Dengue Fever Ka Desi Ilaj In Hindi: डेंगू के 5 घरेलु उपाय

डेंगू मच्छरों द्वारा फैलाई जाने वाली बीमारी है। एडीज मच्छर (Adeej Mosquito) के काटने से डेंगू वायरस फैलता है। डेंगू के बारे में बात करे तो इसके मच्छर दिन के समय काटते हैं।

आपको बतादे की साफ़ पानी में ही इसका मच्छर पनपता है। डेंगू का बुखार एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है।

डेंगू के लक्षणों की बात करे तो इसमें बुखार आने के साथ सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द और त्वचा का खराब हो जाना आदि लक्षण दिखाई देते है। इसमें रोगी के प्लेटलेट्स बहुत तेजी से गिरते है इसलिए इसका उपचार समय पर करना बहुत जरुरी है।

हाल में ही यह बीमारी बहुत तेजी से फैली है, हर साल लाखों लोग इसके चलते मौत का शिकार होते है। घरेलू उपचार से भी इसे ठीक किया जा सकता है, आइये जाने Dengue Fever Ka Desi Ilaj In Hind.

Dengue Fever Ka Desi Ilaj In Hind – डेंगू के बुखार में राहत दे

मेथी के पत्ते और पानी

  • मेथी के पत्ते का सेवन करने से इसका बुखार कम होता है साथ ही दर्द से भी राहत मिलती है।
  • यदि आप मेथी के पत्ते नहीं खाना चाहते है तो इसकी पत्तियों को पानी में भिगोकर, इसके पानी को पीया जा सकता है।
  • या फिर मेथी दाने का पाउडर भी इस्तेमाल कर सकते है।
  • मेथी का इस्तेमाल करने पर पीड़ित को अच्छे से नींद भी आने लगती है।

संतरे का रस

  • संतरा विटामिन सी से भरपूर होता है, इसलिए संतरे का रस पिने से इम्युनिटी सिस्टम बढ़ता है।
  • साथ ही यह रस पाचन शक्ती को भी बढ़ाता है।
  • इसलिए डेंगू रोगी को स्वस्थ होने के लिए संतरे के रस के साथ साथ और भी कई भी कई तरल पदार्थ का सेवन करना चाहिए।

बकरी का दूध

  • बकरी का दूध भी डेंगू के लिए किसी रामबाण इलाज से कम नहीं है।
  • दरअसल बकरियां जंगल में औषधीय पौधों को ही खाती हैं इसलिए उनके दूध में इसकी सुगंध हो जाती है।
  • बकरी का दूध औषधीय गुणों से परिपूर्ण होता है साथ मधुर और हल्का भी होता है।
  • डेंगू बुखार के दौरान यह दूध बहुत फायदा करता है।

तुलसी

  • हम सभी जानते है की तुलसी गुणों से भरपूर होती है। डेंगू की समस्या में भी यह राहत पहुँचाती है।
  • प्रयोग के लिए तुलसी के पत्तों को गरम पानी में उबाल ले फिर छानकर रोगी को पीने को दें दे।
  • इस चाय को दिन में तीन बार पिया जा सकता है।

पपीते की पत्ती

  • आपको भले ही पपीता खाना पसंद हो, लेकिन डेंगू के बुखाार को दूर करने के लिए आपको पपीते की पत्तियां खाना पड़ेगी।
  • पपीते की पत्तियों में पपेन एंजाइम मौजूद होता है जो आपकी पाचन शक्ति को ठीक करता है और प्लेटलेट्स की मात्रा को तेजी से बढ़ाता है।

इसके अलावा घर के आसपास साफ सफाई रखे, पानी न जमने दे, खिड़कियों पर जाली लगवा ले और मच्छर विरोधी उपकरण का इस्तेमाल करे।

Loading...

This website uses cookies.