आजकल की इस बदलती हुई लाइफ स्टाइल में खुद पर ध्यान न देने से कई बीमारियाँ बढ़ रही है, जिनमे से कई बीमारियाँ तो बहुत ही खतरनाक होती है।
जैसे की आजकल कैंसर की बीमारी भी कई लोगो को अपने चंगुल में ले रही है। पूरे देश में बहुत सारे लोग चाहे पुरुष हो या महिला कैंसर की समस्या से पीड़ित होते रहते है।
इसके निवारण के लिए वैज्ञानिको द्वारा अभी तक शोध जारी है क्योंकि इसका कोई संभवत इलाज नहीं है। कैंसर कई प्रकार के होते है जैसे ब्लड कैंसर, स्किन कैंसर और बोन कैंसर आदि। इनकी रोकथाम ही इनसे बचाव का सबसे अच्छा उपाय है।
भारत में पुराने ज़माने से इन बीमारियों के लिए आयुर्वेदिक इलाज किया जाता आ रहा है क्योंकि आयुर्वेद में बीमारियों से बचने की क्षमता होती है। आइये जानते है Ayurvedic Herbs for Cancer ताकि इसके सेवन से कैंसर की बीमारियों से बचा जा सके।
Ayurvedic Herbs for Cancer: जानें कितना असरकारी होती है कैंसर से बचाने वाली औषधि
हल्दी के चमत्कारिक गुण: Turmeric for Cancer
- प्राचीन काल से हल्दी का उपयोग कई समस्याओं के इलाज में किया जा रहा है क्योंकि हल्दी में रोगों को ठीक करने में गुण होते है।
- वैज्ञानिको का मानना है की यदि प्रतिदिन हल्दी का उपयोग किया जाये तो कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है।
- हल्दी में कैंसर रोधी गुण भी होते है जिससे कैंसर के खतरे से बचा जा सकता है।
- शोध के अनुसार हल्दी में कुर्कुमिन नामक तत्व पाया जाता है जो कैंसर के सेल को समाप्त करने में सहायक होता है।
फ़ायदेमंद है आंवले का सेवन: Gooseberry Benefits for Cancer
- आंवला विटामिन सी का बहुत अच्छा स्रोत है। इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते है।
- यह तत्व कार्सिनोजेनिक कोशिकाओं की वृद्धि को रोकते हैं और कैंसर से बचाते है।
- आपको बता दे की एक आंवले में लगभग 3 संतरों के बराबर विटामिन सी होता है।
- इसके सेवन से लीवर को शक्ति प्राप्त होती है जिससे लीवर शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर करता है।
अदरक रोके कैंसर को: Ginger for Cancer
- अदरक कैंसर के लिए बहुत ही लाभदायक है। यह कैंसर के रोगियों के लिए एक रामबाण औषधि की तरह कार्य करती है।
- अदरक में कोलेस्ट्राल का स्तर कम करने की क्षमता होती है जिससे त्वचा में खून का थक्का नहीं जमता।
- साथ ही अदरक में एंटी फंगल और Cancer Prevention Properties भी होती है।
कैंसर विरोधी तत्वों से भरपूर लहसुन: Garlic for Cancer
- आयुर्वेद के अनुसार प्रतिदिन थोड़ी मात्रा में लहसुन खाने से कैंसर होने के आसार करीब 80 प्रतिशत कम हो जाते है।
- लहसुन में मौजूद कैंसर विरोधी तत्व शरीर में कैंसर की कोशिकाओं को बढऩे से रोकते है।
- इसके अलावा लहुसन कैंसर से बचाव के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।
- लहसुन में मौजूद अलिसिन नामक रसायन फेफड़ों के कैंसर से बचाव में सहायक होता है।
अश्वगंधा, कैंसर कोशिकाओं को मारने में सहायक: Ashwagandha for Cancer
- यह बात अधिकतर लोग जानते है की शरीर से तनाव दूर करने में अश्वगंधा सहायक होता है।
- हम आपको बता दे की इसमें कैंसर रोधी गुण भी होते हैं और इस विषय में वैज्ञानिकों ने करीब 40 वर्ष पूर्व ही खोज कर दी थी।
