How to Remove Dark Circles In Hindi: पुरुषों के आँखों के काले घेरों का घरेलू इलाज

आँखों के नीचे आ जाने वाले अनचाहे घेरे से मुख्यतः महिलायें ही परेशान होती थीं, पर अब पुरुषों में भी इस तरफ एक चिंता का भाव दीखता हैं। कोई भी पुरुष अपने सुन्दर चेहरे पर काले घेरे देखना पसंद नहीं करता।

भागती दौड़ती और व्यस्तता से भरी अपनी आजकल की लाइफ स्टाइल में हम अपने शरीर का ख्याल नहीं रख पाते। डार्क सर्कल भी एक ऐसी समस्या है जिसका कारण तनावग्रस्त और बिना रूटीन की व्यस्तता से भरी हमारी लाइफ स्टाइल हीं है।

आजकल के डिजिटल ज़माने में हमारे आँखों के आगे हमेशा कोई ना कोई स्क्रीन रहती है जैसे मोबाइल, टीवी, लैपटॉप, डेस्कटॉप इत्यादि। ये सारे स्क्रीन्स हमारे आँखों को थका देते हैं। ये उन प्रमुख कारणों में से एक बड़ा कारण है जिससे आँखों के नीचे काले घेरे उत्पन्न होते है।

इसके अलावा हार्मोन्स का बदलना, उम्र का बढ़ना, रात को देर तक जागना और खाने में उचित पोषक तत्वों की कमी के कारण भी आँखों के नीचे काले घेरे आ जाते हैं। इनसे निजात पाने के लिए जानिए How to Remove Dark Circles In Hindi

How to Remove Dark Circles In Hindi: क्या हैं पुरुषों में डार्क सर्कल की समस्या के उपचार?

टमाटर से करें उपचार

  • आँखों के नीचे घेरे की समस्या से निजात एक कारगर उपाय है।
  • टमाटर, टमाटर का गुदा निकाल कर उसमे पीसे हुए नीम के पत्तों की कुछ बुँदे डाल ले,
  • इससे बने पेस्ट को अपने आँखों के चारो तरफ बारीकी से लगा लें।
  • इस प्रक्रिया से कुछ हीं दिनों में आप डार्क सर्कल की समस्या से आराम पा सकते हैं।

आलू के रस से उपचार

  • आलू का रस भी डार्क सर्कल्स की समस्या का एक कारगर इलाज है।
  • इसे इस्तेमाल करने के लिए पहले आलू का कीमा बनाते हुए रस निचोड़ ले और इस रस में नीबू के रस की कुछ बूँद का मिश्रण करे।
  • इससे तैयार सम्मिश्रण को काले घेरों पर लगाए, इस प्रक्रिया से अवश्य हीं आपको डार्क सर्कल से निजात मिलेगा।

टी बैग्स से करें उपचार

  • दो टी बैग्स को उबलते पानी में डाल कर फिर उसे ठंढा होने के लिए छोड़ दें।
  • ठंढा होने पर उन दोनों टी बैग को अपने आँखों पर दस मिनट तक रखें।
  • ऐसा करने से आपकी आँखों को आराम मिलेगा और आपकी काले घेरे की समस्या से भी धीरे धीरे निजात मिलेगी।

संतरे के छिलकों से उपचार

  • इसके अंतर्गत आप सबसे पहले संतरे के छिलकों को सूर्य की तेज प्रकश में सूखा लें।
  • सूखे छिलके को बाद में पीस कर पाउडर बना लें, इस पाउडर में गुलाबजल मिला कर आँखों के चारो तरफ लगाने से डार्क सर्कल की समस्या में तेजी से कमी आती है।

कच्चे दूध से उपचार

  • इस उपचार को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले कच्चे दूध को डी-फ्रीजर में रख दें।
  • ठंढा होने पर इस दूध को हलके हलके अपनी आँखों के काले घेरों पे लगाएं, रोजाना इस प्रक्रिया को दो बार करने से डार्क सर्कल की समस्या से निजात मिलती है।
  • यह उपचार Dark Circles Under Eyes Men के लिए काफी कारगार सभीत होगा।

