Simple Blouse Designs: हैवी साड़ियों के लिए चुने सिंपल और स्टाइलिश ब्लाउज

अपने आप को खूबसूरत दिखाना तो सभी की चाह होती है और भारत की पांरपरिक ड्रेस साड़ी में तो सभी महिलाये बेहद खूबसूरत ही लगती है। साड़ी एक मात्र ऐसा वस्त्र होता है जिसे पहनना हर महिला को सीखना पड़ता है।

साड़ी को कई प्रकार से पहना जाता है। हमारे देश भारत अलग अलग राज्यों में साड़ी को अलग अलग प्रकार से पहना जाता है। लेकिन ज्यादा हैवी साड़ी अगर आप पहन रहे है तो उसके साथ सिंपल के साथ साथ स्टाइलिश ब्लाउज सिलवाए।

इसके आलावा भी कई प्रकार की डिज़ाइन और पैटर्न में साड़ियों के लिए ब्लाउज सिलवा सकते है। वैसे आज कल कई प्रकार के पैटर्न के साथ साथ कॉन्ट्रासट में भी साड़ी के लिए ब्लाउज पसंद कर सकते है।

इस लेख में आज हम आपको बता रहे है कई प्रकार की ब्लाउज डिज़ाइन के बारे में जिसे अगर अपनी साड़ी के साथ पहनेगे तो यह आपके और आपकी साड़ी के दोनों के लुक को उभरेगा। इस लेख में पढ़े Simple Blouse Designs.

Simple Blouse Designs: जाने कुछ बेहतरीन सिंपल ब्लाउज डिज़ाइन के बारे में

Simple Blouse Designs

Back Button Blouse Designs: बैक बटन ब्लाउज डिज़ाइन

Back Button Blouse Designs – Image1
Back Button Blouse Designs – Image3
Back Button Blouse Designs – Image4
Back Button Blouse Designs – Image2
Back Button Blouse Designs – Image5
  • इस ब्लाउज की डिज़ाइन को अक्सर हैवी साड़ी के साथ पहना जाता है।
  • यह बेहद खूबसूरत ब्लाउज डिज़ाइन है जिसमे बैक पूरा पैक होता है।
  • इसमें Blouse Neck Design के बैक में बटन की दी जाती है।
  • इस टाइप के ब्लाउज में चाहे तो बैक में नेट लगवा कर भी इस बटन डिज़ाइन को डलवाया जाता है।
  • अगर साड़ी में बहुत सारे कलर है तो बटन्स को भी कई कलर में बनवाया जाता है।
  • इस तरह के ब्लाउज में अपने हिसाब से स्लीव्स की लेंथ रख सकते है।
  • छोटी और बड़ी दोनों तरह की स्लीव्स में यह डिज़ाइन अच्छी लगती है।

 High Neck Blouse Design: हाई नेक ब्लाउज डिज़ाइन 

High Neck Blouse Design – Image (5)
High Neck Blouse Design – Image (4)
High Neck Blouse Design – Image (3)
High Neck Blouse Design – Image (2)
High Neck Blouse Design – Image (1)
  • इस तरह के ब्लाउज को दोनों प्रकार की साड़ी के साथ पहना जा सकता है चाहे वो हैवी हो या फिर सिंपल हो।
  • इस तरह के ब्लाउज को हाई नाक में कोलर के साथ भी बनाया जाता है यह एक एलिगेंट लुक देता है।
  • यह स्टाइल ऑफिस गोइंग लेडीज के लिए बहुत ही अच्छा पैटर्न है।
  • इस डिज़ाइन के ब्लाउज में चाहे तो हाई नेक के साथ साथ फ्रंट में नेक को स्टाइलिश बनाने के लिए कोलर के साथ चैन या फिर ओर भी डिज़ाइन डलवा सकते है।
  • इसके अलावा इस तरह के ब्लाउज में बैक में कई प्रकार की डिज़ाइन बनवा सकते है चाहे तो बटन डिज़ाइन भी आप बैक में बनवा सकते है।
  • इस तरह के ब्लाउज को अगर सिंपल और प्लैन बनवा जा रहा है तो स्लीव्स की लेंथ शार्ट ही रखी जाती है।
  • अगर इस तरह के ब्लाउज पैटर्न को हैवी साड़ी के साथ बनवाया जा रहा है तो इसकी ब्लाउज के वर्क को देखते हुए रख सकते है।
  • अगर फुल स्लीव्स करवाना भी चाहे तो करवा सकते है।

Closed Neck Blouse Designs: क्लोज्ड नेक डिज़ाइन ब्लाउज

Closed Neck Blouse Designs – Kajal Aggarwal – Image (3)
Closed Neck Blouse Designs – Deepika Padukone – Image (4)
Closed Neck Blouse Designs – Nargis Fakhri – Image (5)
Closed Neck Blouse Designs – Kareena Kapoor – Image (1)
Closed Neck Blouse Designs – Tamanna Bhatia – Image (2)
  • इस तरह के ब्लाउज में राउंड नेक होता है जो पूरी तरह से पैक होता है।
  • इस टाइप की Saree Blouse Designs में चाहे तो नेट भी लगवाया जा सकता है।
  • अगर ब्लाउज पर वर्क है तो इसे ऐसे ही क्लोज्ड नेक डिज़ाइन में बनवाया जा सकता है।
  • लेकिन अगर ब्लाउज में वर्क नहीं है तो इसे नेट के साथ बनवाए ।
  • इसमें नेट नेक के आसपास लगाया जाता है।
  • इस तरह के ब्लाउज के पैटर्न के साथ कितनी भी लेंथ का ब्लाउज सिलवाया जा सकता है।
  • इस ब्लाउज के बैक की डिज़ाइन काफी अच्छी बनाई जाती है।
  • इस टाइप की ब्लाउज डिज़ाइन में बैक नेक डीप रखा जाता है।

