आजकल वैसे तो ज्यादातर लड़के बढ़ी हुई दाढ़ी में नजर आते हैं पर क्लीन शेव होने का फैशन कभी आउट ऑफ़ फैशन नहीं होता है। जब भी लड़कों को किसी पार्टी में जाना होता है तो वो शेविंग करना पसंद करते है।
शेविंग से उन्हें यंग लुक तो मिलता है लेकिन अक्सर इसे करते वक्त रेजर से चेहरा छिल भी जाता है और Shaving Rash बन जाते हैं। भले ही सुनने में यह मामूली सा लगता है लेकिन इसके बाद चेहरा लाल लाल नजर आता है और इसमें बहुत जलन भी होती है।
बहुत से लड़कों को तो इस Razor Rash के कारण चेहरे पर चक्कते भी पड़ जाते है। इस समस्या को रेजर बर्न कहा जाता है। अब सोचिये आपने पार्टी में स्मार्ट दिखने के लिए शेविंग करने की सोची, लेकिन उल्टा ही हो गया। जहाँ आप स्मार्ट नजर आना चाहते थे वहीं आपकी शक्ल ख़राब हो गई।
आप थोड़ी सी सावधानी बरतकर इस परेशानी से दूर रह सकते है। आज के लेख में हम इसकी पूरी जानकारी के साथ साथ Razor Burn Treatment भी बता रहे है। तो इस लेख को ध्यान से पढ़ें और इसमें बताई गई बातों का ध्यान रख कर रेजर बर्न की समस्या से अपना बचाव करें।
Razor Burn Treatment: जानिए रेजर बर्न की समस्या का उपचार और बचाव के तरीके
रेजर बर्न से बचाव: Razor Burn Cure
- शेविंग को जल्दबाजी में करने से भी त्वचा कट जाती है। इसलिए शेविंग करते समय जल्दबाजी में ना रहें और इसके लिए हमेशा पर्याप्त समय दें।
- शेविंग के लिए हमेशा अच्छी क्वालिटी के रेज़र्स का इस्तेमाल करके भी आप इस परेशानी से बचे रह सकते है।
- पहले केवल सादे रेज़र्स मिलते थे लेकिन आजकल तो आपकी त्वचा के अनुसार एडजस्ट होने वाले आधुनिक रेज़र्स भी मिलने लग गए है जो इस तरह की समस्याओं को होने नहीं देते हैं।
- रूखी त्वचा पर शेविंग करने से त्वचा के छिलने की संभावना ज्यादा होती है। इसलिए शेव करने से पहले अगर आप भाप लेते है तो आपकी शेव बिना परेशानी दिए अच्छे से हो जाएगी।
- आप चाहे तो गुनगुने पानी में कपड़े को भिगो कर चेहरे पर भी रख सकते है। इससे भी आपकी त्वचा मुलायम हो जाएगी और शेविंग के लिए तैयार हो जायेगी।
- शेव को डायरेक्ट त्वचा पर ना करे। इससे पहले त्वचा पर शेविंग क्रीम, जेल या लोशन लगा ले। फिर 1 मिनट तक इसे युहीं लगा रहने दे। इससे शेविंग करना आसान हो जाता है।
- शेव करने की गलत तकनीक से भी रेजर बर्न की शिकायत होती है। इसलिए इसका सही तरीका भी मालूम होना ज़रूरी है।
- शेव करते वक्त रेज़र पर ज्यादा दबाव ना डाले, हलके हाथों से ही शेविंग करे। रेज़र को अपने ही भार के दबाव से बालों को निकालने दें। इसके अलावा बालों को उनकी दिशा में ही शेव करें।
रेजर बर्न का उपचार: Razor Burn Remedy
आइस पैक का करें इस्तेमाल
- शेव करने के बाद हमेशा ठंडे पानी या आइस पैक का इस्तेमाल करें यह बहुत फ़ायदेमंद होता है।
- कुछ लोग रेजर से छिलने पर ही ठंडे पानी या आइस पैक का इस्तेमाल करते है।
- लेकिन आप साधारण रूप से भी इसका इस्तेमाल कर सकते है।
- इससे शेविंग के बाद जलन नहीं होती है।
ग्लाइकोलिक एसिड युक्त क्रीम
