Karva Chauth Beauty Tips In Hindi: करवा चौथ पर आकर्षक दिखने के लिए ब्यूटी टिप्स

त्योहारों पर सजने सवरने का अपना एक अलग ही अंदाज होता है। त्योहारों पर महिलाएं कई प्रकार से खुद को सवारती है। कुछ खास दिखने के लिए मेकअप और पहनावा आदि का सहारा लेती है। जैसा कि हम जानते है कि रविवार ( 27 october 2018) को करवा चौथ का त्यौहार आ रहा है। इस दिन भी महिलाएं अपने आप को सजाएंगी और सवारेंगी ताकि वह सुन्दर दिख सके।

खास कर यदि किसी महिला का पहला Karwa Chauth होता है तो वो खुद को सवारने के लिए बेहद उत्साहित रहती है। परन्तु इस समय यह समझ नही आता है कि क्या करना चाहिए और क्या नही करना चाहिए, जिससे की उनकी खूबसूरती में चार चाँद लग जाए।

इसके लिए ना सिर्फ उन्हें अपने कपड़े पर ध्यान देना होता है बल्कि उसके साथ साथ Karva Chauth Special Makeup के साथ साथ आकर्षक ज्वेलरी आदि का भी ख्याल रखने की जरूरत पड़ती है।

इसके लिए आप इस लेख के द्वारा आप यह जान सकती है कि करवा चौथ के दिन सुन्दर दिखने के लिए आप क्या क्या कर सकती है। आइये जानते है Karva Chauth Beauty Tips In Hindi के बारे में।

Karva Chauth Beauty Tips In Hindi: करवा चौथ पर महिलाओं के सजने सवरने से जुड़े टिप्स

कर सकती है सोलह श्रृंगार: Karwa Chauth Makeup

  • करवा चौथ के दिन महिलाएं पति कि लंबी उम्र के लिए सज धज कर पूजन करती है।
  • यदि आप इस दिन 16 श्रृंगार करती है तो आप अपनी खूबसूरती में चार चाँद लगा सकती है।
  • 16 श्रृंगार के लिए आप सिंदूर, बिछुए, पायल, चूड़ियाँ, नेलपेंट, बाजूबंद, लिपस्टिक, कमर में तगड़ी, आँखों में अंजन, नाक में नथनी, बालों में चूड़ा मणि, गले में नौलखा हार, माँग टीका, अंगुठियाँ, बालों के गुच्छों में चम्पा के फूलों की माला और कानों में झुमके भी पहन सकती है।

चेहरे का मेकअप: Karva Chauth Makeup

  • करवा चौथ के लिए आप ध्यान दे कि उस दिन आप जो वस्त्र पहनने वाली हो अगर वह हेवी लुक प्रदान करने वाला हो तो आपका मेकअप उससे थोड़ा कम हेवी होना चाहिए, ताकि दोनों का संतुलन बना रहे।
  • मेकअप के लिए आप अच्छी क्वालिटी का फाउंडेशन, काजल, मस्कारा, ऑय लायनर का भी उपयोग कर सकती है।

लगा सकती है फेस पैक

  • करवा चौथ के एक दो दिन पहले से आप यदि फेस पैक लगाती है तो आपके चेहरे का निखार बढ़ जायेगा।
  • फ़ेस पैक के लिए आप मसूर कि दाल का फेस पैक, बादाम का फेस पैक, शहद और निम्बू के पैक का भी उपयोग कर सकती है।
  • फेस पैक लगाने से आपकी डेड स्किन निकल जाएगी और चेहरे में रंगत आने लगेगी।
  • यदि आपके चेहरे पर कोई दाग, धब्बे हैं तो वह भी चले जायेंगे।

हेयरस्टाइल दे नया लुक

  • करवाचौथ को यादगार बनाने के लिए आप अपनी पोशाक के साथ साथ हेयर स्टाइल को भी चेंज कर सकती है।
  • सुन्दर दिखने के लिए अच्छी हेयर स्टाइल का होना भी ज़रुरी होता है। यह आपको नया लुक देगा साथ ही आपकी सुंदरता में चार चाँद लगाने में भी मदद करेगा।
  • आप इसके लिए कोई अच्छी हेयर स्टाइल करवा सकती है या फिर बालों में जुड़ा भी बना सकती है।

