अगर दिवाली के दिन होती है यह चीजें, तो आप पर होने वाली है लक्ष्मी माँ की कृपा

Diwali Good Luck Superstitions

पुराने ज़माने से ऐसा माना जाता आ रहा है कि दिवाली कि रात को प्रत्येक व्यक्ति को कुछ न कुछ संकेत मिलते है जिससे यह पता चल जाता है कि उनके घर लक्ष्मी आने वाली है।

यह संकेत किसी भी रूप में हो सकता है। हम जानते है कि दिवाली के दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी जी कि पूजा कि जाती है और उस दिन दीप जलाये जाते है। साथ ही भगवान को बहुत सारा प्रसाद भी अर्पण किया जाता है।

घर कि साफ सफाई भी कि जाती है ताकि वहां पर लक्ष्मी जी वास कर सके। हर किसी के मन में शृद्धा होती है की लक्ष्मी माता को प्रसन्न किया जाए और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया जाए।

पर क्या आप जानते है कुछ संकेतो से भी पता चल जाता है की आप पर लक्ष्मी माता की कृपा होने वाली है। जानते है Diwali Good Luck Superstitions कौन कौन से है?

Diwali Good Luck Superstitions: दिवाली पर यह संकेत होते है शुभ

Diwali Good Luck SuperstitionsDiwali Good Luck Superstitions

जब छिपकली दिखायी दे

  • अक्सर घरो में छिपकली का दिखना बहुत ही सामान्य बात होती है।
  • परन्तु आपको बतादे कि दिवाली कि रात को छिपकली का दिखना शुभ माना जाता है।
  • और उस दिन ही छिपकली का दिखना दुर्लभ हो जाता है।
  • ऐसा माना जाता है कि यदि दिवाली कि रात को छिपकली दिख जाए तो यह माता लक्ष्मी जी कि विशेष कृपा का होना है।

उल्लू का दिखना

  • लक्ष्मी कि का वाहन उल्लू को माना गया है।
  • यह भी माना जाता है कि दिवाली कि रात को लक्ष्मी जी अपने वाहन पर सवार होकर ही भ्रमण करती है।
  • इसलिए इस दिन उल्लू का दिखना शुभ माना जाता है और उल्लू दिखने से किस्मत भी खुल जाती है।

घर में बिल्ली का आना

  • सामान्यतः घरो में यदि बिल्ली आ जाये तो उसे भगा दिया जाता है कि कई वह घर में रखा दूध न पी जाये।
  • परन्तु यदि बिल्ली दिवाली कि रात को आपके घर में आये और दूध पी ले तो यह माना जाता है कि आपके घर में लक्ष्मी जी ने चरण रख दिए है।
  • और यदि दीपावली कि रात को बिल्ली घर कि छत पर मत त्याग करे तो यह माना जाता है कि लक्ष्मी जी कि प्राप्ति हुयी है।

छछूंदर का दिखायी देना

  • छछूंदर का दिवाली कि रात को दिखना शुभ माना जाता है।
  • इसके दिखने से वर्ष भर धनागमन बना रहता है।

इसके अतिरिक्त

1. यदि दीवाली के दिन आपको कोई कन्या कुछ उपहार या फिर कोई सिक्का दे तो भी बहुत ही शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि इससे आपका भाग्य चमकाने वाला है।
2. यदि दिवाली के दिन कोई किन्नर आपके घर आता है और आपके शगुन के पैसो में से एक रुपया निकालकर देता है तो आपको शुभ फल मिलने वाला होता है।
3. अगर इस दिन आपको रास्ते में गिरा हुआ पैसा मिलता है तो भी शुभ माना जाता है।

Hrelate: Expert at Hrelate.com, one of the leading website that provides Health, Beauty and Diet Tips in Hindi....
Related Post
whatsapp
line