Valentine Makeup Tips: वैलेंटाइन डे पर दिखे कुछ ख़ास

वैलेंटाइन डे प्यार करने वालो के लिए अपने प्यार को सेलिब्रेट करने का दिन होता है । वैलेंटाइन डे पर लोग अपने प्यार का इज़हार करते है और साथ ही अपने प्यार को अलग अलग अंदाज़ में जताते है। वैलेंटाइन डे जैसे ख़ास दिन को और ज्यादा खास बनाने के लिए आपके लुक्स अहम् होते है।

वैलेंटाइन डे की डेट को खास और परफेक्ट बनाने के लिए आपको भी एक स्पेशल अपीयरेंस और लुक्स की जरूरत होती है जिससे की आप पूरा दिन तरोताज़ा और खिला खिला नज़र आये। वैलेंटाइन डे पर एक परफेक्ट लुक के लिए आपको चाहिये की आपका मेकअप एकदम सही हो साथ ही आपको सूट करे, न ज्यादा और न ही कम मेकअप हो ।

वैलेंटाइन डे के मेकअप के लिए ध्यान रखे की आपका मेकअप बिलकुल भी फैलने वाला न हो और आप अपनी स्किन टोन के अकॉर्डिंग अपना मेकअप सलेक्ट करे। अगर आप दिन में कही जा रहे है तो ज्यादा हैवी मेकअप न करे और डार्क कलर को अवॉयड करे। आँखों के लिए वाटरप्रूफ मेकअप का ही इस्तेमाल करे।

अपनी ड्रेस और अपने बाहर जाने के समय को देखते हुए ही मेकअप करे जिससे आप पा सकती है एक परफेक्ट लुक आपकी स्पेशल डेट के लिए। इस लेख में पढ़िए आपके वैलेंटाइन डे के मेकअप के लिए कुछ टिप्स।

Valentine Makeup Tips: वैलेंटाइन डे पर परफेक्ट मेकअप के लिए टिप्स

Valentine Makeup Tips

परफेक्ट मेकअप बेस के लिए

मेकअप से पहले के लिए टिप्स

  • स्किन को साफ़ करने के लिए पहले स्क्रब कीजिये।
  • स्किन की शाइनिंग के लिए फेसमास्क भी लगा सकते है।
  • चेहरा धोने के बाद लाइट मॉइश्चराइजर लगाए, अगर आपकी स्किन ऑयली है तो मॉइश्चराइजर मत लगाइये ।

कंसीलर टिप्स

  • अगर आपके चेहरे पर कोई निशान या चोट के स्पॉट्स है तो कंसीलर का इस्तेमाल करे।
  • कंसीलर भी अपनी स्किन टोन के अकॉर्डिंग ही सलेक्ट करे।
  • कंसीलर लगाने के बाद ध्यान रखे की चेहरे पर कही ज्यादा और कही कम कंसीलर न हो पूरा चेहरा एक टोन में लगे।

फाउंडेशन टिप्स

  • मेकअप को ज्यादा देर तक रखने के लिए फाउंडेशन के पहले थोड़ा प्राइमर लगाए।
  • आप फाउंडेशन लगाए लेकिन ध्यान रखे की फाउंडेशन भी आपकी स्किन टोन को मैच करता हो।
  • फाउंडेशन लगाने के बाद चेक करे की चेहरे पर प्रॉपर तरीके से फाउंडेशन लगा है या नहीं ।
  • अगर कही ज्यादा फाउंडेशन लग गया हो तो उसे कॉटन से ही कम करे।
  • पाउडर फाउंडेशन इस्तेमाल करे वो ज्यादा हाइडे्रटिंग होता है।
  • अगर आप दिन में कही जाने के लिए तैयार हो रही है तो एसपीएफ वाला फाउंडेशन इस्तेमाल करे।
  • अगर आप चाहे तो टिंटेड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती है इससे चेहरा ज्यादा स्मूथ दिखेगा।
  • अगर आप फाउंडेशन नहीं लगाना चाहती तो टिंटेड मॉइश्चराइजर यूज करे इसमें में फाउंडेशन मिक्स होता है।

आईब्रोस के लिए मेकअप टिप्स

  • आईब्रोस को एक परफेक्ट लुक देने के लिए आइब्रो पेंसिल का इस्तेमाल करे।
  • आइब्रो पेंसिल भी कई कलर्स में मिलती है, अपनी आइब्रो के कलर के अकॉर्डिंग पेंसिल ले।
  • आईब्रोस पर एक ही कलर की पेंसिल का इस्तेमाल करे।
  • आइब्रो पेंसिल से आप अपनी आईब्रोज शार्प भी बना सकते है।
  • ध्यान रखे की पेंसिल को ज्यादा डार्क इस्तेमाल न करे उससे आईब्रोज नेचुरल नहीं लगेगी।

