Relationship Tips In Hindi: प्यार की शुरुआत में रखें इन बातों का ख्याल

दुनिया में ऐसा कोई नहीं है जिसे प्यार नहीं होता। प्यार को दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास माना जाता है। प्यार किसी के प्रति दया और स्नेह को प्रस्तुत करने का तरीका भी माना जाता है। प्यार में नए रिश्ते की तुलना में और कुछ भी रोमांचक नहीं होता है।

प्यार में पड़ने पर किसी भी व्यक्ति में कई परिवर्तन आते हैं। खासकर जब प्यार नया नया होता है तो खुद पर काबू रखना मुश्किल हो जाता है, और हर पल इंसान अपने प्यार के बारे में ही सोचने लगता है और उसे खुद का ख्याल भी नहीं रहता है। जब प्यार नया-नया होता है तब तो इसका खुमार सर चढ़ के बोलता है और व्यक्ति इसमें पूरी तरह से खो जाता है, जिसकी वजह से उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

यदि प्यार नया नया होता है तो इस रिश्ते को किस तरह मजबूत बनाना है इस बात का भी ख्याल रखना जरूरी होता है और उपयोगी Relationship Advice को फॉलो करना होता है। नहीं तो रिश्ता बनने से पहले ही टूट भी सकता है। कपल्स के बीच प्यार की गहराई बहुत मायने रखती है। अगर उन दोनों की बीच प्यार होता है तभी तो वे दोनों कपल्स कहलाते हैं। प्यार दोनों के बीच की दूरियों को कम करता है और बॉन्डिंग को बढ़ाता है।

अपने नए प्यार को आगे बढ़ाने के लिए ज़रुरी है कि आप कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखे। आप अपने पार्टनर से सच्चा प्यार करते है और चाहते है की यह खूबसूरत रिश्ता हमेशा बना रहे तो आज हम आपको बता रहे Relationship Tips for New Lovers जिन्हे फॉलो कर के आप अपने रिश्ते को और ज्यादा मज़बूती दे पाएंगे।

Relationship Tips for New Lovers: आपका प्यार है नया तो रखें बरतें ये सावधानियां

पार्टनर से मिले पर ज्यादा नहीं

  • जब प्यार नया होता है तो अपने पार्टनर से मिलने का मन करता है। ऐसा लगता है की अपनी जिंदगी के सारे पल उसके साथ गुजार दे।
  • यहाँ इस Relationship Tips का ध्यान रखें की आप अपने पार्टनर के साथ समय तो गुजारे परन्तु इस बात का भी ख्याल रखे कि उसके साथ हर समय न रहे।
  • इससे आपका पार्टनर आपसे इर्रिटेट होने लगता है और आपसे दूर भागने लगता है।
  • बार बार मिलने से भी रिश्तों में दूरियाँ आने लगती है पहली बार मिलना अच्छा लगता है फिर धीरे धीरे बोरियत होने लगती है।

अपना हक़ न जतायें

  • प्यार होने पर कई लोग पार्टनर पर अपना हक जमाने लगते है और उसके प्रति पज़ेसिव हो जाते है, ऐसा करना गलत है।
  • आप डेटिंग कर रहे हैं इसका मतलब यह नहीं है कि आप एक दूसरे के मालिक हैं।
  • Love Tips के अनुसार जब आपका नया नया प्यार होता है तो हक़ जताने की बजाय आप एक-दूसरे को साथ देना सीखें, एक दूसरे के बारे में अच्छे से जाने और अपने पार्टनर की पसंद नापसंद को जाने।
  • यदि आप अपना हक़ जमाने लगते है तो इससे आपका रिश्ता बनने से पहले ही बिगड़ सकता है।

पार्टनर के सामने दूसरों की प्रशंसा करने से बचे

  • पार्टनर की इच्छा होती है कि उसका पार्टनर उसकी प्रशंसा करे।
  • Healthy Relationships के लिए इस बात का ध्यान रखे की यदि आप अपने पार्टनर के सामने किसी और की तारीफ करते है या फिर उसकी तुलना किसी और से करते है तो उसे अच्छा नहीं लगता।
  • इस के बाद वो यह सोचने लगता है की उनका पार्टनर उनसे प्यार नहीं करता और उनका ख्याल नहीं रखता, बार बार दूसरों की ही तारीफें करता रहता है।
  • इसलिए सबसे जरूरी बात होती है के आपको अपने पार्टनर की तारीफ़ ज़रूर करते रहना चाहिए आपको सिर्फ़ उसकी खूबसूरती की तारीफ़ ही नहीं करनी बल्कि उनकी प्यारी आदतों, उनका नेचर आदि की भी तारीफ़ करते रहना चाहिए।

