Kumbh Rashi Name: चुने कुम्भ राशि के बच्चों के लिए शुभ नाम

अंग्रेजी के मशहूर कवि और नाटककार विलियम शेक्सपियर की मशहूर युक्ति है जिसमे वो कहते हैं की ‘नाम में क्या रखा है’ परन्तु अगर हम इस कथन को ज्योतिषीय दृष्टिकोण से देखें तो पायेंगे की ‘नाम में बहुत कुछ रखा है’।

ज्योतिष विज्ञान के अनुसार नाम का प्रभाव व्यक्ति के सम्पूर्ण जीवन और व्यक्तित्व पर उम्र भर पड़ता रहता है। इसलिए भारतीय संस्कृति में नामकरण संस्कार का चलन है जिसमे कुलगुरु या बड़े बुजुर्ग बच्चे को चुनकर अच्छे नाम देते हैं ताकि इसका प्रभाव बच्चे पर अच्छा पड़े।

भारतीय संस्कृति और हिन्दू मान्यताओं में नाम का बच्चे के राशि के शब्द से रखना अच्छा माना जाता है। हर बच्चे के जन्म के समय और दिवस के अनुसार राशि का निर्धारण होता है और इसी राशि के अंतर्गत आने वाले शब्दों पर उस बच्चे का नाम रखने से वो नाम बच्चे को एक अच्छा भविष्य प्रदान करता है ।

आज के इस लेख में हम अपने पाठकों को कुम्भ राशि के बच्चों के कुछ नाम बताने जा रहे हैं जिसका उपयोग कर के आप अपने बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने में पहला कदम बढ़ा सकते हैं । आज के लेख में जानेंगे Kumbh Rashi Name.

Kumbh Rashi Name: कुम्भ राशि के बच्चों के लिए अच्छे और अलग नाम

कुंभ राशि के व्यक्ति बुद्धिमान तो होते हीं है इसे साथ-साथ वे बहुत ज्यादा व्यवहार कुशल भी होते हैं। ये स्वतंत्र विचारधारा, प्रकृति प्रेमी, शीघ्र मित्रता करने वाले, सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेने वाले, साहित्य कला संगीत आदि के रसिक होते हैं। ऐसे लोग अपने सामान बुद्धिमान लोगो से हीं बातचीत करना पसंद करते हैं। इनका व्यवहार हर किसी को अपनी तरफ सम्मोहित कर लेता है।

कुंभ राशि के लड़के दुबले तथा लम्बे होते हैं। इनकी मुस्कान सुन्दर होती है जो हर किसी को अपनी ओर मोहित कर सकती है। ये खान पान और पहनावे से समझौता नहीं करते और उच्च स्तर का पसंद करते हैं। ये खुद बोलने से ज्यादा दूसरों को सुनना चाहते हैं। ऐसे लोग अपने व्यवहार में अत्यधिक ईमानदार होते हैं इसलिये लड़कियाँ अक्सर इनकी प्रशंसक बन जाती हैं। ऐसे लड़कों को कलात्मक तथा सौम्य व्यक्तित्व वाली लड़कियाँ बहुत आकर्षित करती हैं

कुंभ राशि की लड़की अक्सर बड़ी बड़ी सुन्दर आंखों वाली तथा भूरे बालों वाली होती हैं। ये कम बोलना पसंद करती हैं और इनकी मुस्कान बेहद आकर्षक होती है। इनकी पर्सनालिटी भी अच्छी होती है पर ये आसानी से किसी को भी अपना नहीं बना पाती हैं। ऐसी लड़कियाँ कलात्मक रूचि, पेंटिग, काव्य, संगीत, नृत्य और लेखन आदि में हीं अपना ज्यादातर वक़्त व्यतीत करती हैं।

कुम्भ राशि के अंतर्गत आने वाले बच्चों के नाम के पहले अक्षर “गु, गे, गो, सा, सी, सु, से सो, सा” से आरम्भ होते हैं। कुंभ राशि का राशि चिन्ह घड़ा लिए खड़ा हुआ व्यक्ति होता है। आइये अब जानते हैं कुम्भ राशि के कुछ नाम।

