Saree Jacket Design: सर्दियों में अपनाएँ साड़ी विद जैकेट का ये नया लुक

पार्टीवियर क्लोथ्स में साड़ी हमेशा चलन में रहती है, आजकल भी साड़ी को बहुत पसंद किया जा रहा है। पर जब आप सर्दियों के मौसम में साड़ी पहनती है तो उसके ऊपर सर्दियों से बचाव के लिए पहने जाने वाले गर्म कपड़े आपकी साड़ी को ढक कर के उसका सारा शो ख़राब कर देते हैं।

कई बार आपको साड़ी के ऊपर सॉल का उपयोग करना पड़ता है। जो आपके डिज़ाइनर साड़ी और ब्लाउस के लुक को छुपा देता है।

यदि आप चाहती है की आप सर्दियों के मौसम में भी नाइट पार्टीज और वेडिंग रिसेप्शन में साड़ी का लुत्फ़ उठायें तो साड़ी को जैकेट के साथ कैरी कर सकती है। इस तरह का अलग अंदाज आपको अट्रेक्टिव लुक देगा।

साड़ी विद जैकेट ट्रेंड इस सीजन में बहुत पसंद किया जा रहा है। तो आईये इस लेख में आपको बताते है कि जैकेट के साथ आप अपने लुक को किस तरह से बरक़रार रख सकती है। पढ़िए Saree Jacket Design के बारे में।

Saree Jacket Design: इन जैकेट्स को पहनकर बने अट्रेक्टिव

डिजाइनर जैकेट की खासियत

  • फैशनेबल दिखने के लिए पहले भी साड़ी के साथ कोट, ओवर कोट या स्वेटर पहना जाता था जिसे कुछ महिलाएं आज भी फॉलो करती है।
  • परन्तु इसमें साड़ी की खूबसूरती और डिजाइन छुप जाती है। जो किसी पार्टी और शादी में अच्छी नहीं लगती है।
  • साथ ही सर्दी के मौसम में बिना कोट या स्वेटर के जाया भी नहीं जा सकता।
  • कोट्स आजकल बहुत ही ट्रेंड में है। जिसमे आप अट्रेक्टिव बेल्ट का भी इस्तेमाल कर सकती है।
  • यह आपकी साड़ी की खूबसूरती को भी बरक़रार रखेगा।

फैशनेबल और अट्रेक्टिव लुक

  • यह जैकेट देखने में भी बहुत फैशनेबल लगते है और साड़ी के साथ पहनने पर आपको और भी खूबसूरत बना देते है।
  • इसकी विशेषता यह है की इसे किसी भी साड़ी के साथ पहना जा सकता है।
  • लहंगे और सलवार-कुर्ता के साथ भी इस डिजाइनर जैकेट को पहना जा सकता है।
  • इस जैकेट का फैब्रिक और कलर ऐसा है की यह किसी भी कलर की साड़ी और सूट पर आसानी से मैच कर जाता है।
  • कई फेमस बॉलीवुड डिवाज़ ने भी इस तरह के साड़ी को जैकेट के साथ पहन कर इसे एक स्टाइल स्टेटमेंट बनाया है।

ग्लैमरस लुक देता है लहंगा जैकेट

  • यदि आप सर्दियों में साड़ी की जगह लहंगा पहनना चाहती है तो भी जैकेट आपको ग्लैमरस लुक देगा।
  • जैकेट के साथ लंहगे को कई तरह से पहना जा सकता है। जैसे अनारकली लहंगे के साथ भी इस जैकेट को पहन सकते है।
  • इसकी एक खास बात यह भी होती है की चोली के पास इसकी एक विशेष फिटिंग रहती है जिसके कारण जो भी इसे पहनता है उसका लुक बहुत ही अट्रेक्टिव दिखने लगता है।
  • इस जैकेट को आप इंडो-वेस्टर्न लहंगों के साथ भी पहन सकती है।
  • साड़ी हो या लहगना अब सर्दियों में भी आप आसानी से साड़ी और लहंगे को पहनने का लुत्फ़ उठा सकती है, और इसे पहनने में आपको किसी तरह को कोई परेशानी का भी सामना नहीं करना पड़ेगा।

