आज कल ज्यादातर लड़के लड़कियाँ किसी न किसी को पसंद करते है लेकिन बात कभी दोस्ती से आगे बढ़ ही नहीं पाती है क्योंकि उन्हें समझ नहीं आता की किस तरह से अपने चाहने वाले को और अच्छे से जाने। किसी को अच्छी तरह से जानने के लिए उनसे मेल जोल बढ़ाना पड़ता है। लेकिन ये समझ नहीं आता की आखिर कैसे पूछे उनसे मिलने के लिए।
ज्यादातर ये समस्या लड़कों को रहती है की किस तरह से वो लड़की से पूछें की वो उनसे ऑफिस या कॉलज के बाहर मिलेंगी। ये पूछने के साथ साथ ऐसा डर भी बना रहता है की अगर उन्होंने मना कर दिया तो ! इसी वजह से लड़कों को पूछने की हिम्मत भी नहीं हो पाती। वैसे पहली या दूसरी बार मिलने पर किसी लड़की से डेट पर चलने का नहीं पूछना चाहिए।
पहले लड़की को जाने और समझे, उसकी पसंद और नापसंद के बारे में अच्छी तरह जानने की कोशिश करें। फिर वो लड़की अगर आपकी अच्छी फ्रेंड बन जाए तब आप उससे डेट पे चलने के लिए पूछ सकते है। अब आप तो उन्हें अपनी अच्छी फ्रेंड मानते है पर वो आपको अपना अच्छा दोस्त मानती है की नहीं ये भी जानना ज़रुरी है। अगर वो आपको अपना अच्छा दोस्त मानती होगी तो आपके साथ मजाक मस्ती करेगी और साथ ही आपके साथ समय बिताना उसे भी अच्छा लगता होगा।
अगर आप भी लड़की के अच्छे दोस्त बन गए है तो आप उनसे पूछ सकते है की वो आपके साथ डेट पर जाएगी या नहीं। इस लेख में हम आपको ‘लड़कियों को डेट पर ले जाने के लिए कैसे पूछे’ उसके कुछ टिप्स बताने जा रहे है।
How to Ask a Girl for a Date: पढ़िए कुछ टिप्स लड़कियों को डेट पर ले जाने के लिए
लड़की की पसंद नापसंद को जाने
- अपनी भावनाएं लड़की को बताने से पहले जान ने की कोशिश करे की वो आपके बारे में क्या सोचती है।
- वो आपको देख कर कैसे रिएक्ट करती है।
- वो आपकी आँखों में देख कर आपसे बात करती है या नहीं।
- वो आपके लिए समय निकलती है या नहीं।
- उसकी आपके प्रति सत्रात्मक सोच है या नहीं।
- उसके लिए आप कितने महत्व रखते है।
- कही वो हमेशा आप से गुस्सा या नाराज़ तो नहीं रहती।
- उसे आपकी बातें और आदतें पसंद है या नहीं।
- ये सभी चीज़े जानना ज़रुरी है उसी के बाद आप आगे बात बढ़ा सकते है।
दोस्ती करे और लड़की को समझे
- लड़की से अपनी दोस्ती बढ़ाए और उसे समझने की कोशिश करे।
- पहले जानने की कोशिश करे की वो आपके साथ कभी बोर तो महसूस नहीं करती।
- फिर धीरे धीरे उसके छोटी छोटी चीज़ो को लेकर उसका व्यवहार देखे।
- इससे आपको एक अंदाज़ा लग जायेगा की उनकी पसंद और नापसंद क्या है ।
- ये जानने की कोशिश करे की वो किस तरह के लोगो के साथ रहना पसंद करती है।
- उसके फ्रेंड्स किस तरह के है।
- उसे किस तरह के गेम्स खेलना अच्छा लगता है।
- उसे कौन सी जगह जाना ज्यादा पसंद है।
- इन सब बातो को जानने से आपको ये लाभ होगा की जब आप उन्हें डेट के लिए पूछेंगे तो सब चीज़े उनकी पसंद की होगी तो वो ना नहीं कह पायेगी।