गुलाब जल से उपचार

  • गुलाब जल डार्क सर्कल्स हटाने के लिए एक बहुत ही अच्छा उपाय साबित होगा।
  • आपको इसके लिए सिर्फ गुलाब जल और कॉटन बॉल्स की जरूरत होगी।
  • इसके बाद आप उन कॉटन बॉल्स को गुलाब जल में भिगोएं और अपने डार्क सर्कल्स पर लगा लें।
  • गुलाब जल को रात भर के लिए ऐसा भी छोड़ दें और फिर सुबह उठकर अपना चेहरा अच्छी तरह से धो लें।
  • यह एक सस्ता और अच्छा तरीका है अपने आंखो के काले घेरो से छुटकारा पाने का।

आइस क्यूब से उपचार

  • अगर आप भी यह सोच रहे How to Get Rid of Dark Circles तो इस उपचार का जरूर इस्तेमाल करें।
  • यह सबसे आसान तरीका होता है डार्क सर्कल्स को दूर करने का।
  • आपको आइस क्यूब को एक छोटे बैग में डालना है और हल्के हाथों से डार्क सर्कल्स पर मसाज करनी है।
  • इससे आपके डार्क सर्किल कम हो जाएंगे।
  • यह डार्क सर्किल फॉर्म होने वाले बेड सेल्स को निकालता है।
  • यह एक नेचुरल थेरेपी है डार्क सर्किल को कम करने के लिए।

हल्दी से उपचार

  • हल्दी एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है।
  • इसलिए यह एक बहुत ही अच्छा उपाय है डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए।
  • हल्दी में जो एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते है वो आँखों के काले घेरों को बढ़ने नहीं देते है।
  • हल्दी में आप एप्पल जूस मिला कर अपने डार्क सर्किल पर लगाए।
  • 15 से 20 मिनट तक के लिए रहने दे इसके बाद पानी से चेहरा धो ले।
  • इससे धीरे धीरे Dark Circles Under Eyes कम हो जाएंगे।

निम्बू के रस से उपचार

  • निम्बू का रस जो की एंटीऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर होता है।
  • इसके इस्तेमाल से डार्क स्किन फिर से पहले जैसी क्लीन और गौरी हो जाती है।
  • इस उपाय से आपकी त्वचा के सभी स्पॉट्स हट जाते है।
  • आपको निम्बू के रस को डार्क सर्कल्स पर इस्तेमाल करने से पहले उसमे कुछ बूंद पानी मिला लेना चाहिए।
  • आपको बहुत ध्यान से अपनी अंडर ऑय में निम्बू के रस को लगाना है और 20 मिनट के लिए लगे रहने देना है।
  • इसके बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें।
  • ऐसा हफ्ते में 2 बार जरूर करे फायदेमंद परिणाम मिलेंगे।
  • Home Remedies for Dark Circles में निम्बू का इस्तेमाल आपको मनचाहे परिणाम देगा।

बदाम के तेल से उपचार

  • आपको रोज़ाना बादाम के तेल से अंदर ऑय में मसाज करना चाहिए इससे डार्क सर्कल्स जल्दी ख़त्म होते है।
  • अगर आप चाहे तो आप बदाम के तेल के साथ थोड़ा ओलिव आयल को भी मिक्स कर सकते है और फिर मसाज कर सकते है।
  • इसके बाद पूरी रात के लिए डार्क सर्कल्स पर तेल लगा रहने दें।
  • अगले दिन सुबह अपने चेहरे को अच्छे से धो लें।
  • एक महीने में आपके डार्क सर्कल्स ख़त्म हो जाएंगे।