पार्टनर से झूठ न बोले

  • प्यार का रिश्ता प्रेम और विश्वास पर बनता है। इसलिए Good Relationship के लिए अपने पार्टनर से हमेशा ईमानदार रहे।
  • उससे ऐसी कोई भी बात न छुपाएं जो की उसे बाद में पता चलने पर हर्ट करे, या फिर किसी और से पता चलने पर उसे दुःख हो।
  • प्यार में कभी झूठ बोलने का प्रयास न करे, क्योंकि प्यार में जितनी पारदर्शिता होगी वह उतना ही मजबूत बनता जायेगा।
  • झूठ बोलने से रिश्तों में कड़वाहट आती है और यदि आप हर बार झूठ बोलते पकड़े जाते है तो आपका रिश्ता टूटने लगता है।

एक-दूसरे की आदतों को स्वीकार करें

  • जब आप किसी के प्यार में पड़ते है तो एक दूसरे की आदतों को भी अपनाना होता है।
  • Love Advice के अंतर्गत इस बात का ख्याल रखे की उसकी आदतों को अपनी सहूलियत के अनुसार बदलवाने की कोशिश न करे।
  • आप किसी के व्यक्तित्व को बदल नहीं सकते है, ऐसा करने से भी रिश्ते में दरार आ सकती है।

शक न करें

  • प्यार में अधिकार की भावना होती है। इसी भावना से प्रेरित होकर कई बार आप अपने पार्टनर की निजी जिंदगी में दखल देने लगते हैं और ये बात उन्हें बुरी लगती है और कई बार हम उन पर शक भी करने लगते है।
  • इसी शक के चलते हमारे मन में कई सवाल आते है जैसे- कहा गई थी, किसके साथ गई थी, उस लड़के से बात क्यों कर रही थी, मोबाइल फ़ोन चेक कराओ और आदि कई बेकार सवाल हमारे मन में आते है।
  • इसी कारण हमारा पार्टनर हम से चिढ़ने लगता है। ग़लतफ़हमी की वजह से भी रिश्ते में दरार आने लगती है फिर धीरे धीरे वे टूट जाते है। इसलिए Love Relationship में कभी शक न करें।

चर्चा के लिए खुले रहना चाहिए

  • संबंध में आने वाली किसी भी छोटी और बड़ी बात पर चर्चा करने के लिए हमेशा तैयार रहना एक नए रिश्ते के लिए बहुत महत्वपूर्ण बात होती है ।
  • आपके बीच होने वाली छोटी बड़ी Relationship Problems के बारे में अगर आप बात नहीं करेंगे, तो यह दूर नहीं होगा बल्कि यह केवल बड़ा और अधिक निराशाजनक होता जाएगा।
  • चाहे वो परेशानी सेक्स के संबंधित हो परिवार की हो या कोई पर्सनल ही क्यों न हो, जब तक आप खुलकर उस परेशानी को अपने पार्टनर से शेयर नहीं करोगे और छुपा के रखोगे तो इसका कोई भी हल नहीं निकलेगा और साथ ही साथ यह आपके रिश्ते में बाधा डालता रहेगा।
  • इसलिए हमेशा अपनी परेशानी को अपने पार्टनर को बताये ताकि आप दोनों मिलकर उस समस्या को खुद सुलझा पाएं।
  • जितना अधिक आप अपने रिश्ते के शुरुआती चरणों में चीजों पर चर्चा करेंगे, उतना ही आसान हो जाएगा रिश्तों को निभाना।

याद रखे एक सफल और स्वस्थ संबंध होने से रिश्ता हमेशा आगे बढ़ता रहता है। अपने नए रिश्ते के हर पल का आनंद लें और कोई भी फैसला लेने से पहले आपस में बात करे और फिर सोच समझ कर फैसला ले।

Loading...

This website uses cookies.