पूछने के पहले थोड़ी तैयारी करे
- अब तक आपको पता चल गया है की वो आपको अपना अच्छा दोस्त मानती है या नहीं।
- अगर वो आपसे रोज़ बात करती है और हमेशा आपको मुस्कुराते हुए देखती है तो आप समझ सकते है की वो अब आपको अपना अच्छा दोस्त समझने लग गयी है।
- अब आप उनसे डेट पर चलने का पूछने से पहले ये सोचे की आपको उन्हें कब लेकर जाना है।
- दिन ऐसा चुने जब वो फ्री हो उन्हें कही जाना न हो या फिर वो उस दिन किसी काम में व्यस्त न हो।
- दिन चुन ने के बाद, उस जगह का चुनाव करें जहाँ आप उन्हें डेट पर ले जाएंगे।
- चाहे तो कोई रेस्टोरेंट, या मूवी भी ले जा सकते है।
- वैसे तो आपको उन्हें वहां ले जाना चाहिए जहाँ उन्हें जाना पसंद है।
- उसके बाद जाने का समय दिन का रखे ताकि आप दोनों साथ में ज्यादा वक़्त बिता सके।
- और वो भी आसानी से उस समय आने के लिए मान जाएगी।
डेट के लिए पूछते समय
- अब आप हिम्मत कर के उनसे डेट के लिए पूछ सकते हैं ।
- ध्यान रखे की जब आप उनसे पूछने जायें तो आपका अच्छा दिखना भी ज़रुरी है।
- आप को अच्छी सी हेयर स्टाइल बना कर जाना चाहिए ताकि वो आपको इंकार न कर पाए।
- अच्छे कपड़े पहने, परफ्यूम लगाए और शेव करवा ले ताकि आप सभ्य लगे।
- फिर बहुत ही अच्छे से पूछे की अगर आपके पास समय हो तो आप मेरे साथ डेट पर चलेंगी।
- पूछते समय ज्यादा ख़ुशी जाहिर न करे।
- ध्यान रखे की उनसे उस समय ही पूछे डेट के लिए जब वो अकेली हो।
- अकेले में पूछेंगे तो सकारात्मक जवाब मिलने कि संभावना ज्यादा बढ़ जाती है।
जवाब के लिए तैयार हो जाए
- जब वो जवाब दे रही हो तो उन्हें ध्यान से सुने और उनका जवाब कुछ भी हो, उन्हें उनकी बात पूरी करने दे।
- अगर जवाब हां में हो तो उसी समय ज्यादा ख़ुशी न जाहिर करे पर इतना ज़रूर कह सकते है की आप उत्सुक है।
- अगर जवाब ना हो तो उन से नाराज़ ना हो और वहां खड़े हो कर गुस्सा भी ना करें ।
- और उनसे कहे की ठीक है कोई बात नहीं फिर कभी चलेंगे।
- अगर वो आपको डायरेक्टली मना नहीं करती और कुछ बहाना कर देती है तो समझ जाए की वो आपके साथ नहीं जाना चाहती है।
- फिर आप उनको अपने साथ जाने के लिए फाॅर्स भी मत करिए।
- हो सकता है की वो आपको ना भी ना बोले और कुछ जवाब भी ना दे।
- इसका मतलब की हो सकता है की वो बाद में आपके साथ जाने के लिए हां बोल दे।
- अगर वो कुछ न कहे या कोई जवाब न दे पाए तो आप उन्हें सोचने का कुछ वक़्त जरूरी दे।
- और अगर वो आपके साथ जाने के लिए मान जाती है तो उन्हें दिन जगह और समय बता दीजिये।
- अगर उन्हें दिन समय या फिर जगह नहीं पसंद आए तो आप उनसे हीं कहें की आप जब जहाँ बोले मैं हाजिर हो जाऊंगा ।
अगर आप भी किसी लड़की से नहीं पूछ पा रहे की वो आपके साथ डेट पर जाएँगी या नहीं तो ऊपर दी गयी टिप्स को आज़माए और आप जिसे पसंद करते है उससे पूछे की वो आपके साथ पर डेट पर जाना पसंद करेंगी।