तेज गर्मी में त्वचा के हाल बेहाल हो जाते है| गर्मी के दिनों में त्वचा को सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाने में सनस्क्रीन बहुत मदद करती है| यह गर्मियों में त्वचा को सुरक्षित रखती है|
यदि आप बिना कुछ लगाए बाहर निकलते है तो केवल 10 मिनट लगते है आपकी त्वचा को टेन होने पर| लेकिन यह टैनिंग को हटाने में हफ्तों लग जाते है| टैनिंग से त्वचा का रंग तो काला पढता ही है साथ ही त्वचा रूखी और बेजान भी हो जाती है|
इसलिए बहार जाते वक्त सनस्क्रीन जरुरी है| जब आप लोगो से पूछेंगे तो की वो प्रोडक्टस कैसे चुनते है तो अधिकतर का जवाब होगा की टीवी देखकर|
तो आज हम बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री श्रद्धा कपूर द्वारा फिल्माए गए प्रोडक्ट Lakme Sun Expert Review ही देख लेते है| इससे आप भी डिसिशन ले पाएंगे की आपको यह खरीदना चाहिए या नहीं|
Lakme Sun Expert Review: फायदों से लेकर, पैकेजिंग तक सब जानिए
लक्मे सन एक्सपर्ट SPF 50 PA फेयरनेस UV सनस्क्रीन लोशन
- धूप से बचने के लिए लक्मे द्वारा बनाया गया यह प्रोडक्ट बहुत प्रभावी है| और यह विशेष रूप से गर्मी के लिए बनाई गयी है|
- यह एक लाइट क्रीम है जिसे आप दिन में कभी भी लगा सकते है| लाइट होने के कारण इससे चेहरा ऑयली नहीं होता|
- त्वचा को गर्मियों के महीने में सुरक्षित रखने के लिए इस प्रोडक्ट में SPF 50 PA++ का पॉवर है|
- यदि आप ऐसा प्रोडक्ट तलाश रही है जो आपको सनबर्न, डार्क स्पॉट के साथ साथ एजिंग से भी दूर रखे तो यह प्रोड्कट आपके लिए बेस्ट है|
- यह hypoallergenic है और साथ ही डर्मेटोलॉजी टेस्टेड भी है। इसलिए हर तरह की त्वचा को यह सूट करता है| यह आयल फ्री है और त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में मददगार है|
इस प्रोडक्ट के बारे में कुछ खास बाते:-
- क्रीमी, कंसिस्टेंट लेकिन बिलकुल भी ग्रीसी नहीं
- ज्यादा महंगा नहीं है
- एसपीएफ़ 50
- जल्दी से अवशोषित होता है
- त्वचा को मॉइस्चराज करता है
- अच्छी पैकेजिंग
- त्वचा पर लाइट है
- इससे एलर्जी नहीं होती है
- त्वचा को सनबर्न से बचता है
- त्वचा को शाइन फ्री बनाता है
इस्तेमाल का तरीका
अपने फेस पर और जितने भी हिस्से खुले है उस पर इसे फैला कर लगाए| धुप में जाने के 20 मिनट पहले इसे इस्तेमाल करे| ज्यादा प्रभाव के लिए हर 3-4 घंटे में इस्तेमाल करे|
कलर – Lakme Sun Expert Fairness Uv Lotion का रंग सफ़ेद है, लेकिन इसे फ़ैलाने पर थोड़ी बहुत शाइन भी नजर आती है|
स्मेल – इसकी सुंगंध अच्छी नहीं है| इसमें केमिकल की सुंगंध आती है जो बहुत से लोगो को अच्छी नहीं लगती है|
टेक्सचर – यह त्वचा में अवशोषित होने में ज्यादा समय तो नहीं लेता, लेकिन त्वचा पर सफ़ेद परत छोड़ देता है| ऑयली स्किन वालो की त्वचा पर यह अच्छे से लग जाता है, किन्तु ड्राई स्किन वालो को इतना ज्यादा फायदा नहीं पहुंचाता है|
ऊपर आपने देखा Lakme Sun Expert Review. अमेज़न पर इस प्रोडक्ट को 3.5/5 रेटिंग मिली है| यह ट्रेवल फ्रेंडली पैकेजिंग में आता है| इसमें येलो ट्यूब और स्क्रू टाइट टॉप है|