- वैज्ञानिकों ने अश्वगंधा से एक क्रिस्टलीय स्टेरायडल यौगिक को अलग किया था।
- रिसर्च के मुताबिक अश्वगंधा से प्राप्त ये यौगिक कैंसर कोशिकाओं को मारने में मददगार हैं।
औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी: Tulsi for Cancer
- तुलसी एक पवित्र औषधि है। एक प्रकार की जड़ी बूटी है जो की कई तरह के रोगों के उपचार के लिए उपयोगी होती है।
- तुलसी में एनाल्जेसिक, एंटी-डाइबेटिक, एंटी स्ट्रेस जैसे तत्व पाए जाते है जो की कैंसर जैसे रोगों को दूर करने में लाभकारी होती है।
- साथ ही तुलसी में मौजूद फाइटोकेमिकल्स फेफड़े, यकृत, मौखिक और त्वचा कैंसर को दूर करने में मदद करते है।
- तुलसी कैंसर की कोशिकाओं को मारने और अन्य कोशिकाओं में कैंसर के खतरे को कम करने में भी सहायक होती है।
- इसके आलावा तुलसी का उपयोग करने से प्रतिरक्षा प्रणाली में सुधार और तनाव से लड़ने में मदद मिलती है।
काली मिर्च करे कैंसर से बचाव: Black pepper for Cancer
- कैंसर जैसी बीमारी के लिए काली मिर्च भी लाभकारी होती है। महिलाओ को होने वाले ब्रेस्ट कैंसर को रोकने के लिए भी काली मिर्च का सेवन किया जा सकता है।
- साथ ही इसका सेवन करने से त्वचा के कैंसर की भी रोकथाम होती है।
- आपको बता दे की इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट, विटामिन सी, विटामिन ए, फ्लैवोनॉयड्स जैसे तत्व पाए जाते है जो कैंसर को दूर करने का कार्य करते है।
लाल शिमला मिर्च का सेवन
- लाल शिमला मिर्च का सेवन किया जाए तो इससे कैंसर कोशिकाएं की वृद्धि रुक जाती है।
- लाल शिमला मिर्च में कैप्सासिन तत्व पाया जाता है। जो की अग्न्याशय, फेफड़े आदि में कैंसर कोशिकाओं को नष्ट कर देता है।
- इसलिए इसका सेवन करना कैंसर से बचाव के लिए अच्छा होता है।
कैंसर की रोकथाम के अन्य उपाय
- गेहूं के ज्वार का सेवन करने से भी आप कैंसर के खतरे से दूर रहते है।
- गिलोय एक प्रकार की आयुर्वेदिक औषधि होती है जिसका सेवन करने से भी आप कैंसर जैसे रोग से दूरी बना सकते है।
- एलोवेरा भी कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है जिसका सेवन करने से कैंसर से बचा जा सकता है।
- इसके अलावा ग्रीन टी का सेवन करके भी आप कैंसर के खतरे को कम कर सकते है साथ ही इसके सेवन से आप खुद का वजन भी कम कर सकते है।
- आंवला भी कैंसर के लिए फ़ायदेमंद होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते है। जो कैंसर की कोशिकाओं को बढ़ने नहीं देता है। इसलिए यदि आप इसका सेवन करते है तो आप इसके अन्य फ़ायदों को भी प्राप्त कर सकते है।
- साथ ही थोड़ी देर प्रतिदिन सूर्य की रौशनी ज़रूर ले इससे आपको विटामिन डी मिलता है जो कैंसर के लिए भी लाभकारी होता है।
इस तरह आप उपरोक्त हर्ब का सेवन कर कैंसर कोशिकाओं की वृद्धि को रोक सकते है। साथ ही यदि आप पहले से भी इनका नियमित सेवन करते है तो आपको कैंसर जैसी बीमारी होने की सम्भावनएं कम हो जाती है। साथ ही उपरोक्त चीजों में कई अन्य आवश्यक तत्व भी पाए जाते है जो आपकी सेहत के लिए ज़रुरी होते है वह भी आपको आसानी से प्राप्त हो सकते है। इसलिए इनका सेवन करना अच्छा होता है।