कॉफी तो सभी पीते है लेकिन उसके फेस पैक की बात की जाये तो कॉफी से बना फेसपैक भी काफी फायदेमंद माना जाता है चेहरे के लिए। जिस तरह कॉफी पी कर हम ताज़गी महसूस करते है और ऐसा लगता है बॉडी में एनर्जी आ गयी है, उसी प्रकार कॉफी फेसपैक भी काम करता है, कॉफी फेसपैक लगाने के बाद आपका चेहरा ताज़गी भरा लगने लगता है ।
कॉफी फेसपैक से चेहरे की थकान और डलनेस दोनों ही दूर हो जाती है। कॉफी फेसपैक के एक नहीं कई फायदे होते है और इसके कोई साइडइफेक्ट्स भी नहीं होते। बाजार में मौजूद कॉफी फेसपैक में कैफीन होता है, और इसी कैफीन से त्वचा में एक तरह की कसाव आती है।
आप भी घर पर कॉफी फेसपैक तैयार कर के अपने चेहरे को निखार सकते है। कॉफी फेसपैक से चेहरे पे काफी जल्दी बदलाव आता है और साथ ही चेहरा खिला खिला लगने लगता है। कॉफी फेसपैक आपके चेहरे की खोई हुई रौनक तुरंत लौटाता है, तो आप कॉफी फेसपैक को कभी भी इस्तेमाल कर सकते है।
अगर आपके पास भी समय नहीं है सैलून जाने का तो आप भी घर पर चेहरे को निखार सकते है और तुरंत ग्लो पा सकते है। इस लेख में पढ़िए कुछ आसान और असरदार कॉफी फेसपैक के बारे में और जाने उनके फ़ायदों को ।
Coffee Face Mask In Hindi: जाने कैसे बनाये कॉफी फेस पैक
सूजन और काले घेरो के लिए कॉफी फेस पैक
सामग्री
- ½ कप आर्गेनिक कॉफी बीन्स,
- ½ कप आर्गेनिक कोको पाउडर,
- 1 कप दूध,
- 1 चम्मच निम्बू का रस,
- 1 चम्मच शहद।
कैसे बनाये
- एक बाउल में कॉफी बीन्स और कोको पाउडर को लेकर अच्छी तरह मिक्स करे।
- इसके बाद इस में दूध डाल कर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर ले।
- फिर इस मिश्रण में निम्बू का रस और शहद मिला ले।
- अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाए और 20 मिनट तक इसे अपने चेहरे पर लगा रहने दें ।
- अब चेहरे को ताज़े पानी से धो ले।
फायदे
- आँखों के नीचे काले घेरो से राहत मिलती है।
- चेहरे को स्वस्थ रखने में सहायक होता है ।
- चेहरे की सूजन में भी लाभदायक है ।
दमकती त्वचा पाने के लिए कॉफी फेसपैक
सामग्री
- 1 चम्मच शहद ले
- 1 चम्मच नारियल तेल ले
- 1 चम्मच कोको पाउडर ले
- 1 चम्मच कॉफी ले
- ¼ कप दूध
कैसे बनाये
- पहले दूध को छोड़कर सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिक्स कर ले।
- अब उतना दूध डाले जितने में सभी चीज़ो को मिक्स कर पेस्ट तैयार हो जाये।
- अब थोड़ा पानी गर्म करे और एक रुमाल को उसमे भिगो दे फिर उस रुमाल से अपना चेहरा अच्छे से साफ़ कर ले।
- इससे चेहरे के सभी पोर्स खुल जाते है।
- अब तैयार मिश्रण या फेसपैक को चेहरे पर लगाये और 20 मिनट तक लगाए रखे।
- अब हल्का सा पानी का छिड़काव करे और मसाज करे फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो ले।
फायदे
- इससे आपका चेहरा जवान दिखेगा।
- चेहरे पर ग्लो बढ़ेगा।
- चेहरे की गन्दगी दूर होगी।
सेंसिटिव स्किन के लिए कॉफी फेसपैक
सामग्री
- 1 चम्मच कॉफी
