कार्य सिद्धि के लिए
अपने रुके हुए काम को सिद्ध करने के लिए आप इस उपाय को कर लाभ प्राप्त कर सकते है। गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी की ऐसी तस्वीर को आप अपने घर या दुकान में लगाएं, जिसमें उनकी सूंड दाईं ओर मुड़ी हुई हो। नियमित इनकी आराधना करें। गणेश जी की आराधना करते समय आप गणेश जी के आगे लौंग और सुपारी रखा दें और जब भी किसी काम के लिए जाये तो एक लौंग और सुपारी साथ ले जाएं। लौंग को चूसें और सुपारी को वापस फिर से गणेश जी के समक्ष रख दें और जाते हुए कहें ‘जय गणेश काटो कलेश.’
धनलाभ हेतु
एक दीपक में सरसो का तेल और लौंग को डालकर हनुमान जी आरती करें। इस लौंग के टोटके को करने से आप के अनिष्ट दूर होंगे और धन की प्राप्ति होने लगेगी। साथ ही मन में भी साहस बढ़ता है।
शत्रुनाशक उपाय
नियमित रूप से बजरंग बाण का पाठ सात बार करें और मारुती नंदन (हनुमान जी) को लड्डू का भोग जलाएं। इसके साथ ही 5 लौंग को देसी कपूर के साथ जलाएं। इस भस्म से तिलक लगाकर घर से बाहर जाए। इस उपाय को करने से आपके समस्त शत्रु परास्त हो जायेंगे।