Valentine Love Tips in Hindi: जानिए वैलेंटाइन डे पर कैसे जताये अपना प्यार

अगर आप भी किसी से प्यार करते और उससे अपने प्यार का इज़हार करना चाहते तो आप वैलेंटाइन डे पर कर सकते है। वैलेंटाइन डे पर कई लोग अपने प्यार का इज़हार करते है और अपने लव्ड वन को स्पेशल फील करवाने की कोशिश करते है। इसलिए लोग पूरा वैलेंटाइन वीक भी सेलिब्रेट करते है।

वैलेंटाइन वीक में रोज़ लोग अपने प्यार को कोई गिफ्ट या फूल आदि देते है जिससे वो स्पेशल फील करे लेकिन कई लोग ऐसे होते जो सिर्फ वैलेंटाइन डे आने का इंतज़ार करते है ताकि वो अपने प्यार का इज़हार कर सके। वैलेंटाइन डे पर प्यार का इज़हार करने के पीछे एक कहानी भी है।

एक संत थे जिनका नाम वैलेंटाइन था। वे रोम में रहते थे। वहाँ के राजा ने अपने अधिकारियों और सैनिको को की शादी पर पाबंदी लगा रखी थी। संत वैलेंटाइन ने इसका विरोध करते हुए सभी सैनिकों और अधिकारियों की शादी करवाई थी। फिर रोम के राजा ने 14 फरवरी 269 में संत वैलेंटाइन को फांसी दे दी और उन्ही की याद में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है।

वैसे तो प्यार करने वालो के लिए सभी दिन खास होते है लेकिन वैलेंटाइन डे के दिन वे अपने प्यार के इज़हार के साथ साथ अपने प्यार की गहराइयों को अलग अलग अंदाज़ में जताते है। वैसे तो प्यार को जताने की जरूरत नहीं पड़ती फिर भी कभी कभी कुछ खास मौकों पर अपने प्यार को स्पेशल फील करवाने के लिए प्यार जताना भी ज़रूरी होता है। इस लेख में हम आपको बताएंगे की कैसे आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवा सकते हो और अपने प्यार को कैसे जता सकते हो।

Valentine Love Tips in Hindi: वैलेंटाइन डे खास बनाने के लिए टिप्स

शॉपिंग पे ले जाये

  • अपने काम से थोड़ा समय निकाले और अपने पार्टनर को शॉपिंग पर ले जाए ।
  • नयी चीज़े खरीदना सभी को पसंद होता है इसलिए साथ में शॉपिंग करे और कुछ ख़ास ख़रीदे जो आप दोनों के लिए यादगार बन जाये।
  • आप दोनों अपने लिए कपल टी-शर्ट, कपल रिंग्स, अपने बैडरूम के कपल बेडशीट और कुछ ऐसी चीज़े खरीद सकते है जो आपके प्यार की गहराई को दर्शाये।
  • शॉपिंग पर आप वो सब खरीदे जो आपके पार्टनर को अच्छा लगता हो।

कुछ ख़ास गिफ्ट दे

  • अपने पार्टनर को रिझाने और खुश करने के लिए उन्हें कुछ गिफ्ट दे।
  • आज कल बाजार में वैलेंटाइन डे के लिए स्पेशल गिफ्ट्स आसानी से मिल जाते है।
  • आप किसी भी गिफ्ट को पसंद करके उसे कस्टमाइज्ड बनवा सकते है।
  • उसमे आप वॉल क्लॉक, फोटो एल्बम, या फिर अपने और अपने पार्टनर के फोटो वाला की-चैन जैसे कस्टमाइज्ड गिफ्ट दे सकते है।
  • गिफ्ट चाहे सस्ता हो या महंगा ऐसा कुछ प्यार में मायने नहीं रखता बस गिफ्ट ऐसा होना चाहिए जिसे देखकर ख़ुशी मिले।
  • अपने पार्टनर को गिफ्ट वही दे जिसे देखकर उन्हें आपके प्यार का एहसास हो।

