Trending Nose Rings: वेस्टर्न ड्रेस के साथ पहने ये ट्रेंडिंग नोसेपिन

फैशन में बदलाव तो होते ही रहते है। आजकल लोग फैशन के अनुसार ही अपने परिधानों को चुनते है। जो फैशन में होता है उसे अपनाने में पीछे नहीं हटते है।

हम भी चाहते है की आपका फैशन सेन्स हमेशा अपडेटेड रहे, इसके लिए हम लेख के जरिये आपको आज के फैशन में चलने वाले नोज रिंग्स की जानकारी दे रहे है। वैसे तो नोज रिंग को पुराने जमाने से पहना जाता आ रहा है परन्तु इन नोज रिंग्स में भी कई बदलाब आये है।

जहाँ पहले इसे ट्रेडिशनल लुक के साथ पहना जाता है। वही आज इसे वेस्टर्न ड्रेसेस पर भी बड़ी आसानी और अट्रेक्टिव लुक के साथ इस्तेमाल किया जा रहा है।

आईये पढ़ते की किस प्रकार की नोज रिंग आजकल चलन में है जिसे आप भी अपना सकती है। पढ़िए Trending Nose Rings.

Trending Nose Rings: जानिए कौन सी नोज रिंग है फैशन में

एजटेक लव

  • एजटेक ज्वेलरी आज कल बहुत ही चलन में है। इसलिए एजटेक लव की नोज रिंग को भी लोग बहुत पसंद कर रहे है।
  • ऑक्सीडाइड और ब्लेक मेटल की एजटेक नोज रिंग बहुत ही आकर्षक लगती है इसे वेस्टर्न ड्रेस के साथ आसानी से कैरी किया जा सकता है।
  • यह एक अलग और अट्रेक्टिव लुक देती है। इसे स्टेटमेंट जूलरी के साथ ही उपयोग कर सकते है।

अट्रेक्टिव शेप

  • आजकल बाजार में नोज पिन के कई शेप उपलब्ध है जिन्हे अपने फेस कट के अनुसार पहना जा सकता है।
  • ज्यादातर शेप्स में बिग सर्कल और फ्लावर जैसे आकार की नोज पिन चलन में है, जिसे किसी भी वेस्टर्न ड्रेस के साथ पहनने पर अलग लुक आता है।
  • आप भी अपने पसंदीदा नोज पिन डिजाइन को चुन सकती है और उसे पहन सकती है। यह आपको नया लुक देगा।

ब्लैक मेटल

  • ब्लैक मेटल नोज पिन को भी लड़कियां काफी पसंद कर रही है।
  • ब्लैक मेटल नोज पिन भी आकार में थोड़ी बड़ी होती हैं, लेकिन इसे किसी भी कलर के ड्रेस के साथ मैच किया जा सकता है।

टेक्सचर स्टाइल

  • जिन महिलाओ को बड़े आकार की नोज पिन पहनना अच्छा लगता है उनके लिए यह स्टाइल बहुत ही सटीक है।
  • आपको बता दे की टेक्सचर स्टाइल में गोल शेप और ट्रेंगल शेप को आजकल बहुत पसंद किया जा रहा है।
  • ऑक्सीडाइड मेटल वाले इन नोज पिन का भी आजकल ट्रेंड चल रहा है।

टेम्पल इंस्पायर्ड

  • कपड़ो और जूलरी के बाद अब नोज पिन में भी टेम्पल स्टाइल का ट्रेंड है।
  • आजकल टेम्पल वाले जूलरी को भी बहुत पसंद किया जा रहा है।
  • टेम्पल वाले आकार में पेन्डेन्ट और इयरिंग का चलन काफी है और अब नोज पिन में भी इसका काफी क्रेज देखा जा रहा है।
  • टेम्पल इंस्पायर्ड जूलरी में गणेश जी वाले इमेज को खास कर के पसंद किया जा रहा है ।

डिज़ाइनर रिंग्स

  • डिज़ाइनर रिंग्स का भी फैशन जोरो शोरो पर है।
  • इसे आप चूड़ी, नेकलेस और इयरिंग के साथ ही मैच करके पहन सकते है जो आपको एक अलग और अट्रेक्टिव लुक देगा।

गोल्ड स्टार्स

  • सोने की रिंग तो पहले से भी चलन में है । पर आप चाहे तो गोल्ड प्लेटेड नोज रिंग को भी पहन सकती है इसमें भी कई तरह के ऑप्शंस बाजार में उपलब्ध है।
  • आप अपने गोल्ड जूलरी के सेट के साथ ही इस नोज रिंग को भी मैच करते हुए पहन सकती है।

छोटे आकर की नोज पिन

  • यदि आपको छोटे आकर की नोज पिन पसंद है तो आप सुनहरे रंग की नोज पिन ले सकती है यह भी काफी प्रचलन में है।
  • इसे आप प्रतिदिन की दिनचर्या में भी पहन सकती है।
  • नोज पिन को आप अपने फेस के अनुसार भी चुन सकते है जो आपके फेस पर सूट करे और साथ ही आपके ड्रेस से भी मैच हो जाए। जैसे –

​हाफ बीडेड रिंग्स

  • जिन महिलाओ का फेस गोल है उनके लिए यह रिंग बहुत सुन्दर लगती है।
  • इसे पहनने से फेस पतला दिखता है। यह भारतीय त्योहारों के लिए एक अच्छा विकल्प होता है।

बीडेड रिंग्स

  • इस तरह की नोज रिंग्स को भी काफी पसंद किया जा रहा है। ज्यादातर इसका चला युवाओ में है।
  • इस नोज पिन को एथनिक ड्रेस के साथ पहना जा सकता है।
  • इसके रिंग में लगे मोती को आप अपने ड्रेस के रंग के अनुसार बदल भी सकती है।

​नोज स्टड

  • यदि आपको किसी भी तरह की नोज पिन अच्छी नहीं लग रही है तो आप इस नोज पिन को अपना सकती है।
  • यह हर प्रकार के चेहरे पर सूट करती है।

नोज पिन टिप्स

  • गोल्डन और व्हाइट नॉज रिंग यदि आपको पसंद है तो आप इसे किसी भी इंडियन ड्रेस के साथ आसानी से पहन सकती है। यह देखने में सुन्दर लगती है और आपको एक नया लुक भी देती है।
  • कई महिलाओ को सानिया मिर्जा की स्टाइल वाला नोज पिन पसंद आता है यदि आप भी इस तरह के नोज पिन पहनना पसंद करती हैं तो इसे कैजुअल आउटफिट के साथ पहने। यह बहुत ही सुन्दर लगेगा।
  • गोल शेप में सोना, हीरा, कुंदन और कलरफुल स्टोन वाले नोज पिन भी बाजार में उपलब्ध है जो की ज्यादा महंगे भी नहीं होते। इन्हे भी आप अपने जूलरी सेट में शामिल कर सकती है।
  • यदि किसी त्यौहारों और शादियों के लिए तैयार होना है तो हुप्स वाली नोज पिन पहन सकती है। यह इंडियन ड्रेस पर बहुत ही खूबसूरत लगती है।

इस तरह आप अपनी सुविधा अनुसार नोज पिन को सलेक्ट कर सकती है और उसे पहन सकती है। आप चाहे तो नोज पिन को अपने ड्रेस के अनुसार भी मिक्स एंड मैच कर सकती है। ये आपको एक अलग लुक देने में मदद करेगा। तो फिर देर किस बात की है जल्द ही अपनाये अपना यह नया ट्रेंड।

Loading...

This website uses cookies.