां कुछ तरीके ऐसे है जिनकी मदद से आप अपने कद से थोड़े बढे दिखेंगे और आपमें आत्मविश्वास जागेगा| आइये जानते है How Men Can Look Taller.

How Men Can Look Taller: पुरुष ऐसे दिखे लंबे

How Men Can Look Taller

रूल नंबर 1: एक दम सीधे खड़े रहे

  • यदि आप उन लोगो में से एक है जिन्हे झुख कर चलने की आदत है तो अपनी आदत तुरंत बदल दे|
  • झुख कर चलने और बैठने की बजाय यदि आप बिलकुल सीधे रहते है तो थोड़ा उचे दीखते है|
  • यदि आपकी उम्र कम है तो आप कद बढ़ाने के व्यायाम करके भी अपनी लम्बाई बढ़ा सकते है|

रूल नंबर 2: अच्छे लुक के लिए बेहतर पहनावा

  • कम कद के चलते आपका आत्‍मविश्‍वास कम हो जाता है और आप ढीले ढीले से रहते है|
  • लेकिन क्या आओ जानते है अपना पहनावा बदलकर भी आप थोड़ी लंबाई गेन कर सकते हैं।
  • चौड़ी टाई पहनने के बजाय, कम चौड़ाई वाली टाई पहने|
  • ब्लैक कलर पहनना अवॉयड करे, साथ ही थोड़े छोटे लेंथ वाले कपडे पहने|
  • थोड़े पैसे इन्वेस्ट करे और अच्छे टेलर से ड्रेस सिलवाए|

रूल नंबर 3: हेयरस्‍टाइल का ध्यान रखे

  • आपको भले ही लगता होगा, की हेयरस्‍टाइल का लम्बाई से कुछ लेना देना नहीं है, लेकिन लंबा दिखने में आपका हेयरस्‍टाइल अहम् भूमिका निभाता है।
  • यदि आप अपने बालो को सिर से चिपका कर रखने के बजाये बालो को खड़ा रखने वाली हेयरस्‍टाइल रखेंगे तो इससे आपका कद थोड़ा उचा दिखेगा|

रूल नंबर 4: पैंट की लंबाई हो सही

  • अपने पैरों की लंबाई ज्यादा दिखाने के लिए लम्बी लेंथ वाली पैंट ना पहने|
  • आपके पैंट में सल नहीं आने चाहिए, सही लेंथ की पैंट पहनकर आप थोड़े लम्बे दिख सकते है|
  • साथ ही स्किनी जीन्स भी आपको लम्बा दिखाने में मदद करती है|

रूल नंबर 5: उची हील वाले शूज

  • यदि आपकी लम्बाई कम है तो उची हील के शूज पहनकर भी आप लंबे दिख सकते हैं।
  • यकीं मानिये इसे पहनने से भी आपकी पर्सनैलिटी में बदलाव दिखेगा।
Loading...

You may also like...