आँखों के लिए मेकअप टिप्स

  • आँखों के मेकअप का ट्रेंड बदलता है इसलिए ट्रेंड के अकॉर्डिंग आँखों का मेकअप करे।
  • अगर आप दिन में कही जा रहे है तो ध्यान रखे की ज्यादातर शेड्स और हैवी आयल मेकअप न हो।
  • यदि रात को कही जाना होतो डार्क शेड्स अच्छे लगेंगे।
  • ड्रेस के अकॉर्डिंग आईशैडो का कलर सलेक्ट करे।
  • काजल और लाइनर दोनों ही स्मुजप्रूफ और वाटरप्रूफ लगाए।
  • काजल लगाने के तुरंत बाद आँखे बंद कर ले इससे अपर वॉटर लाइन्स पर भी काजल लग जायेगा जो आपकी आँखों को और अट्रैक्टिव बना देगा।
  • लाइनर को ज्यादा खींच कर न लगाए इससे आँखों के कॉनर्स पर लाइन्स बन जाती है ।
  • आँखों के पूरे मेकअप के बाद सबसे आखिर में लगाए मस्कारा।
  • मस्कारा ऊपरी पलकों को ऊपर कि ओर उठाते हुए लगाए और नीची पलकों को नीचे की ओर ले जाते हुए लगाए।

गालो के लिए मेकअप टिप्स

  • गालो की रंगत निखारने के लिए ब्लशर का इस्तेमाल करे।
  • हमेशा ब्लशर हलके हाथों से ही लगाए।
  • अगर आपके चेहरे का कलर साफ़ है और आप गोरे है तो पिंक और पिच कलर के ब्लश का यूज कर सकते है।
  • चेहरे का कलर थोड़ा डल है तो आपको रोज और कोरल शेड्स वाले ब्लश का यूज करना चाहिए।
  • अगर आप थोड़े सांवले और काले है तो आपको एप्रिकॉट और ब्रॉन्ज शेड्स के ब्‍लश यूज करना चाहिए।

लिप्स के मेकअप के लिए टिप्स

  • लिपस्टिक लगाने से चेहरा का पूरा लुक उभर कर सामने आता है।
  • लिपस्टिक सही तरह से लगाने के लिए आप पहले लिप लाइनर का इस्तेमाल करे।
  • लिप लाइनर उसी कलर का ले जिस कलर की आपकी लिपस्टिक है।
  • लिप लाइनर से अपने होठो की आउट लाइन्स बना ले।
  • लिप लाइनर का इस्तेमाल हमेशा होठो को आकार देने के लिए करे, ना की लिप्स को कलर करने के लिए ।

बालों की स्टाइलिंग के लिए टिप्स

  • अगर आप खुले बाल रखना चाहते है पर हेयर्स में इतना वॉल्यूम नहीं है तो आप हेयर स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते है।
  • हेयर स्प्रे से बालो में वॉल्यूम बढ़ेगा और आपके बाल वैसे ही सेट रहेंगे जैसे आपने सेट किये थे।
  • अगर आपके बाल लम्बे है तो आप उन्हें नीचे से हल्का कर्ल करके भी बाल खुले रख सकते है।
  • आप अपने बालो में एक्सेसरीज का भी इस्तेमाल कर सकते है।
  • बालो को सबसे अच्छा और स्टाइलिश लुक मिलता है डबल इनसेट हेयर पिंस से।
  • अगर आप बालो को सिंपल खुले रखना चाहती है तो हेयर बेल्ट का भी इस्तेमाल कर सकती है।
  • बाजार में हर तरह के हेयर बेल्ट मौजूद है। इन्हे आप अपनी ड्रेस के अकॉर्डिंग सलेक्ट करे।
  • अगर आप बालों का जूड़ा बना रही है तो आपको ब्रोच और ज्वेल पिंस का इस्तेमल ज़रूर करना चाहिए।

अगर आप भी वैलेंटाइन पर परफेक्ट लुक चाहते है और अपने वैलेंटाइन का ध्यान अपनी ओर रखना चाहते है तो ऊपर दी गई सभी टिप्स का ध्यान रखे। इन सभी टिप्स को मेकअप करते समय याद रखे और पाए एक स्पेशल लुक।

Loading...

You may also like...