जानते है कुछ जैकेट्स डिजाइन के बारे में।

वैस्ट लेंथ साड़ी जैकेट डिजाइन

  • इस तरह के जैकेट को बहुत ही पसंद किया जा रहा है।
  • इस तरह का जैकेट उन महिलाओं को अपनी तरफ ज्यादा अट्रेक्ट कर रहा है जो की अपने आप को एक अलग लुक देना चाहती है।
  • आप इन प्रकार के साड़ी जैकेट फैशन को शो और सेलिब्रिटी ईवेंट में भी देख सकती है।
  • यदि आप भी इस फैशन के साथ चलना चाहती है तो इस तरह के जैकेट को अपना सकती है।

फुल स्लीव साड़ी जैकेट्स

  • फुल स्लीव जैकेट तो हर समय ही फेवरेट रहती है। जो की अधिकतर महिलाओ के लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प होता है।
  • इस तरह के जैकेट को आप कपास और शिफॉन की साड़ी के साथ आसानी से पहन सकती है, जो आपको अट्रेक्टिव लुक देगा।

थ्री फोर्थ स्लीव साड़ी जैकेट्स

  • थ्री फोर्थ स्लीव साड़ी जैकेट्स की लम्बाई कोहनी तक होती है।
  • यह उन महिलाओ के लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन होता है जो थोड़ी मोटी होती है, क्योंकि यह उनपर बहुत ज्यादा सूट करता है और उन्हें अट्रेक्टिव भी बनाता है।
  • आप सेलिब्रिटी अभिनेत्री विद्या बालन को भी बड़े पैमाने पर इस प्रकार के जैकेट में देख सकते हैं।

स्लीवलेस साड़ी जैकेट्स

  • यह अधिकतर सेलिब्रिटीज की पसंद होती है क्योंकि यह सबसे आरामदायक जैकेट शैलियों में से एक है।
  • खासकर हमारे भारतीय जलवायु के लिए यह सबसे उपयुक्त विकल्प होता है साथ ही आसानी से कैरी भी किया जा सकता है।
  • यदि आपके हाथ आकर्षक और सुन्दर है तो यह आपके लिए एक बहुत अच्छा विकल्प है जिसे आप अपना सकती है।

टाई बैक साड़ी जैकेट डिजाइन

  • इस तरह के जैकेट में पीठ वाला भाग ओपन रहता है जिसमे थ्रेड का उपयोग किया जाता है। जो देखने में बहुत ही अट्रेक्टिव लगता है और आपको देता है एक आकर्षक लुक ।
  • इस तरह के जैकेट डिजाइन को रेशम की साड़ी के ऊपर व्यापक रूप से पहना जाता है। परन्तु आप इसे किसी भी साड़ी के साथ पहन सकती है और फैशनेबल दिख सकती है।
  • एक साधारण सा धागा भी आपके लुक को खूबसूरत और अलग दिखाने के लिए पर्याप्त होता है।

पफ स्लीव साड़ी जैकेट्स

  • यदि आपको पारंपरिक सुंदरता और सौम्यता अधिक अच्छी लगती है तो इस प्रकार के जैकेट आपको बहुत पसंद आएंगे क्योंकि यह यह पारंपरिक लुक देते है।
  • रेशम की साड़ी पर यह बहुत ही खूबसूरत लगते है।
  • यदि आप पतली है तो यह जैकेट आपको बहुत सूट करेगा। इसे अपना कर आप खूबसूरत दिख सकती है।

हॉल्टेर नैक साड़ी जैकेट डिजाइन

  • जो महिलाएं लंबी होती है उनके लिए यह जैकेट परफेक्ट होता है। यह लम्बी गर्दन को भी आकर्षक बनाता है।
  • यह जैकेट डिजाइनर साड़ी या सादे साड़ी के साथ भी बेहतर लगता है।
  • कई मशहूर हस्तियों के द्वारा इस ब्लाउज पैटर्न को पहना जाता है। आप भी इसे अपना फैशन बना सकती है।

उपरोक्त सभी तरह के पैटर्न को आप भी अपना सकती है और फैशनेबल लग सकती है। यह आपको आकर्षक तो बनाएगा साथ ही एक आरामदायक लुक भी देगा। साड़ी, सूट और लहंगा अब आप अपनी हर पसंदीदा ड्रेस को इन जैकेट्स के साथ सर्दियों में पहन सकती है और पार्टी, फंक्शन और शादियों में भी सर्दियों का लुत्फ़ उठाते हुए एन्जॉय कर सकती है।

Loading...

This website uses cookies.