धूप, प्रदूषण और हार्मोन्स में बदलाव के चलते चेहरे की त्वचा ख़राब हो जाती है। यदि आप अपने चेहरे को पहले की तरह गोरा तथा दाग-धब्बे रहित बनाना चाहती है, तो एवोकाडो फेस पैक इसमें आपकी मदद कर सकता है।
आजकल बाजार में आपको कई तरह के फेस पैक मिलते है। लेकिन कितना ही नेचुरल आप कुछ क्यों न खरीद ले। 100% कॉस्मेटिक फ्री तो कुछ नहीं मिलता। बाहर मिलने वाले अन्य कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की तरह यह भी आपके चेहरे को पलभर की चमक दे देते है।
यदि आप चेहरे पर आंतरिक रूप से खूबसूरती पाना चाहते है तो इसके लिए आप अपनी त्वचा का ख्याल अपने घर में मौजूद प्राकृतिक सामग्रियों से कर सकते हैं ।
आज हम आपको Avocado Face Pack के बारे में बता रहे है। एवोकाडो में अच्छी मात्रा में विटामिन सी और विटामिन ई होता है जिससे त्वचा को पोषण मिलता है और आपकी त्वचा प्राकृतिक रूप से ग्लो करती है। आइये इसके फेस पैक के बारे में विस्तार से जानते है।
Avocado Face Pack: एवोकाडो फेस पैक से पाएं खूबसूरत और निखरा हुआ चेहरा
एवोकाडो और अंडा – झुर्रियां हटाने के लिए
- इस पैक को बनाने के लिए एवोकाडो का गुदा तथा अंडे के सफ़ेद भाग को लेकर मिक्स कर ले और इसका क्रीमी पेस्ट बनाएं।
- इस पैक को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए लगे रहने दे और बाद में गुनगुने पानी से धो ले।
- यह एक एंटी ऐजिंग पैक है। इसमें अंडा मौजूद होता है जिसमे प्रोटीन पाया जाता है।
- यह प्रोटीन आपकी त्वचा से डार्क स्पॉट, झुर्रियां और सनबर्न को साफ़ करने में मदद करता है।
एवोकाडो और शहद – त्वचा में चमक लाने के लिए
- एवोकैडो को मैश करके उसमें एक चम्मच शहद और आधा चम्मच नीबू का रस मिलाएं।
- इस मिश्रण को अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाए और बाद में ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
- इससे त्वचा में चमक आती है और यह पैक नेचुरल ब्लीच की तरह भी काम करता है।
- यह एक बेस्ट Face Pack for Glowing Skin है।
एवोकाडो और कुकुम्बर – तरोताजी त्वचा के लिए
- एक कटोरी में मैश किया हुआ एवोकाडो, कुकुम्बर का जूस और गुलाब जल मिक्स करें।
- इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करें। यह एक Cooling Mask है।
- इस पैक को अपने चेहरे पर लगाए और 20 मिनट के बाद इसे ठंडे पानी से चेहरा धो ले।
एवोकाडो और केला – त्वचा से डेड स्किन हटाने के लिए
- रूखी त्वचा के लिए यह एक बहुत अच्छा पैक है। इस पैक को बनाने के लिए एवोकाडो को मैश कर उसमें मैश किया हुआ केला मिलाएं।
- आप चाहे तो इसमें थोड़ा सा अंडा भी मिला सकते है। तैलीय त्वचा के लिए यह अच्छा है लेकिन रूखी त्वचा वाले इसे ना डाले।
- इस मिश्रण को हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं। अब इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें और सूखने पर हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
एवोकाडो और ओलिव आयल – सुखी त्वचा के लिए
- अगर आपकी स्किन काफी ज्यादा ड्राई है तो आपको इस फेसपैक का इस्तेमाल ज़रूर करना चाहिए। यह एक face pack for dry skin है और काफी असरदार भी है।
- इस फेस पैक को बनाने के लिए आप ¼ एवोकाडो को लें, इसमें अंडे के येलो पार्ट को मिलाए।
- इसके बाद इसमें ओलिव आयल की कुछ बूंदो को मिला लें और पेस्ट तैयार कर लें।
- आप इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 20 मिनट तक के लिए लगे रहने दें इसके बाद अपने चेहरे को धो लें।
एवोकाडो और निम्बू – चेहरे को साफ़ करने के लिए
- एवोकाडो और निम्बू के इस फेस पैक को बनाने के लिए आप एक एवोकाडो को छील कर साफ़ कर लें ।
- इसके बाद उस एवोकाडो को कद्दूकस कर लें और फिर उसमे निम्बू का रस मिला लें और इसका पेस्ट तैयार कर लें।
- अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लें और थोड़ी देर बाद अपना चेहरा पानी से धो लें।
- आप इस फेस पैक को पहले से बना कर रख सकते है।
- यह Face Pack for Pimples होता है जो पिम्पल्स की समस्या से निजात दिला देता है ।
एवोकाडो और ओटमिल – स्किन को स्मूथ बनाने के लिए
- यह फेस पैक आपकी स्किन को बहुत ही स्मूथ बनाता है और साथ ही यह स्किन से डेड सेल्स को भी निकालता है।
- यह फेस पैक थोड़ा दरदरा और खुरदरा होता है।
- इस फेसपैक को बनाने के लिए आपको आधा कप ओट मिल और पका हुआ एवोकाडो चाहिए।
- एवोकाडो अच्छी तरह से पीस लें और पके हुए ओट मिल के साथ अच्छी तरह मिला दें।
- अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर कम से कम 15 मिनट के लिए लगाए।
- इसके बाद अपने चेहरे को आप गुनगुने पानी से धो लें।
एवोकाडो और गाजर – त्वचा को मॉइस्चराइज करे
- इस फेस पैक को बनाने के लिए आप पहले गाजर और एवोकाडो को छील लें और कद्दूकस कर लें।
- इसके बाद दोनों को मिला लें और उसमे 2 चम्मच अंडा और शहद मिला लें।
- अब इस पूरे मिश्रण को अच्छी तरह मिक्स करे और अपने चेहरे पर लगाए।
- 30 मिनट के बाद जब यह फेस पैक आपके चेहरे पर सुख जाए तो अपने चेहरे को पानी से धो लें।
- एवोकाडो में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट त्वचा को फायदा पहुँचाते है और त्वचा को मॉइस्चराइज रखते हैं ।
एवोकाडो, पपीता और दूध – त्वचा की मरम्मत के लिए
- चेहरे के लिए एवोकाडो, पपीता और दूध तीनो ही फ़ायदेमंद होते है।
- इसका फेस पैक आपको कई प्रकार की त्वचा संबंधित समस्याओं से राहत दिलाता है।
- इस फेसपैक को बनाने के लिए आप पपीता और एवोकाडो को कद्दूकस कर लें।
- अब पपीता और एवोकाडो को मिक्स कर लें और साथ ही इसमें दूध मिला लें और पेस्ट तैयार कर लें।
- अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाए और 20 मिनट तक रहने दें।
- इसके बाद अपने चेहरे को सादे पानी से धो लें।
इस ऊपर दिए लेख में आज हमने आपको बताया की आप किस तरह से अपने घर पर ही एवोकाडो के अलग अलग फेस पैक बना सकते है और अपनी त्वचा को किस तरह से खूबसूरत बना सकते है। Avocado for Skin बहुत फ़ायदेमंद होता है। इस लेख में ऊपर दिए सभी फेस पैक आपकी त्वचा संबंधित समस्याओं में लाभदायक होते है।