शहद न सिर्फ स्वास्थ के लिए अच्छा होता है बल्कि यह त्वचा के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है। यह त्वचा को कई सारे पौष्टिक तत्व प्रदान करता है जिससे त्वचा काफी सेहतमंद बनी रहती है।
कई प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी शहद का इस्तेमाल किया जाता है। यह त्वचा को मुलायम बनाता है और सेंसटिव स्किन वाले लोगो की त्वचा के लिए तो यह काफी ज्यादा अच्छा होता है क्योकि यह बिलकुल भी हार्श नहीं होता है। इसमें कई प्रकार के तत्व प्रकृतिक रूप से पाए जाते है।
यह एक नेचुरल पदार्थ है और इससे किसी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट होने का सवाल ही नहीं उठता है। यह हर तरह से त्वचा को निखारने और स्वस्थ रखने का काम करता है। त्वचा को सेहतमंद बनाए रखने के लिए इसे किसी और पदार्थ के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस लेख में आज हम आपको बता रहे की शहद किस तरह से त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। इसका त्वचा पर किस तरह से उपयोग किया जा सकता है। इस लेख में पढ़े Honey Beauty Tips in Hindi.
Honey Beauty Tips in Hindi: शहद जो आपकी त्वचा को निखार कर दें रूप
Honey for face: शहद के साथ दूध
- शहद को दूध के साथ मिलाकर उपयोग करने से चेहरे का निखार बढ़ेगा और रंगत भी निखरेगी।
- दूध और शहद में मौजूद तत्व त्वचा को स्वस्थ रखने में सक्षम होते है।
- शहद और दूध को चेहरे पर इस्तेमाल करने के लिए पहले पेस्ट तैयार करें।
- फिर इस पेस्ट को चेहरे पर इस्तेमाल करे यह एक बेहतरीन एंटी एजिंग मास्क की तरह भी काम करेगा।
- इसी के साथ यह अच्छी नींद लाने में भी मदद करता है।
- दूध और शहद के पेस्ट को डी टैनिंग पेस्ट के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते है।
- क्योकि इसमें मौजूद विटामिन, मिनरल्स, और प्रोटीन रंगत निखारने में मददगार होती है।
झुर्रियों को हटाने के लिए
- शहद और दूध का इस्तेमाल झुर्रियों को हटाने के लिए भी किया जा सकता है।
- इन दोनों पदार्थो में मौजूद तत्व झुर्रियों को कम करते है और उम्र बढ़ने वाले लक्षणों को कम करते है।
- वैसे झुर्रियों को कम करने और हटाने के लिए Honey Face Pack का इस्तेमाल करना चाहिए।
- इसके अलावा चाहे तो घर पर ही दूध और शहद को बराबर मात्रा में मिलाए और चेहरे पर इस्तेमाल करे।
- इसी के साथ शहद चेहरे को जरूरत अनुसार नमी भी प्रदान करेगा।
- Honey for skin फायदेमंद होता है इसके गुण झुर्रियों को कम करने में काफी हद तक सक्षम है।
मुंहासो के इलाज में फायदेमंद
- अगर मुंहासो की समस्या से परेशान है तो इसके लिए शहद का इस्तेमाल करे।
- शहद का इस्तेमाल मुंहासो की समस्या में फायदेमंद साबित होता है।
- शहद और दूध का पेस्ट मुंहासो से भी राहत दिलाने में सक्षम होता है।
- इसके अलावा सिर्फ शहद का इस्तेमाल भी चेहरे से मुंहासो को कम करता है।
- शहद का इस्तेमाल मुंहासो के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है।
दाग धब्बो को हटाए
