Lakme Sun Expert Review: इस्तेमाल से पहले देखे पूरी जानकारी

तेज गर्मी में त्वचा के हाल बेहाल हो जाते है| गर्मी के दिनों में त्वचा को सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाने में सनस्क्रीन बहुत मदद करती है| यह गर्मियों में त्वचा को सुरक्षित रखती है|

यदि आप बिना कुछ लगाए बाहर निकलते है तो केवल 10 मिनट लगते है आपकी त्वचा को टेन होने पर| लेकिन यह टैनिंग को हटाने में हफ्तों लग जाते है| टैनिंग से त्वचा का रंग तो काला पढता ही है साथ ही त्वचा रूखी और बेजान भी हो जाती है|

इसलिए बहार जाते वक्त सनस्क्रीन जरुरी है| जब आप लोगो से पूछेंगे तो की वो प्रोडक्टस कैसे चुनते है तो अधिकतर का जवाब होगा की टीवी देखकर|

तो आज हम बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री श्रद्धा कपूर द्वारा फिल्माए गए प्रोडक्ट Lakme Sun Expert Review ही देख लेते है| इससे आप भी डिसिशन ले पाएंगे की आपको यह खरीदना चाहिए या नहीं|

Lakme Sun Expert Review: फायदों से लेकर, पैकेजिंग तक सब जानिए

लक्मे सन एक्सपर्ट SPF 50 PA फेयरनेस UV सनस्क्रीन लोशन

  • धूप से बचने के लिए लक्मे द्वारा बनाया गया यह प्रोडक्ट बहुत प्रभावी है| और यह विशेष रूप से गर्मी के लिए बनाई गयी है|
  • यह एक लाइट क्रीम है जिसे आप दिन में कभी भी लगा सकते है| लाइट होने के कारण इससे चेहरा ऑयली नहीं होता|
  • त्वचा को गर्मियों के महीने में सुरक्षित रखने के लिए इस प्रोडक्ट में SPF 50 PA++ का पॉवर है|
  • यदि आप ऐसा प्रोडक्ट तलाश रही है जो आपको सनबर्न, डार्क स्पॉट के साथ साथ एजिंग से भी दूर रखे तो यह प्रोड्कट आपके लिए बेस्ट है|
  • यह hypoallergenic है और साथ ही डर्मेटोलॉजी टेस्टेड भी है। इसलिए हर तरह की त्वचा को यह सूट करता है| यह आयल फ्री है और त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में मददगार है|

इस प्रोडक्ट के बारे में कुछ खास बाते:-

  1. क्रीमी, कंसिस्टेंट लेकिन बिलकुल भी ग्रीसी नहीं
  2. ज्यादा महंगा नहीं है
  3. एसपीएफ़ 50
  4. जल्दी से अवशोषित होता है
  5. त्वचा को मॉइस्चराज करता है
  6. अच्छी पैकेजिंग
  7. त्वचा पर लाइट है
  8. इससे एलर्जी नहीं होती है
  9. त्वचा को सनबर्न से बचता है
  10. त्वचा को शाइन फ्री बनाता है

इस्तेमाल का तरीका

अपने फेस पर और जितने भी हिस्से खुले है उस पर इसे फैला कर लगाए| धुप में जाने के 20 मिनट पहले इसे इस्तेमाल करे| ज्यादा प्रभाव के लिए हर 3-4 घंटे में इस्तेमाल करे|

कलर – Lakme Sun Expert Fairness Uv Lotion  का रंग सफ़ेद है, लेकिन इसे फ़ैलाने पर थोड़ी बहुत शाइन भी नजर आती है|

स्मेल – इसकी सुंगंध अच्छी नहीं है| इसमें केमिकल की सुंगंध आती है जो बहुत से लोगो को अच्छी नहीं लगती है|

टेक्सचर – यह त्वचा में अवशोषित होने में ज्यादा समय तो नहीं लेता, लेकिन त्वचा पर सफ़ेद परत छोड़ देता है| ऑयली स्किन वालो  की त्वचा पर यह अच्छे से लग जाता है, किन्तु ड्राई स्किन वालो को इतना ज्यादा फायदा नहीं पहुंचाता है|

ऊपर आपने देखा Lakme Sun Expert Review. अमेज़न पर इस प्रोडक्ट को 3.5/5 रेटिंग मिली है| यह ट्रेवल फ्रेंडली पैकेजिंग में आता है| इसमें येलो ट्यूब और स्क्रू टाइट टॉप है|

Loading...

This website uses cookies.