कुम्भ राशि के अनुसार लड़कों के नाम

इंग्लिश नाम हिंदी नाम अर्थ
Gyan ज्ञान ज्ञान, बुद्धि, विवेक
Gyanav ज्ञानव समझदार, जानकार
Gyanesh ज्ञानेश बुद्धि के देवता
Gururaj गुरुरज गुरु के गुरु
Gurudatt गुरुदत्त गुरु का उपहार
Gurmeet गुरमीत गुरु के दोस्त
Gureesh गुरीश भगवान शंकर
Gunjan गुंजन मधुमक्खी की गूँज
Gritik ग्रितिक पर्वत
Granthik ग्रंतिक ज्योतिष
Grahish ग्रहिश ग्रहों के देवता
Grahil ग्रहिल भगवान कृष्ण
Gowtham गोवठम भगवान बुद्ध
Gautheesh गौतीश बुद्धिमत्ता
Gaurav गौरव साहस, गरिमा
Gautam गौतम भगवान बुद्ध
Goswamee गोस्वामी गायों का स्वामी
Goshant गोशंत शान्ति के लिए रूपांतरित
Gorav गोराव गौरव, सम्मान
Goral गोराल आकर्षक
Gitesh गितेश गीता का भगवान
Gishi गिशी बंधक
Giri गिरी पर्वत
Gibson गिबसन ख़ुशी
Gangesh गांगेश गंगा के भगवान
Gangaj गंगज गंगा पुत्र
Gandiva गांडीव अर्जुन का धनुष
Gandhar गंधार खुशबू
Ganak गणक गणितज्ञ
Swet स्वेत सफ़ेद
Swarnim स्वर्णिम सोने की चमक
Swarnabha स्वर्नभा सुनहली किरण
Swarit स्वरित स्वर्ग की ओर
Swaran स्वरण सोना
Suyog सुयोग अच्छा समय
Suyash सुयश शानदार
Suvir सुवीर साहसी व्यक्ति
Suvidh सुविध मेहरबान
Suvel सुवेल सौम्य
Suvansh सुवंश अच्छा वंश
Suputra सुपुत्र बेटा
Suradhish सुराधीश भगवान इंद्र
Surag सुराग भगवान शिव
Suran सुरन अच्छी ध्वनि

कुम्भ राशि के अनुसार लड़कियों के नाम

इंग्लिश नाम हिंदी नाम अर्थ
Gyanada ज्ञानदा देवी सरस्वती
Gyana ज्ञाना देवी का नाम
Gurjari गुरजरी एक राग
Gurbani गुर्बानी सिख धर्म की प्रार्थना
Gunrekha गुणरेखा गुणों से भरी बातें
Gunnika गुन्निका माला
Gunjita गुंजिता मधुमखियों की गुंजन
Gunita गुणिता प्रभावशाली
Griva ग्रीवा गायन में निपुण गले वाली लड़की
Grishma ग्रीष्मा ग्रीष्म ऋतू
Grihitha गृहीता देवी लक्ष्मी
Greha ग्रेहा गृह
Grecy ग्रेसी पारी समान
Granthana ग्रंथाना किताब
Grahi ग्राही स्वीकार कर लेना
Grahati ग्रहती देवी लक्ष्मी
Gowri गोवरी देवी पार्वती
Govindi गोविंदी कृष्ण की भक्तिनी
Gautami गौतमी अँधेरे को दूर करने वाली
Gourangi गौरांगी भगवान कृष्ण की प्रिया
Goura गौरा सफ़ेद
Gyapika ज्ञापिका बुद्धिमान
Givitha गिविता जिन्दगी
Giva गीवा पहाड़ी
Gitali गीताली गीत संगीत की प्रेमी
Gishu गीशु चमक
Gisele गिसेले प्रतिज्ञा
Girika गिरिका पर्वत का शिखर
Gira गिरा भाषा
Gini गिनी सोना
Gina गिना स्वच्छ
Geshna गेशना गायक
Gehna गहना आभूषण
Syra स्यरा किस्मत
Syamala स्यमला धूसर
Swetha स्वेता शुद्ध
Swetcha Swetcha आज़ादी
Sweena स्वीना सिर्फ मेरा
Swedha स्वेधा सफेद
Swayambhi स्वयंभी स्वतंत्र
Swathika स्वतिका मुहूर्त
Swati स्वाती एक नक्षत्र
Swarni स्वर्णी सोना
Suveeta सुवीता समृद्धि
Suvani सुवानी अच्छी आवाज़
Sutaa सूता बेटी
Sushmita सुष्मिता सदैव मुस्कुराना
Sushrita सुश्रिता एक अच्छी प्रतिष्ठा
Suryani सुर्यानी सूर्य की पत्नी
Survi सूर्वी सूर्य
Suru सुरु अच्छा स्वाद
Surina सूरीना समझदार
Sumita सुमिता अच्छा दोस्त

तो ये रहे कुम्भ राशि के अंतर्गत आने वाले कुछ शुभ नाम । ये सारे नाम बड़े अच्छे और सुनने में मधुर भी लगेंगे । अगर आपके घर में कोई नया मेहमान अर्थात किसी बच्चे का आगमन होने वाला है या फिर हाल हीं में को बच्चा हुआ है और वो कुम्भ राशि का है तो उसका नाम इस आर्टिकल में बताये गए नामों में से चुन कर रखें । इस आर्टिकल में एक से एक अलग और नए नाम बताये गए हैं जो अभी तक ज्यादा इस्तेमाल भी नहीं किये गए हैं ऐसे में यहाँ से अपने बच्चे को नाम देकर आप उनका व्यक्तित्व निखार सकते हैं और राशि के अंतर्गत नाम रखने के फायदे तो आपके बच्चे को मिलेंगे हीं । तो सोचना क्या अभी चुने अपने बच्चों के लिए एक नाम जो उसे पूरी जिंदगी के लिए पहचान देगा ।

Hrelate: Expert at Hrelate.com, one of the leading website that provides Health, Beauty and Diet Tips in Hindi....
Related Post