Garlic Benefits For Hair In Hindi: स्वस्थ बालों के लिए कैसे करे लहुसन का प्रयोग

बिजी लाइफस्टाइल, ​अनियमित खानपान और ढेर सारा तनाव हमारे स्वास्थ्य के साथ साथ हमारे बालों पर भी प्रभाव डालता है। यही वजह है की आजकल लोगों में बालों से संबंधित कई तरह की समस्याएं हो रही हैं।

अब केवल उम्रदराज महिला और पुरुष ही नहीं कम उम्र के किशोर और किशोरी भी गंजेपन का शिकार हो रहे हैं। कुछ लोगो की दिनचर्या तो हैल्थी है लेकिन बालों में इस्तेमाल किये जाने वाले प्रोडक्ट्स जैसे की हेयर कलर और हेयर जेल बालों को नुक्सान पंहुचा रहे है।

बालों को झड़ने से बचाने के लिए मार्किट में कई प्रोडक्ट्स उपलब्ध है जो आपको फायदा भी पहुचाते है लेकिन जहा इनका उपयोग बंद वही आपकी बाल झड़ने की परेशानी फिर शुरू।

इसलिए आज के लेख में हम आपको Garlic Benefits For Hair In Hindi बता रहे है इससे न केवल आपके बालों का झड़ना बंद होगा साथ ही आपके बालों का विकास भी होगा।

Garlic Benefits For Hair In Hindi – बालों का झड़ना रोके और उनका विकास करे

बालों को जड़ से मजबूत कर करे

  • बालों को जड़ से मजबूत करने में लहसुन बहुत फायदेमंद है। जानते है इसके लिए इस्तेमाल का तरीका
  • एक बाउल में लहसुन का बारीक पेस्ट और नारियल के तेल का मिश्रण ले।
  • अब इस मिश्रण को बालों की जड़ों पर अच्छे से लगाले और करीब 3 घंटे तक बालों पर ही रहने दें। इसके पश्चात शैम्पू से अपने बाल धो लें।

बालों का झड़ना रोके

  • बालों का झड़ना रोकने के लिए भी लहसुन के कई फायदे देखे जा सकते है।
  • इसमें मौजूद तत्व आपके बालों को ना केवल मजबूत बल्कि सुंदर भी बनाते है।
  • प्रयोग के लिए लहसुन के रस में शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करें और जड़ी सहित बालों पर लगाए।
  • 2 घटें रखने के बाद इसे गुनगुन पानी और माइल्ड शैम्पू से धो ले।

बालों की सफेदी से मुक्ति दिलाये

  • यदि आपके बाल असमय ही सफ़ेद होने लगे है तो इसे सफेदी से मुक्ति पाने के लिये आप लहसुन का प्रयोग कर सकती है।
  • प्रयोग के लिए एक कटोरी में जैतुन का तेल लेले और उसमे लहसुन की कलिया डालकर उसे गर्म करे।
  • अब इस तेल को अच्छे से अपने बालों पर लगाएं और रात भर रहने दे।
  • अगले दिन सुबह ठन्डे या हलके गुनगुने पानी से धो ले।

बालों को दोबारा उगाने में मदद करे

  • सर से यदि बाल झड़ते है तो वापिस भी आना चाहिए।
  • लेकिन डीएचटी और असंतुलित खाने की वजह से आपके बाल वापिस नहीं आ पाते।
  • लहसुन में वह पोषण होता है जो आपके बालों के रोम क्षिद्र को पोषण देता है और आपके बाल दोबारा उगने लगते है।
  • प्रयोग के लिए लहसुन को थोड़ा कूच लें और सोने से पहले उन जगहों पर लगाएं जहां से बाल ज्यादा झड़ रहे है।
  • इसके पश्चात ऑलिव आयल से मसाज करें और बालों को शावर कैप से ढक लें और अगले दिन धो लें।

इसके अलावा लहसुन से रुसी की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। यदि आपको लहसुन से किसी प्रकार की एलर्जी तो इसका प्रयोग ना करे।

Loading...

This website uses cookies.