प्राइमर मेकअप का एक अहम हिस्सा है| यह आपके मेकअप को अच्छे से टिकाये रखने में मदद करता है, इसलिए यह बहुत पॉपुलर हो चूका है| यह आपके चेहरे पर मेकअप के लिए स्मूथ बेस तैयार करता है, जिससे आपका चेहरा मेकअप के लिए रेडी हो जाता है| इसलिए यह कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में बहुत पॉपुलर हो चूका है|
ऐसा जरुरी नहीं है की प्राइमर का इस्तेमाल केवल हैवी मेकअप के दौरान ही किया जाये, आप लाइट मेकअप करते वक्त भी इसे लगा सकते है| यहाँ तक की केवल बीबी क्रीम लगाते वक्त भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते है|
प्राइमर एक सपोर्ट की तरह काम करता है, इससे आपका मेकअप पूरा दिन टिका रहता है| यह आपके चेहरे पर अतिरिक्त चमक नहीं आने देता है|
यदि प्राइमर के बिना आप मेकअप करते है तो ऑयलीनेस के कारण आपका मेकअप बहुत जल्दी ख़राब हो जाता है| इसलिए आज के लेख में हम आपको बता रहे है Primer Makeup Tips in Hindi.
Primer Makeup Tips- इसे लगाने के तरीके के साथ, इसे बनाना भी जाने
प्राइमर को फाउंडेशन से पहले लगाया जाता है| ड्राई स्किन और ऑयली स्किन दोनों के लिए अलग-अलग तरह का प्राइमर होता है। अगर अभी भी आपको प्राइमर के इस्तेमाल को लेकर कोई डाउट्स है तो निचे वाले पॉइंट्स आपकी मदद करेंगे:-
प्राइमर का इस्तेमाल क्यों है ज़रूरी?
- प्राइमर आपके फाउंडेशन को पूरे दिन टिके रहने के लिए मदद करते है। क्लींजिंग करने के बाद और मेकअप करने से पहले प्राइमर लगाते है तो मेकअप आसानी से फेल भी जाता है और टिकता भी है|
- यदि आप चाहते है की प्राइमर लगाने के बाद आपकी त्वचा तरोताजा दिखे तो प्राइमर में आप लैवेंडर, जैस्मिन और एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते है|
- प्राइमर आपकी त्वचा को तेलीय होने से बचाते है| यह त्वचा को पाउडर और फाउंडेशन सोखने से बचाते है|
- इतना ही नहीं प्राइमर की मदद से आप चेहरे की हल्की झुर्रियों और फाइन लाइन्स को भी छुपा सकते है|
- अगर आपका प्राइमर प्राइमरसिलिकॉन-बेस्ड पॉलिमर से बना है तो यह आपकी त्वचा को स्मूथ इफ़ेक्ट देता है| इससे आपका मेकअप और भी ज्यादा नेचुरल लगता है|
प्राइमर कैसे लगाए – How to Apply Primer
- प्राइमर को लगाने के लिए सबसे पहले इसे प्लेट पर लीजिए| फिर ब्रश की सहायता से धीरे-धीरे पूरे चेहर पर इसे लगायें।
- प्राइमर को लगाने के लिए आप अपने हाथ या उंगलियों का प्रयोग न करें, इसे ब्रश से ही लगाए हाथ से लगाने पर प्राइमर का अधिकतर हिस्सा आपकी उंगली पर लगा रह सकता है।
- आपको हलके हाथो से ब्रश से प्राइमर को अपने पूरे चेहरे पर लगाना है, ध्यान रहे की इससे कोई हिस्सा बचने न पाये।
- प्राइमर का प्रयोग हल्का करना चाहिए, बहुत अधिक प्राइमर न लगायें। यह केवल मेकअप को सेट करने के लिए होता है|
- यदि आप बहुत ज्यादा प्राइमर का प्रयोग करते है तो इसके ऊपर लगने वाला फाउंडेशन स्लिप कर सकता है या वह आपके त्वचा पर नाजी टिकट है।
- जरूरत के अनुसार ही प्राइमर का प्रयोग करा करे। इसके अलावा अपनी त्वचा के अनुसार ही इसे चुने|
घर पर ही बना सकते है प्राइमर
कुछ लोगो को बाहर के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स सूट नहीं होते है| इसलिए हम आपको घर पर ही प्राइमर बनाना बता रहे है| इस बात को भी हम सभी जानते है की त्वचा कई प्रकार की होती है, इसलिए हम आपको त्वचा की जरूरतों के अनुसार प्राइमर बनाना बता रहे है|
म इस तथ्य से वाकिफ हैं कि त्वचा कई तरह की होती है और हर त्वचा की अपनी जरुरतें होती हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए हम प्राइमर बनाने की ऐसी विधि लेकर आए हैं जो हर तरह की त्वचा पर फबेगी। इसे बनाने के लिए आपको 1/3 कप एलोवेरा जेल, 1 चम्मच वर्जिन नारियल का तेल और थोड़े मिनरल पाउडर की जरूरत होगी। एलोवेरा के अंदर कई गुण समाए हुए होते हैं और नारियल तेल में विटामिन ई मौजूद होता है जो कि त्वचा को कोमल बनाता है। इसी के साथ मिनरल पाउडर आपके चेहरे पर चमक लाता है।
तैलीय त्वचा के लिए प्राइमर
ऑयली त्वचा की सतह पर काफी तेल आता रहता है। इसलिए इस त्वचा के लिए ऐसे प्राइमर की जरूरत होती है जो ऑयल को आने से रोक सके। तो ऑयली त्वचा के लिए प्राइमर बनाने में आपको 3 चम्मच मैटिफाइंग सनस्क्रीन लोशन, 3 चम्मच एलोवेरा जेल, 1 चम्मच आपका फेवरेट फाउंडेशन और ½ चम्मच मिनरल पाउडर की जरूरत होती है। पहले सनस्क्रीन लोशन और एलोवेरा जेल को साफ बाउल में मिक्स करें। इसके बाद धीरे-धीरे फाउंडेशन औऱ मिनरल पाउडर भी उसमें मिला लें। Primer for Oily Skin तैयार है| इसको आप छोटे जार में किसी ठंडी जगह रख सकते हैं।
ड्राई त्वचा के लिए प्राइमर
जिन भी लड़कियों या फिर महिलाओ की त्वचा ड्राई होती है उनके लिए भी प्राइमर ढूंढ़ना कोई आसान बात नहीं है| इन लोगो को ऐसे प्राइमर की जरुरत होती है जो उनकी त्वचा को मॉश्चराइज भी करे साथ ही साथ त्वचा पर टिका भी रहे| आइये जानते है ड्राई त्वचा के लिए प्राइमर बनाने की प्रक्रिया|
प्राइमर बनाने के लिए आपको एलोवेरा जेल के साथ सनस्क्रीन लोशन की जरूरत होगी। एक छोटे बाउल में 1 चम्मच एलोवेरा जेल और सनस्क्रीन लोशन को अच्छे से मिक्स कर लें। इसे किसी छोटे से जार में स्टोर कर ले| बस यह तैयार है, जब भी चाहे, इस्तेमाल कर सकते है|