ऑरेंज जूस से उपचार

  • डार्क सर्कल्स को जल्दी कम करने के लिए ऑरेंज जूस काफी असरकारी होता है।
  • इसके लिए ऑरेंज जूस में कुछ बूंद ग्लिसरीन की मिलाए।
  • अब इस मिश्रण को डार्क सर्कल्स पर लगाए।
  • यह आपके डार्क सर्कल्स को हटाने के साथ साथ आँखों को एक नेचुरल ग्लो भी प्रदान करता है।

कुकुम्बर से उपचार

  • ये तो आप भी जानते होंगे कि डार्क सर्कल्स के लिए ककड़ी की स्लाइस को आँखों पर रखते है।
  • लेकिन ज्यादा जल्दी डार्क सर्कल्स को हटाने के लिए ककड़ी को 30 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें।
  • इसके बाद 10 मिनट के लिए कुकुम्बर स्लाइस को अपनी आँखों पर रखे।
  • आँखों को आराम मिलने के साथ साथ डार्क सर्कल्स से भी निजात मिलेगी।
  • यही भी एक बहुत अच्छा dark circle treatment है

पुदीने की पत्तियों से उपचार

  • पुदीने की पत्तियों में प्राकृतिक तरह से रिफ्रेश करने का गुण होता है।
  • इसे डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।
  • आँखों के काले घेरे हटाने के लिए पुदीने की कुछ पत्तियों को पानी मिलाकर पिसे और पेस्ट बना लें।
  • अब इस पेस्ट को 10 मिनट के लिए अपनी आँखों के काले घेरो पर लगाएं।
  • इसके बाद ठंडे पानी से आँखों को धो लें।
  • इस उपचार को रोज़ रात को करें एक हफ्ते में परिणाम नज़र आने लगेंगे।

छाछ के पेस्ट से उपचार

  • छाछ प्राकृतिक ठंडी होती है और उसके साथ हल्दी जो काफी गुणकारी मानी जाती है।
  • हल्दी कई प्रकार के स्वास्थ संबंधित समस्याओं में काम आती है।
  • 2 चम्मच छाछ में थोड़ा हल्दी पाउडर मिक्स करके पेस्ट बना लें।
  • फिर इस पेस्ट को 15 मिनट के लिए अपने डार्क सर्कल्स पर लगाएं।
  • इसके बाद गुनगुने पानी से अपनी आँखों को धो लें।

आँखों की थकान मिटायें

  • अपनी आँखों की थकावट को कम करने के लिए पहले आँखों को गुनगुने पानी से धोएं।
  • इसके बाद ठंडे पानी से आँखों को धोएं।
  • इससे आँखों की सफाई होती है और आँखों की जकड़न भी दूर होती है।
  • साथ ही आँखों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है।
  • इससे आँखों को आराम मिलता है और डार्क सर्कल्स कम होते है।

सुखी ब्रेड का इस्तेमाल

  • सुखी ब्रेड को गुनगुने दूध में भिगोकर इसमें बदाम का तेल और ऐलोवेरा पेस्ट मिला लें।
  • इस मिश्रण को एक कपडे में लपेट लें।
  • अब इसे पोटली बनाकर आँखों पर रखें।
  • कम से कम 15 मिनट के लिए इसे आँखों पर रखें।
  • ऐसा हफ्ते में 3 बार जरूर करें डार्क सर्कल्स के साथ साथ झुर्रियां भी कम होगी।

एएचए युक्त क्रीम

  • एएचए क्रीम मतलब अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड क्रीम।
  • यह फलो से निकलने वाले एसिड से बनाया जाता है।
  • यह स्किन पर कोलेजन को बढ़ाता है जिससे झुर्रियां कम होती है और साथ ही डार्क सर्कल्स भी कम होते है।

आज हमने आपको बताये है Home Remedies for Dark Circles जो आपको आँखों के नीचे के काले घेरो को हटाने के लिए बहुत कारगर उपाय है। जिससे आपको लाभ मिलेगा। तो आप भी ऊपर दिए सभी घरेलु उपचारो को ट्राय करे जिससे की आपकी भी डार्क सर्किल की समस्या दूर हो जाएगी।

Loading...

This website uses cookies.