ग्रीटिंग कार्ड्स दे

  • अपने प्यार को जताने का यह सबसे अच्छा और पुराना तरिका है।
  • ग्रीटिंग कार्ड देना भले पूराना लगे लेकिन आप नए ज़माने वाला कार्ड दे सकते है ।
  • आज कल ग्रीटिंग कार्ड्स भी कस्टमाइज्ड बनते और इसके कई प्रकार होते है।
  • ग्रीटिंग कार्ड्स में कुछ ऐसा आप खुद लिखे जिसे पढ़ कर आपके पार्टनर को आपके प्यार की गहराई का पता चले।
  • ग्रीटिंग कार्ड आप खुद भी बना कर दे सकते है इससे आपके पार्टनर को बेहद ख़ुशी मिलेगी।
  • ग्रीटिंग कार्ड भले ही कैसा भी हो, उस पर लिखे आपके प्यार भरे अल्फ़ाज़ ही है जो उसे कीमती बना देंगे है।

रोमांटिक जगह ले जाये

  • आप उन्हें घुमाने कही बाहर ले जा सकते है, किसी रेस्टोरेंट या उनकी कोई पसंदीदा जगह पर।
  • जगह ऐसी हो जहाँ आप दोनों अपनी बातें आराम से कर सके और आपको कोई डिस्टर्ब न करे।
  • आप अपने पार्टनर को रोमांटिक लंच या डिनर पर भी ले जा सकते है।
  • अगर आपके पास समय की कमी है तो आप घर पर ही अपने पार्टनर की पसंद का खाना बना सकते है या फिर बाहर से मंगवा सकते है।
  • जगह मायने नहीं रखती आपका उनके साथ बिताया हुआ समय ज्यादा मायने रखता जो कि पूरी तरह से आपके पार्टनर का होता है।

छोटी छोटी बाते ज्यादा अहम् होती है

  • अपने पार्टनर की बेवजह तारीफ करे, इसका मतलब ये नहीं की कुछ शायरी कहे सिर्फ इतना ही बोल दे की वो खूबसूरत है।
  • हाथो में हाथ डाल कर घूमना या बैठना भी काफी होता है।
  • अपने पार्टनर को फॉर हेड पर किस करे और उन्हें ये बताए की आप उनकी कितनी परवाह करते है।
  • अगर आपका पार्टनर परेशान है तो उन्हें गले लगा ले और उन्हें बताए की आप उनके साथ है।
  • अगर आपकी या आपके पार्टनर की किसी बात पर कोई अनबन हो जाये और गलती आपकी हो तो ज़रूर माफ़ी मांगे भले ही थोड़ी देर से पर अपनी गलती को उनके सामने एक्सेप्ट करे।

कुछ खास अंदाज में पेश आये

  • कभी कभी अपने पार्टनर के साथ मस्ती करे भले ही ये सुनने में थोड़ा क्रेजी लग सकता है पर इससे आपके पार्टनर भी खुश हो जायेंगे।
  • आप उनके साथ मस्ती करने के लिए उन्हें गुदगुदाना, गोद में उठाना, कंधे पर बिठा लेना, जोक्स सुनाना आदि ऐसा कुछ कर सकते है।
  • आप अपने पार्टनर को अपने दिल की बात किसी फिल्म के डायलॉग को कह कर भी बोल सकते है।
  • आप अपने पार्टनर के साथ उनके पसंद के गाने पर डांस भी कर सकते है।
  • अपने पार्टनर के साथ गेम्स खेलिए उस गेम में आप उन्हें कुछ क्लू दीजिये, जिसे फॉलो करने पर आपके पार्टनर को अंत में कोई सरप्राइज मिले।

प्यार में महत्व रखने वाली कुछ अन्य बाते

  • हमेशा अपने पार्टनर की भावनाओ की कदर करे।
  • अगर आपको अपने पार्टनर की कोई बात पसंद ना आये तो पहले उस पर विचार करे उसके बाद उन्हें उस बात को प्यार से समझाये।
  • अपने पार्टनर को कोई स्वीट सा निक नाम दे जिससे बस आप ही उन्हें पुकारे।
  • अगर आप अपनी ज़िदगी में कोई फैसला लेने जा रहे है तो अपने पार्टनर की सलाह ज़रूर ले और उनकी रजामंदी से ही फैसला करे।

आपका और आपके पार्टनर का प्यार बना रहे इसके लिए ऊपर दी हुई सभी टिप्स को इस्तेमाल करे। वैलेंटाइन पर अपने प्यार या पार्टनर के लिए कुछ खास करे जो आपने पहले कभी नहीं किया हो और ऐसे ही खुश हाल रहे हमेशा अपने प्यार के साथ।

Loading...

This website uses cookies.