Jacket Style Blouse Designs: जैकेट पैटर्न ब्लाउज डिज़ाइन

Jacket Style Blouse Designs – Images (1)
Jacket Style Blouse Designs – Images (3)
Jacket Style Blouse Designs – Images (2)
Jacket Style Blouse Designs – Images (4)
Jacket Style Blouse Designs – Images (5)

 

  • इस तरह के ब्लाउज एक जैकेट पैटर्न में बनाए जाते है।
  • इसे सिंपल और डिज़ाइनर साड़ी के साथ बनवाया जाता है।
  • इस तरह के ब्लाउज जैकेट टाइप होते है तो यह कोलर नेक में आते है।
  • इस टाइप के ब्लाउज में फ्रंट में चैन की डिज़ाइन भी दी जा सकती है।
  • वैसे तो इस तरह के ब्लाउज को अगर हैवी साड़ी के साथ केरी किया जाता है तो बैक नेक सिंपल और पैक ही रखा जाता है।
  • लेकिन अगर इस टाइप के ब्लाउज पैटर्न को सिंपल साड़ी के साथ पहना जाता है तो महिलाएं इसमें बैक में कुछ डिज़ाइन बनवाती है। इससे यह और भी आकर्षक लगते है।
  • जैकेट पैटर्न होने की वजह से यह फुल स्लीव्स और ¾ स्लीव्स में बनवाया जाता है।
  • इस टाइप के ब्लाउज की लेंथ भी जैकेट जितनी लम्बी रखी जाती है।
  • Latest Blouse Design में आज कल यह काफी चलन में है और कई महिलाएं इस पसंद कर रही है।

Shrug Pattern Blouse Designs: श्रग पैटर्न ब्लाउज डिज़ाइन

shrug-pattern

  • इस टाइप के ब्लाउज 2 पीस में होते है इसमें एक ब्लाउज सिंपल होता है और इसके ऊपर एक जैकट होती है जिसमे डिज़ाइन बनवाई जाती है।
  • इस तरह के ब्लाउज में ऊपर की जैकेट नीस तक की बनवाई जाती या फिर इसे फ्लोर लेंथ में बनवाया जाता है।
  • इस तह के ब्लाउज खास कर के कॉन्ट्रास डिज़ाइन पैटर्न में बनवायी जाती है।
  • महिलाएं इस तरह के ब्लाउज को डिज़ाइनर साड़ी के साथ ही बनवाना पसंद करती है।
  • इसे लॉन्ग या फुल स्लीव्स में ही बनवाया जाता है।
  • इस तरह के ब्लाउज में अंदर वाला ब्लाउज स्लीव्स लेस या फिर स्ट्रीप वाला बनवाया जाता है।
  • और साड़ी का पल्ला इस श्रग के ऊपर से शोल्डर पर डाला जाता है।
  • यह डिज़ाइन महिलाओं को काफी स्टाइलिश लुक प्रदान करती है। इस Blouse Back Design सिंपल होती है।

Boat Neck Blouse Design: बोट नेक ब्लाउज डिज़ाइन

Boat Neck Blouse Design – Image (1)
Boat Neck Blouse Design – Image (2)
Boat Neck Blouse Design – Image (3)
Boat Neck Blouse Design – Image (5)
Boat Neck Blouse Design – Image (4)

 

  • इस तरह के ब्लाउज सिंपल और हैवी दोनों में काफी पंसद किये जाते है।
  • इस टाइप के ब्लाउज के वर्क के अकॉर्डिंग स्लीव्स की लेंथ को डिसाइड किया जाता है।
  • इस तरह के ब्लाउज में नेक का शेप बोट की तरह होता है।
  • इसमें अगर आप चाहे तो नेट के साथ इस टाइप के ब्लाउज को बनवा सकते है।
  • इसमें Blouse Back Neck Designs अपनी पसंद के हिसाब से बनवा सकते है।

Cold Shoulder Blouse Designs: कोल्ड शोल्डर ब्लाउज डिज़ाइन

Cold Shoulder Blouse Designs – Shilpa Shetty- Image (1)
Cold Shoulder Blouse Designs – Image (4)
Cold Shoulder Blouse Designs – Image (3)
Cold Shoulder Blouse Designs – Image (2)
Cold Shoulder Blouse Designs – Image (5)

 

  • इस तरह के ब्लाउज आज कल काफी ज्यादा चलन में है।
  • इस टाइप के ब्लाउज में शोल्डर पर डिज़ाइन होती है जिससे यह सिंपल होने के बाद भी काफी स्टाइलिश लगते है।
  • इस टाइप के ब्लाउज डिज़ाइन को हैवी और सिंपल दोनों तरह की साड़ियों के साथ पहना जा सकता है।
  • Indian Blouse Neck Designs में इसे काफी पसंद किया जा रहा है।

इस ऊपर दिए लेख में आज अपने जाना सिंपल ब्लाउज डिज़ाइन के बारे में जो आपकी साड़ी के पैटर्न और डिज़ाइन को निखर कर आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है। इस लेख में बताया है की तरह के ब्लाउज डिज़ाइन आज कल ट्रेंड में है। आप किस तरह की साड़ी के साथ कौन सी डिज़ाइन का ब्लाउज करी कर सकती है।

Loading...

You may also like...