Bhindi Ke Fayde: 20 मिनट में चेहरे की झुर्रिया हटाती है भिंडी, जानिए कैसे करे प्रयोग

अब तक हमने आपको भिंडी के फायदों के बारे में बताया है की कैसे भिंडी हमारे स्वास्थ्य को कई तरह के लाभ प्रदान करती है। भिंडी से वजन कम होता है, मधुमेह में फायदा मिलता है, यह थकान दूर करती है आदि।

यहाँ तक की भिंडी के फायदे बालों के लिए भी है। इससे आप अपने बालो को चमकदार, लंबा तथा मुलायम बना सकते है। पर भिंडी के फायदे अभी भी ख़तम नहीं हुए।

आज के लेख में हम आपको बता रहे है की भिंडी से कैसे आप अपने चेहरे की सुंदरता को बढ़ा सकते है। यह चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने का आसान एवं प्रभावी तरीका है।

इसमें मौजूद गुण आपको मुहांसो से निजात दिलाने के अलावा, आपके चेहरे की रंगत को भी निखारते है। बस आपको इसे फेसपैक की तरह इस्तेमाल करना है। तो चलिए आज के लेख में हम Bhindi Ke Fayde के बारे में जानते है।

Bhindi Ke Fayde: भिंडी का मास्क कैसे बनाये? तथा इसके लाभ

मास्क बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

मास्क बनाने की विधि

  • पहले 2 कप पानी ले और उसमे 2 कप कटी हुई भिंडी डाले।
  • इसे 15 मिनट के लिए उबाल ले।
  • फिर इसे गैस से उतार ले और 10 मिनट के लिए वैसे ही रहने दे।
  • अब इस मिश्रण को ठंडा होने के बाद एक एयर टाइट जार में रात भर के लिए रख दे।
  • इसके बाद सुबह जब आप जार को खोलेंगे तो एक गाढ़ा चिपचिपा पदार्थ मिलेगा, इसे उपयोग करने के लिए एक दूसरे कंटेनर में निकाल ले।
  • इस पदार्थ को उपयोग करने के लिए इसे एक ग्रैंडर में जोजोबा तेल के साथ पीस ले।
  • अब इस मिश्रण को फेस पर लगा सकते है।

भिंडी का मास्क कैसे इस्तेमाल करे?

  • भिंडी से बने इस मास्क को लगाने से पहले फेस को अच्छे से धो ले। मास्क को 15 से 20 मिनट तक लगा कर रखे फिर अपने फेस को साफ पानी धो ले।

भिंडी के मास्क के फायदे:-

पिगमेंटेशन के लिए

  • भिंडी का मास्क पिगमेंटेशन को हटाने के लिए बहुत ही फ़ायदेमंद होता है।
  • इसे चेहरे पर लगाने से थोड़े ही दिनों में इसका असर दिखने लगता है।

चेहरे की झुर्रियां हटाने के लिए लाभकारी

  • यह एक अच्छा स्किन मॉइस्चराइजर होता है जिसके कारण यह चेहरे की झुरिर्यों को दूर करने में लाभकारी होता है।
  • साथ ही त्वचा भी चमकदार होने लगती है।
  • झुरिर्यों को दूर करने के लिए आपको इसे कुछ महीनो तक हफ्ते में तीन दिन बीस मिनट के लिए लगाना है।

निखरी त्वचा के लिए

  • निखरी और बेजान त्वचा के लिए भी भिंडी का मास्क बहुत फ़ायदेमंद होता है।
  • भिंडी में एंटीइंफ्लामेटरी और रीहाइड्रेटिंग गुण पाए जाते है। जो मुंहासों, स्किन प्रॉब्लम और रेशेज को दूर करने में मदद करते है।
  • इसके नियमित उपयोग से त्वचा में निखार आता है और आप जवां दिखने लगते है।
Loading...

This website uses cookies.