Kalamkari Blouse Designs: कलमकारी के डिजाइनर और स्टाइलिश ब्लाउज

Boat Neck Kalamkari Blouse: बोट नेक में कलमकारी ब्लाउज

  • कलमकारी ब्लाउज को बोट नेक में बनवाना आजकल काफी ट्रेंड में है।
  • इस तरह के ब्लाउज पैटर्न को कई महिलाएं पंसद करती है।
  • इसमें आप बोट नेक बनवाने के साथ साथ कई तरह के की डिज़ाइन भी बनवा सकते है।
  • इसमें आप नेक के आसपास और शोल्डर के पार्ट में नेट या किसी और दूसरे या प्लेन कपड़े का इस्तेमाल कर सकते है।
  • इसमें आप अपने आधे ब्लाउज को बनवाने के लिए कलमकारी के कपड़े का इस्तेमाल कर सकते है।
  • इसी के साथ इसमें आप बैक में कई तरह की डिज़ाइन भी बनवा सकते है जैसे बटन की डिज़ाइन या फिर बैक में चोरस की डिज़ाइन आदि।
  • इसके साथ आप इस तरह के बोट नेक के ब्लाउज में आसपास के कपड़े को अगर प्लेन या नेट का लेते है तो इसके साथ कलमकारी के कपड़े की पाइपिन भी लगवा सकते है।
  • इस तरह के ब्लाउज के स्लीव्स ज्यादातर ¾ या फिर छोटी ही रखी जाती है।
  • इस तरह के ब्लाउज को कॉटन की सिंपल साड़ियों के साथ साथ कॉटन की हलकी वर्क वाली साड़ी के साथ भी कैरी किया जा सकता है।
  • इस तरह के Readymade Blouse भी कलमकारी के कपड़े देखने को मार्केट में मिल जाएंगे लेकिन यह पूरी तरह से आपकी डिज़ाइन के अकॉर्डिंग नहीं होते है।
Loading...

Page: 1 2 3

This website uses cookies.