Why Kids Lie to Parents: बच्चे क्यों बोलते है झूठ, जानिए इसकी वजह

बच्चों का झूठ बोलना एक आम बात है, लेकिन यदि आप इसे बार बार अनजाने में भी नज़रअंदाज़ कर देते है तो इससे आगे चलकर बच्चे को झूठ बोलने की बुरी लत लग सकती है।

हम सभी जानते है बचपन कैसा होता है? कहा जाता है की इस दौरान बच्चे को जिस साचे में ढाल दो, वो वैसे बन जाते है। इसलिए इसी वक्त आपको अपने बच्चों की सही परवरिश करना ज़रुरी है।

इस दौरान बच्चों की उम्र बहुत कच्ची होती है, इसलिए झूठ बोलना उन्हें बड़ी मुसीबत में डाल सकता है। इसलिए इस बात का ख्याल आपको ही रखना होगा।

साथ ही हम आपको यह भी बतादे की कुछ पेरेंट्स को लगता है की यह आदत बच्चों को बाहर से ही लगती है तो ऐसा नहीं है कई बार इसमें पेरेंट्स की भी गलती शामिल होती है। तो चलिए विस्तार से जानते है Why Kids Lie to Parents.

Why Kids Lie to Parents: इन कारणों से बच्चों को लगती है झूठ बोलने की आदत

Why Kids Lie to Parents

बच्चे करते है अपने पेरेंट्स की नक़ल

  • आपने छोटे बच्चों को अपने पेरेंट्स की तरह तैयार होता देखा होगा, कैसे छोटे बच्चे मम्मी की तरह साड़ी पहन लेते है या पापा की तरह गले में टाई बांध लेते है।
  • उसी तरह झूठ बोलने के मामले में भी बच्चे कई बार अपने माता-पिता की नकल करते है।
  • जब बच्चे चलना सीखने से पहले ही स्मार्टफोन हैंडल करना सीख जाते हैं तो पेरेंट्स को झूठ बोलते देख, ऐसा करना कौनसा कठिन काम है।
  • इसलिए बच्चों के सामने कुछ भी करने और बोलने से पहले हज़ार बार सोच ज़रूर लिया करे।

जरूरत से ज्यादा रोक-टोक

  • बच्चों को गलत चीज़ो के लिए रोकना सही है, लेकिन कई पेरेंट्स अपने बच्चों के साथ जरूरत से ज्यादा रोक-टोक करते हैं।
  • पेरेंट्स को लगता है की बंधिशो से बच्चे गलत संगत में नहीं पड़ेंगे और उनका भविष्य सुरक्षित रहेगा।
  • लेकिन ऐसा नहीं है जब बच्चों पर बहुत ज्यादा टोका टोकि की जाती है तो वे झूठ बोलना शुरू कर देते है।
  • इसलिए बेहतर है की आप अपने बच्चे को सही और गलत में अंतर करना सिखाये।

बच्चों की संगती

  • यदि आपको ऐसा लग रहा है की आपका बच्चा अक्सर झूठ बोलने लगा है, तो आपको उसके दोस्तो के बारे में जानना चाहिए।
  • कई बार आपने बच्चो के दोस्त ऐसे होते है जो उन्हें झूठ बोलने की आदत डाल देते है, इसलिए किसी दिन बच्चों के दोस्तों को घर पर बुलाये और उनकी बातों पर नजर रखें।
  • आपको बतादे की छोटी-छोटी बातों में झूठ बोलने वाले बच्चों की आदत बाद में डिसऑर्डर में बदल सकती है ऐसे में बच्चे लड़ाई-झगड़ा करना और गाली-गलौज करने से भी पीछे नहीं हटते।

माता पिता का झगड़ा

  • कुछ बच्चों के पेरेंट्स जब देखो तब झगड़ते है ऐसे में भी बच्चें झूठ बोलने लगते है।
  • जब बच्चों को लगता है की मम्मी पापा अभी झगड़ने वाले है तो वो इसे रोकने के लिए झूठ बोलकर बीमारी का नाटक करते है।
  • या फिर जब बाहर घूमने की प्लानिंग होती है तो वे झूठ बोलकर घर पर अकेले शांत माहौल में रहना चाहते है।
Loading...

You may also like...