Cold Shoulder Kalamkari Blouse: कोल्ड शोल्डर कलमकारी ब्लाउज
- आज कल कोल्ड शोल्डर पैटर्न के ब्लाउज डिज़ाइन में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
- इस तरह के पैटर्न के ब्लाउज को हैवी साड़ियों और सिंपल दोनों के साथ कैरी किया जा सकता है।
- इस तरह के ब्लाउज को आप कई तरह की डिज़ाइन में बना सकते है।
- इसमें आप अपनी पसंद के हिसाब से फ्रंट नेक और बैक नेक डिज़ाइन करवा सकते है।
- क्योंकि कोल्ड शोल्डर की यह डिज़ाइन स्लीव्स पर बनाई जाती है।
- इस तरह के ब्लाउज पैटर्न की स्लीव्स की लेंथ आप बड़ी या छोटी दोनों रख सकते है।
- इस तरह के ब्लाउज को दोनों तरह की साड़ियों के साथ कैरी किया जा सकता है।
- इस पैटर्न के ब्लाउज में शोल्डर से कट दिया जाता है जिसमे आधी स्लीव्स में भी कट आता है।
- इसमें अगर आप लम्बी स्लीव्स रखते है तो चाहे तो स्लीव्स में दूसरे कलर के Kalamkari Designs के कपड़े का इस्तेमाल कर सकते है जो साड़ी के कलर से कॉन्ट्रॉस में हो।
- साथ ही शोल्डर और स्लीव्स के बीच की स्पेस में आप चाहे तो कुछ लटकन का भी इस्तेमाल कर सकते है।
Patch Work Kalamkari Blouse: पेंच वर्क के साथ कलमकारी ब्लाउज
- इस तरह के ब्लाउज में ऊपर से किसी तरह के पेंच वर्क की आकृति लगाई जाती है।
- इस कलमकारी कपड़े में पेंच वर्क का इस्तेमाल आपके ब्लाउज के पैटर्न को काफी उभरता है।
- ज्यादातर महिलाएं इस तरह के ब्लाउज पैटर्न को हैवी साड़ी के साथ कैरी करना पसंद करती है।
- यह पेंच वर्क की आकृति को ब्लाउज के बैक में डिज़ाइन के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
- इसमें आप पूरे ब्लाउज को कलमकारी कपड़े से बनाये किसी प्लेन कपड़े की पाइपिन लगाए और बैक काफी डीप रखे।
- इससे डीप बैक नेक में बीच में पेंच वर्क की आकृति लगाए। और इस आकृति को बीच में सपोर्ट के लिए डोरियों या फिर नेट के कपड़े का इस्तेमाल करे।
- इस तरह के ब्लाउज पैटर्न को फ्रंट से अपने पसंद के हिसाब से बनवाया जा सकता है।
- चाहे तो स्लीव्स में कलमकारी कपड़े की जगह प्लेन कपड़े का इस्तेमाल करे और उस पर भी छोटे पेंच वाली आकृति लगा सकते है।
- यह आपकी साड़ी और ब्लाउज दोनों को स्टाइलिश लुक प्रदान करती है और साथ इस तरह के ब्लाउज को किसी भी पैटर्न में पहनी जाने वाली साड़ी के साथ कैरी किया जा सकता है।
- अगर साड़ी में पेंच वर्क हो तो आपको इस तरह का ब्लाउज जरूर बनवाना चाहिए। इस तरह के ब्लाउज Kalamkari Crepe Sarees के साथ भी अच्छे लगते है।
Back Knot Kalamkari Blouse: बैक नॉट कलमकारी ब्लाउज
- इस तरह के ब्लाउज काफी ज्यादा फैशनेबल लगते है।
- इसे महिलाएं सिंपल और हेवी दोनों तरह की साड़ी के साथ कैरी करना पसंद करती है।
- इस तक के ब्लॉउज में ज्यादातर महिलाएं ¾ या फिर फुल स्लीव्स पसंद करती है।
- इस तरह के ब्लाउज में बैक में सिंपल एक बड़ी सी नॉट या फिर बाउ की डिज़ाइन बनती है।
- बाकी बैक नेक को डीप बनाया जाता है।
- इस तरह के ब्लाउज में बैक नेक को वि शेप में भी बनाया जा सकता है या फिर स्क्वायर, जैसा पसंद हो उस अकॉर्डिंग इसे बनवाए।
- इस बैक नॉट कलमकारी ब्लाउज में फ्रंट पैक रहता है।
- इसका फ्रंट नेक अपनी पसंद के हिसाब से भी बनाया जा सकता है। इस Kalamkari Blouse Patterns को काफी पसंद किया जाता है।
- इसके आलावा चाहे तो बैक में एक नॉट की जगह पर 2 से 3 नॉट की भी डिज़ाइन बनवाई जा सकती है।
इस ऊपर दिए लेख में आपको बताया गया की कलमकारी ब्लाउज के लिए कौन सी ट्रेंडी डिज़ाइन में आप बनवा सकते है। ऊपर लेख में दी गयी सभी डिज़ाइन आज कल की सबसे ट्रेंडी डिज़ाइन है जो महिलाएं काफी ज्यादा पसंद करती है। यह सभी ब्लाउज की डिज़ाइन को कलमकारी में बनवाने से यह साड़ी और ब्लाउज के साथ साथ महिलाओं के रूप को भी और निखार देती है।
Loading...