Mehndi Ke Simple Design: मेहंदी के आकर्षक डिजाइन जो सबके मन को लुभाये

भारत में प्राचीन काल से ही मेहंदी को श्रृंगार के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। आज कल कई प्रकार की मेहंदी की डिज़ाइन बनाई जाती है। अलग अलग अवसर और ड्रेस के अकॉर्डिंग आप मेहंदी की डिज़ाइन सिलेक्ट कर सकते हैं । मेहंदी जितनी अच्छी लगाने के बाद लगती है, उतना ही अच्छा उसका रंग आता है।

मेहंदी शब्द संस्कृत शब्द “मेन्धिका” से आया है और इसे हर अवसर पर लगाने की प्रथा बना दी गयी है। मेहंदी हाथों को खूबसूरत दिखाने के लिए भी लगाई जाती है। मेहँदी का इस्तेमाल सबसे पहले अरब में किया जाने लगा फिर धीरे धीरे इसे पूरी दुनिया में लोग इस्तेमाल करने लग गए।

मेहंदी आप किसी भी अवसर पर लगाए इससे आपकी खूबसूरती में चार चाँद लग जाते है। कई बार ऐसा होता है की आपके पास समय नहीं रहता की आप अपने पूरे हाथ में मेहंदी लगवा सके तो इसके लिए आपको मेहंदी की दूसरी प्रकार की डिज़ाइन का सहारा लेना चाहिए जो सिंपल होती है और जल्दी ही लग जाती है साथ ही आपके हाथों की शोभा भी बढ़ाती है।

मेहंदी की अलग अलग तरह की डिज़ाइन में आप सिंपल से लेकर भरी हुई डिज़ाइन तक अपने हाथ को बनवा सकती है। हर देशों की अपनी संस्कृति के हिसाब से लेटेस्ट मेहंदी की डिज़ाइन होती है जैसे भारत की अलग, अरब की अलग और पाकिस्तान की अलग तो आए इस लेख में हम जानते है Mehndi Ke Simple Design.

Mehndi Ke Simple Design: पढ़े सिंपल मेहंदी की डिज़ाइन के बारे में

अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन

Source: Pinimg

  • अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन एक प्राचीन पैटर्न है पर ये आज भी आधुनिक नजर आता है ।
  • यह सिंपल मेहंदी के लिए सबसे अच्छा पैटर्न है क्योंकि इसमें हाथ न ज्यादा खाली लगता है और ना ही ज़्यादा भरा हुआ।
  • इस में आप की मेहंदी की डिज़ाइन में फूल, लताये, और पत्तियाँ बना सकते हैं जो बारीक़ डिज़ाइन से भरी होती है।
  • इसलिए सिंपल मेहंदी के लिए इसे बहुत ही अच्छी डिज़ाइन माना जाता है।
  • इससे आपका हाथ आधा भरा हुआ लगता है।
  • इस डिज़ाइन में आपकी कलाई से मेहंदी लगना शुरू होती है और आपके इंडेक्स फिंगर तक लगाईं जाती है।
Loading...

Page: 1 2 3 4 5 6 7 8

This website uses cookies.