युवाओं में बाल झड़ने की समस्या आजकल बहुत तेजी से बढ़ रही है। इस समस्या के लिए मार्केट में कई सारे हेयर लॉस से निजात दिलाने वाले प्रोडक्ट्स मौजूद होते हैं।
लेकिन इसके बावजूद भी समस्या ज्यों की त्यों है। इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने पर भी अधिकतर लोग यही शिकायत करते है की उन्हें कोई फायदा नहीं मिल रहा है।
बहुत कम लोग है जो इनको लेकर पॉजिटिव रिव्यु देते है। क्या आप जानते है आखिर इसके पीछे का कारण क्या है? दरअसल बाल झड़ने पर लोग इसके उपचार तो करने लग जाते है पर बाल के झड़ने का कारण नहीं पता लगाते हैं।
हमें पहले यह पता करने की कोशिश करनी चाहिए की आखिर हमारे बाल के झड़ने का कारण क्या है? आज के लेख में हम आपको Hair Fall Reason In Hindi बता रहे है, जिसे जानकर आप बाल झड़ने का सही उपचार कर सकेंगे ।
Hair Fall Reason In Hindi: बालों के झड़ने के कौन कौन से कारण हो सकते हैं
अनुवांशिक कारण
- कई लोगो का खानपान सही रहता है इसके बावजूद भी उनके बाल झड़ते है।
- ऐसे में वो बाल झड़ने के कारण को समझ नहीं पाते है।
- हम आपको बता दे की इसके पीछे वंशानुगत कारण भी होता है।
- अर्थात यदि पेरेंट्स या ग्रैंड पेरेट्स को यह समस्या है तो आप में भी इसके होने की आशंका ज्यादा होगी।
- ऐसी अवस्था में बाल झड़ जाने के बाद कोई भी Hair Loss Treatment काम नहीं करती है। आपको शुरुआत से हीं ध्यान देने की जरुरत होती है।
बालों की देखभाल ना करना
- यदि हम अपने शरीर का ख्याल ना रखे तो मोटापा जैसी बीमारियाँ हमको घेर लेती है।
- उसी प्रकार हमारे बालों को भी देखभाल की जरुरत होती हैं, ऐसा करने पर Natural Hair Growth बनी रहती है।
- बालों की केयर ना करना, लम्बे समय धूप और धूल मिटटी में रहना, बालों पर कलर करना आदि से बाल ख़राब होते है और झड़ने लगते है।
पोषण की कमी
- आहार में असंतुलन हो जाने की वजह से भी कई बार बाल झड़ने लग जाते हैं। ऐसा तब विशेषकर होता है जब आपके आहार में प्रोटीन, आयरन आदि की कमी हो जाती है ।
- यह कमी डायटिंग करने वाले लोगो में और जिन महिलाओं के पीरियड्स में बहुत ज्यादा रक्त स्राव होता है उनमे ज्यादा देखा जाता है।
- असंतुलित भोजन करने से आपके शरीर को ज़रूरी पोषण नहीं मिल पाता।
- बालों को घने और मजबूत बने रहने के लिए विटामिन्स, मिनरल और प्रोटीन की जरुरत होती है।
- यदि आप पौष्टिक आहार नहीं लेते है तो ऊपरी तौर पर कितनी ही देखभाल क्यों ना कर लें, पर आपके बाल झड़ने नहीं रुकेंगे।
- इसके साथ आपको अपने बालों का बाहरी पोषण भी Hair Growth Shampoo का इस्तेमाल कर के करना चाहिए।
एलोपेशीया एरेटा
- एलोपेशीया एरेटा एक ऑटोइम्यून बीमारी है, जिसमे व्यक्ति के बाल झड़ने लगते है।
- इस बीमारी का असर केवल स्कैल्प पर ही नहीं पड़ता बल्कि शरीर के हर हिस्सों पर पड़ने लगता है।
- एलोपेशीया एरेटा ज्यादातर उन लोगो में देखने को मिलता है जिनकी फॅमिली हिस्ट्री में ऑटोइम्यून बीमारी जैसे की डायबिटीज 1, रयूमेटाइड आर्थराइटिस का इतिहास रहा हो।
लंबी बीमारी
- कुछ लोगों को लंबी बीमारी और बड़े ऑपरेशन या फिर किसी गभीर इंफेक्शन की वजह से भी बाल झड़ने की समस्या हो जाती है ।
- बीमारियों के वजह से भी इंफेक्शन बढ़ जाते हैं और कई इंफेक्शन का बालों पर बुरा असर भी पड़ जाता है इसी वजह से बाल झड़ने लग जाते हैं।
तनाव और डिप्रेशन
- चिंता, तनाव अवसाद आदि के कारण भी बालों पर बुरा असर पड़ता है।
- अगर आपको शारीरिक या मानसिक तनाव तथा डिप्रेशन की समस्या है और यह लगातार दो-तीन महीने से आपको परेशान कर रही है तो ऐसे में आपको बाल झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
हारमोन के बदलाव के कारण
- हारमोन में बदलाव होने एक आम बात होती है। लोगों में कई मौकों पर हार्मोनल चेंजेज देखने को मिलते हैं। इन चेंजेज के समय भी बाल झड़ने की समस्या बढ़ सकती है।
- मुख्य रूप से महिलायें जब गर्भधारण करती हैं तब उनमे बहुत सारे हार्मोनल बदलाव आ विशेषकर स्त्रियों में बच्चें के जन्म के बाद यह हो सकता है।
- पुरुषों और महिलाओं दोनों में सेक्स हार्मोन के असंतुलित ग्रोथ की वजह से भी कई बाल बाल झड़ने की समस्या पैदा हो जाती है।
दवाइयों का अत्यधिक सेवन
- अंग्रेजी दवाइयों में बहुत सारे केमिकल्स मौजूद होते हैं जिनका ज्यादा इस्तेमाल करना खतरनाक माना जाता है।
- अगर आप इन दवाइयों का अत्यधिक सेवन करेंगे तो इसके दुष्प्रभाव से आपको बाल झड़ने जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
संक्रमण
- सिर की स्कैल्प में एक विशेष प्रकार का फंगस इंफेक्शन हो जाता है। इस इंफेक्शन से सर के बीच से बाल झड़ने लगते हैं।
- ये संक्रमण कई बार बच्चों में भी देखने को मिल जाता है और बच्चों के सिर के बीचों बीच के बाल झड़ जाते हैं।
- पुरुषों में ज्यादातर देखा जाता है की मांग के पास से बाल ज्यादा झड़ते हैं। इस प्रकार बालों का झड़ना पुरुषों में बहुत सामान्य होता है। इस तरह बाल झड़ने की शुरुआत किसी भी उम्र में हो सकती है।
अन्य कारण इन्हें भी जानिए
- इंफेक्शन और डैंड्रफ फंगल इंफेक्शन से भी आपके बाल झड़ सकते हैं।
- बढ़ती हुई आयु में भी बाल कमजोर होने लगते है और गिरने लगते है।
- इसके अलावा प्रदूषण और तनाव भी बालों के गिरने की आम वजहों में से एक है।
- यदि आपको कोई शारीरिक बीमारी जैसे थाइरॉयड आदि हो तो यह भी बाल झड़ने का कारण हो सकता है।
इस लेख में आपने जाना बालों के झड़ने के मुख कारणों के बारे में विस्तृत चर्चा। अगर आपके भी बाल झाड़ रहे हैं तो इसका इलाज समय पर कराये और गंजे होने से पहले बालों के झड़ने पर नियंत्रण कर लें।