- यदि आपको हर दूसरे दिन शेविंग करने की आदत है तो शेव के बाद प्रतिदिन ऐसे लोशन का इस्तेमाल करें जिसमें ग्लाइकोलिक एसिड मौजूद हो।
- इसके प्रयोग से आपकी त्वचा कोमल बनी रहेगी और इससे Prevent Razor Burn में भी मदद मिलेगी।
- कुछ किये गए शोधों के अनुसार ग्लाइकोलिक एसिड मौजूद लोशन का प्रयोग करने से 60% तक घावों में कमी आती है और तो और लोग बहुत कम जलन के साथ हर रोज शेव कर पाते हैं।
सैलिसिलिक एसिड भी फ़ायदेमंद
- इसके अलावा आप सैलिसिलिक एसिड युक्त लोशन भी लगा कर आप रेजर बर्न की समस्या से बचे रह सकते है।
- कुछ लोग सोचते है की यह क्रीम केवल कील-मुहासों के लिए ही फ़ायदेमंद होता है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है और इसका इस्तेमाल रेज़र बर्न के लिए भी फ़ायदेमंद है।
एलोवेरा जेल
- आप एलोवेरा जेल के त्वचा के लिए फ़ायदों को तो जानते ही होंगे, लेकिन क्या आप जानते है रेजर बर्न को दूर करने के लिए भी आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसके लिए बस जहाँ भी आपको जलन हो रही हो वहां पर 15 मिनट के लिए इसके जेल को लगाए रखें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो ले।
- एलोवेरा में दर्द-निवारक गुण मौजूद होते हैं इसलिए इसके इस्तेमाल से त्वचा की सूजन में कमी आती है तथा जलन में आराम होता है।
- एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से त्वचा में संक्रमण भी नहीं होता है साथ ही साथ यह रेजर बर्न के घाव को भी तेजी से भरने का काम करता है।
- एलोवेरा जेल लगाने के बाद चेहरे को हमेशा ठंडे पानी से धोना चाहिए। ध्यान रखें कि अपने चेहरे को तब तक गरम पानी से न धोएं जब तक की रेजर बर्न पूरी तरह से ठीक न हो जाए।
अगर पहले से त्वचा छिली है तो उसपर शेविंग ना करे
- यदि आपकी चेहरे की त्वचा या अन्य अंग का भाग रेजर से छिल गया है, तो उस हिस्से की तब तक शेविंग नहीं करना चाहिए जब तक कि वह ठीक नहीं हो जाता है।
- ऐसा विशेषतः इसलिए किया जाता है क्योंकि यदि आप घाव वाले हिस्से पर शेविंग करते है तो इससे आपकी समस्या और बढ़ सकती है।
एल्कोहल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल ना करे
- शेविंग करने के बाद ऐसे प्रॉडक्ट के इस्तेमाल ना करे जिसे बनाने में एल्कोहल का इस्तेमाल किया गया हो।
- ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि इससे आपकी त्वचा को ड्राई करता है और रोम छिद्रों को बंद कर देता है।
किसी और का रेजर इस्तेमाल ना करे
- शेविंग करने के लिए बार बार अलग अलग टाइप के रेजर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- हमेशा ऐसे ही रेजर का इस्तेमाल करें जिसे आप पहले से यूज करते आ रहे हैं।
- इसके अलावा कभी भी किसी और व्यक्ति के रेजर प्रयोग में न लें। ऐसा करने पर आपके चेहरे पर परेशानी हो सकती है।
आज के इस लेख में आपने जाना Razor Burn Relief के बारे में। यदि ऊपर दिए गए उपाय भी आपको मदद नहीं कर रहे है और आपको रेजर बर्न की शिकायत बहुत ज्यादा रहती है तो ऐसे में आप किसी त्वचा के डॉक्टर से संपर्क कर सकते है।