Interview Makeup Tips – इंटरव्यू में प्रोफेशनल लुक पाने में मदद करे

इंटरव्यू में जाने से पहले लोग कई प्रकार से तैयारियां करते है। इंटरव्यू के समय ज्ञान का होना तो जरुरी होता ही है साथ ही और  कई चीजे मायने रखती है। इंटरव्यू के दौरान आपकी पर्सनालिटी और रहन सहन का तरीका भी नोटिस किया जाता है।

इसलिए इंटरव्यू में जाते समय कपड़ो के अतिरिक्त सही मेकअप होना आवश्यक होता है। मेकअप का प्रभाव भी इंटरव्यू पर पड़ता है।  इससे आपका भी कॉन्फिडेंस बढ़ता है।

व्यक्तित्व से ही व्यक्ति की पहचान होती है। इंटरव्यू में हमेशा फॉर्मल कपडे पहनना चाहिए और आपका लुक ऐसा होना चाहिए की वह प्रोफेशनल लगे। इसलिए इंटरव्यू में सदैव सादा सिंपल और इम्प्रेसिव लुक रखा जाता है|

इंटरव्यू में जाने से पहले डॉक्यूमेंट्स से लेकर ड्रेस-अप तक सभी चीज़ें सही होनी चाहिए, विशेषकर मेकअप। इसी से सामने वाले में आपके लिए एक सकारात्मक सोच का निर्माण होता है। जानते है कुछ Interview Makeup Tips जो आपको इंटरव्यू के लिए परफेक्ट  और प्रोफेसनल लुक देते है।

Interview Makeup Tips: इंटरव्यू में दिखें सिंपल और आकर्षक

त्वचा को साफ रखें

  • वैसे तो त्वचा को हमेशा ही साफ रखना चाहिए, परन्तु यदि आप इंटरव्यू देने जा रहे है तो इस बात का खास ख्याल रखे|
  • इंटरव्यू के एक रात पहले एक टमाटर की स्लाइस ले और फिर उसे अपने चहरे पर लगाए।
  • 15 मिनट के बाद चेहरे को अच्छे से धोकर पोंछ ले|
  • ऐसा करने से पिगमेंटेशन और टैन साफ हो जाती है और फेस ग्लो करता है।

फाउंडेशन की जगह कंसीलर

  • फाउंडेशन पार्टी और फेस्टिवल में आपको उज्जवल लुक देता है।
  • परन्तु फाउंडेशन का उपयोग इंटरव्यू के लिए नहीं करना चाहिए।
  • इसकी जगह पर आप आँखों के नीचे कंसीलर लगा सकती है|
  • या फिर फेस पर कोई भी BB क्रीम या टीन्ड मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल भी किया जा सकता है|

आइशैडो का प्रयोग न करे

  • आइशैडो का भी प्रयोग उत्सव या फिर पार्टी के लिए ही अच्छा लगता है।
  • इसलिए इंटरव्यू के समय आइशैडो का उपयोग न करे।
  • आप चाहे तो काजल की पतली लाइन लगा सकती है|

अच्छे ब्लश का उपयोग

  • इंटरव्यू में गालो पर पिंक कलर का शेड नहीं लगाना चाहिए।
  • इसकी जगह आप लाइट ब्राउन या पीच शेड के ब्लश का उपयोग कर सकते है|
  • यह आपके फेस पर पूरे दिन रहेगा और साथ ही अच्छा लुक भी देगा।

टिश्यू रखें साथ 

  • इंटरव्यू के लिए जाते समय रास्ते में धूल-मिट्टी का सामना हो ही जाता है।
  • जिस कारण फेस ख़राब होने की सम्भावना बढ़ जाती है।
  • इसलिए सदैव अपने पास टिश्यू रखें ताकि आप अपने फेस को साफ़ कर सके|

तो यह थे कुछ इंटरव्यू मेकअप टिप्स| इसके अतिरिक्त आप पतला आइलाइनर और लाइट कलर की लिपस्टिक का उपयोग करे। कपड़ो और मेकअप के साथ साथ अपनी चप्पलो पर भी ध्यान देI ध्यान रहे की आपका मेकअप ज्यादा भड़कीला न हो। आप जितना सिंपल मेकअप करेंगी वह आपके इंटरव्यू के लिए उतना ही अच्छा होगा।

Loading...

This website uses cookies.