- शहद का इस्तेमाल चेहरे से दाग धब्बो को हटाने में काफी सक्षम होता है।
- इसके लिए भी चेहरे पर शहद लगाए और थोड़ी देर बाद चेहरा धो लें।
- इसके अलावा चाहे तो दूध और शहद के पेस्ट को इस्तेमाल करे।
डेड स्किन के लिए
- चेहरा तभी साफ़ दिखता है जब चेहरे के सभी डेड सेल्स हट चुके हो।
- इसके लिए चाहे तो शहद का स्क्रब बना कर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
- इसके लिए शहद के साथ चीनी का इस्तेमाल करे।
- शहद और चीनी को साथ में मिला ले।
- फिर चेहरे पर लगाए और थोड़ी देर तक के लिए मसाज करे।
- इससे चेहरे की डेड स्किन निकल जाएगी।
- साथ ही सभी पोर्स खुल जाते है। इसके बाद चेहरा ज्यादा ग्लो करता हुआ दिखाई देता है।
चेहरे पर टैनिंग हटाने के लिए
- चेहरा धुप से बुरी तरह से झुलस गया है तो चेहरे पर शहद का इस्तेमाल करे।
- शहद के साथ निम्बू का इस्तेमाल करे अपने चेहरे से टैनिंग हटाने के लिए।
- निम्बू और शहद को मिक्स करे लें।
- इसके बाद अपने चेहरे पर इस मिश्रण को लगाए।
- थोड़ी देर लगे रहने दे इसके बाद सादे पानी से धो ले, अब आप अपने चेहरे की रंगत निखरी हुई पाएंगे।
- निम्बू में प्राकृतिक प्रकार से कुछ ऐसे तत्व होते है जो स्किन के कालेपन को कम करते है।
चेहरे की थकान कम करे
- जब कभी भी आप थक जाते है तो आपका चेहरा थकान बता ही देता है।
- इसके लिए अपने चेहरे पर शहद का इस्तेमाल करे।
- रोज़ाना थोड़ी देर रात को सोने से पहले चेहरे पर शहद का इस्तेमाल करे।
- शहद को चेहरे पर लगाए और मसाज करे।
- 15 मिनट तक मसाज करने के बाद अपने चेहरे को पानी से धो ले।
- इसके बाद नींद भी काफी अच्छी आती है। साथ ही यह Honey For Dry Skin के लिए भी फ़ायदेमंद होता है।
बहुत अच्छा क्लीन्ज़र
- शहद का कच्चे दूध के साथ इस्तेमाल करे।
- शहद और दूध को मिक्स कर लें इसके बाद इसे कॉटन बॉल की मदद से अपने चेहरे पर लगाए।
- यह एक बहुत हुई अच्छा और बिना केमिकल वाला क्लीन्ज़र साबित होगा।
- यह त्वचा को काफी अच्छे से साफ़ करता है।
- इसे अपने चेहरे पर लगाने के बाद थोड़ी देर तक चेहरे को ऐसा ही रहने दे।
- अगर इसका इस्तेमाल नियमित रूप से किया जाए तो अपने आप हीं चेहरे का रंग निखरेगा और त्वचा साफ़ होगी। यह Skin Care Tips in Hindi काफी असरकारी है।
त्वचा को इन्फेक्शन से बचाए
- शहद एक प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट है जो की त्वचा को कई प्रकार से स्वस्थ रखने का काम करता है।
- यह त्वचा के छोटे मोटे इन्फेक्शन से लड़ने में काफी मददगार होता है।
इस ऊपर दिए लेख में अपने जाना की सिर्फ शहद का इस्तेमाल ही त्वचा के लिए कितना फायदेमंद होता है। यह किस तरह की त्वचा संबंधित समस्याओं को दूर करने में सक्षम है। ऊपर दी गयी सभी Honey Beauty Tips को अपनाए और फिर देखे अपना निखार। शहद को कुछ ऐसी चीज़ो के साथ इस्तेमाल करे जो आसानी से घर में उपलप्ध होती है और अपने चेहरे का निखार बढ़ाए। ऊपर दिए सभी फायदे शहद को नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर दिखाई देंगे।