- 1 चम्मच शहद
कैसे बनाये
- पहले कॉफी और शहद को अच्छी तरह मिला ले और पेस्ट तैयार कर ले।
- अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाए।
- 20 मिनट तक इस मिश्रण को चेहरे पर लगा रहने दे।
- फेसपैक के सुख जाने पर इसे ठन्डे पानी से धो ले।
फायदे
- इस फेसपैक से आपका चेहरा खूबसूरत और त्वचा कोमल होगी ।
- यह फेसपैक सेंसिटिव स्किन के लोगो के लिए सबसे अच्छा होता है।
- यह कॉफी फेस पैक ड्राई स्किन के लिए भी लाभदायक है।
ज्यादा ड्राई स्किन के लिए कॉफी फेसपैक
सामग्री
- 1 टीस्पून ओलिव आयल
- कॉफी पाउडर
कैसे बनाये
- इस फेसपैक को बनाने के लिए ओलिव आयल और कॉफी पाउडर को मिलाकर पेस्ट बना ले।
- अब तैयार मिश्रण को हलके हाँथो से चेहरे पर लगाए।
- 20 मिनट तक लगे रहने दें और फिर और उसमे नमी बनाये रखें।
- फिर हल्का पानी का छिड़काव कर के चेहरा धो ले।
फायदे
- इस फेसपैक को लगाने से चेहरे की ड्यराइनेस दूर होगी।
- इस कॉफी फेसपैक का इस्तेमाल हफ्ते में 2 से 3 बार किया जाये तो अच्छे परिणाम मिलते है।
स्मूथ और सॉफ्ट स्किन के लिए कॉफी फेसपैक
सामग्री
- 1 चम्मच कॉफी
- दही
- 1 बढ़ा चम्मच ओट्समील का पाउडर
कैसे बनाये
- कॉफी में और ओट्समील के पाउडर में डेड स्किन को हटाने वाले तत्व होते है।
- कॉफी और ओट्समील के पाउडर को अच्छी तरह मिक्स कर ले।
- अब इस मिश्रण में दही उतना ही डाले जितने को मिलाने से पेस्ट ज्यादा गिला ना बने।
- अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाए।
- इसे सूखने दे और 30 मिनट तक अपने चेहरे पर रखे।
- अब ठन्डे पानी से चेहरा धो ले।
फायदे
- इससे चेहरे की डेड स्किन हट जाती है।
- अच्छे परिणाम के लिए इसमें शहद भी डाल सकते है।
- इस कॉफी फेसपैक के इस्तेमाल से चेहरे की त्वचा स्मूथ और सॉफ्ट बनेगी।
ग्लोइंग स्किन के लिए कॉफी फेसपैक
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच कॉफी
- 1 बड़ा चम्मच हल्दी
- 1 बड़ा चम्मच दही
कैसे बनाये
- इस फेस पैक को बनाने के लिए सभी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स कर ले।
- अब तैयार पेस्ट को अच्छी तरह से अपने चेहरे पर लगाए।
- अब 20 मिनट तक इस फेस पैक को सूखने दे।
- अच्छी तरह फेसपैक के सुख जाने के बाद सादे पानी से चेहरा धो ले।
फायदे
- हल्दी, कॉफी, और दही में मौजूद विटामिन सी के तत्व की मदद से आँखों के नीचे के काले घेरे हट जायेंगे।
- यह कॉफी फेसपैक चेहरे की झुर्रियों को मिटने में भी काफी लाभदायक होता है।
- यह फेसपैक एक्ने जैसी समस्या को दूर करने के साथ साथ चेहरे की त्वचा को हाइड्रेट करता है।
- इस फेसपैक की मदद से आपके चेहरे की स्किन ग्लो करने लगती है।
अगर आपके पास भी समय नहीं रहता की बाहर जा कर आप कोई ब्यूटी ट्रीटमेंट ले सके तो आप इस लेख में ऊपर दिए हुए किसी भी कॉफी फेस पैक को घर पर बना कर अपने चेहरे पर लगा सकते है। इससे आपका चेहरा निखरा हुआ लगेगा और चेहरे की त्वचा भी खिली खिली लगेगी।