नेल आर्ट भी कर सकती है

  • यदि आपके नाख़ून अच्छे रहेंगे तो इससे हाँथों कि खूबसूरती में वृद्धि होती है।
  • नाखूनों को आकर्षक बनाने के लिए आप उन पर नेल आर्ट भी कर सकती है।

मेहँदी से सजाये अपने हाथों को

  • हर तीज त्यौहार में हाथों को मेहंदी से सजाना शुभ माना जाता है। इसलिए आप करवा चौथ के लिए अपने हाथों पर मेहंदी लगा सकती है।
  • आप यदि अपने हाथों पर मेहंदी भी लगवाती है तो यह आपकी शोभा को बढाएगा। वैसे भी हाथों में मेंहदी लगाना शुभ माना जाता है।
  • इसलिए आप अपनी इच्छा अनुसार मेहंदी कि कोई सी भी डिजाईन लगवा सकती है।यहाँ पर आप करवा चौथ मेहंदी डिज़ाइन के सैंपल देख सकती है।
  • आप अपने हाथों पर अरेबियन मेहंदी लगा सकती हैं या फिर पूरा हाँथ भी भर सकती है। यह देखने में भी बहुत ही सुन्दर लगती है और साथ ही अट्रेक्टिव भी दिखती है।

चूड़ियां भी है ज़रुरी

  • चूड़ियां भी आपके लुक को आकर्षक बनाती है। इसलिए चूड़ियों का भी चुनाव सोच समझ कर करे।
  • ऐसी चूड़ियों को ले जो आपके ड्रेस के साथ मैच करे साथ ही अट्रेक्टिव भी दिखे। चूड़ियां सुहाग की भी प्रतीक होती हैं इसलिए इसे पहनना ना भूले।
  • आजकल बाजार में बहुत तरीके की चूड़ियां उपलब्ध है आप उनमे से अपनी पसंदीदा चूड़ियों को चुन सकती है और अपने आपको सजा सकती है।

अन्य चीजें भी करेंगी आपकी मदद

  • उपरोक्त चीजों को करने से साथ साथ आप गजरे का भी इस्तेमाल सजने में कर सकती है। इसके सुगन्धित फूल आपको तो महकायेंगे ही साथ ही इसकी सुगंध आपके पति को भी आपके करीब लाने में मदद करेंगे । इसके अलावा इससे आपके आस पास एक खुशनुमा माहौल बना रहेगा।
  • इसके अतिरिक्त पैरों में आलता भी लगा सकती है यह आपके पैरों को सुन्दर बनाता है साथ ही इससे पैर बहुत ही आकर्षक दिखते है। आलता को भी सुहाग का प्रतीक माना जाता है।
  • आप चाहे तो अपनी आँखों को भी और सुन्दर बना सकती है। बाजार में कई तरह के आय लेसेश आते है जिसका उपयोग भी आप अपने श्रृंगार में कर सकती है। साथ ही आँखों का मेकअप करके भी अपनी खूबसूरती में चार चाँद लगा सकती है।
  • लिपस्टिक भी आपकी सुंदरता को बढ़ाने में मदद करती है। इसलिए आप अपनी ड्रेस के अनुसार लिपिस्टिक चुने साथ ही ऐसी लिपस्टिक चुने जो की आपकी त्वचा के साथ भी सूट करे और वह आपके लुक में निखार लाये। इसलिए करवा चौथ के पहले ही लिपस्टिक को लगा कर देख ले की यह आप अपर सूट करेगी की नहीं।
  • भारतीय परंपरा में बिंदी का भी बहुत महत्त्व होता है। बिंदी भी ऐसी चुने जो की आकर्षक लगे साथ ही आपके ड्रेस के साथ मैच भी करे।

इस तरह आप करवा चौथ के लिए तैयार हो सकती है और अपने आप को सुन्दर भी बना सकती है। तो फिर देर किस बात की है इस करवा चौथ में दे अपने पति को सप्राइज। कुछ दिन पहले से ही आप इसके लिए तयारी कर ले। यदि आपके पास समय है तो पार्लर में भी अपने चेहरे और शरीर से जुड़ी कई चीजे करवा सकती है। पार्लर भी करवा चौथ के पहले ही जाना अच्छा होगा तभी आप उस दिन अच्छी दिख सकेंगी क्योंकि यदि आप करवा चौथ के दिन ही पार्लर में कुछ करवाती है तो उसमे निखार आने में समय लगेगा।

Loading...

This website uses cookies.