Internet Dating: क्या होता है इंटरनेट डेटिंग और क्या ये करना सुरक्षित है?

दोस्ती और प्यार का सम्बन्ध किसी सीमाओं से नहीं बंधा हुआ होता है। अब पुराने ज़माने की बात करे तो कबूतरों के माध्यम से प्यार करने वाले चैटिंग करते थे। उसके बाद डाक, तार और फिर फ़ोन्स ने ये स्थान ले लिया।

अगर वर्तमान युग में देखे तो अब इसके लिए कई माध्यम मौजूद है, जिसमे इंटरनेट अहम् भूमिका निभा रहा है। इंटरनेट के जरिये केवल एक क्लीक पर जो चाहे ढूंढ भी सकते है। इंटरनेट पर लोगो को भी ढूंढ़ना आसान हो गया है।

इसलिए अब तो प्यार और शादी के लिए भी लोग इंटरनेट के जरिये सर्च करना ज्यादा पसंद करने लग गए हैं। अब लोग इंटरनेट के द्वारा दोस्त बनाने में दिलचस्पी लेते है और फिर वह दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदल जाती है और कई केसेज में तो शादी तक भी बात पहुँच जाती है।

डेटिंग के लक्ष्य से इंटरनेट की सुविधा का इस्तेमाल करना Internet Dating कहलाता है। अब तो इसके लिए डेटिंग वेबसाइट भी उपलब्ध है।

Internet Dating: जानें नए जमाने का ट्रेंड इंटरनेट डेटिंग अच्छा हैं या फिर बुरा है?

क्या ऑनलाइन डेटिंग करना सही है?

  • ऑनलाइन डेटिंग करना सही है या गलत, इस बात की पुष्टि पूर्ण रूप से नहीं हो पाती है क्योंकि कहीं पर ऑनलाइन डेटिंग के जरिये कई लोगो की जिंदगी सुधर भी गयी है और बहुत सारे लोग अपने पार्टनर के साथ ख़ुशी से जीवन बिता रहे है पर कई केसेज में ऑनलाइन डेटिंग के कारण लोगों की जिंदगी बर्बाद भी हो गयी है क्योंकि उनको इससे धोखा मिला है ।
  • इसलिए किसी के लिए यह अच्छा और किसी के लिए बुरा भी हो सकता है । परन्तु ऑनलाइन डेटिंग करने से पहले कुछ बातों के बारे में अच्छे से ज़रूर जान लेना चाहिए ताकि इससे आपकी मदद हो सके ।

ऑनलाइन डेटिंग कैसे करे?

  • ऑनलाइन डेटिंग करने के लिए सबसे पहले अपने प्रोफाइल पर अपनी एक साफ सुथरी और आकर्षक फोटो को लगाए ।
  • चैटिंग करते समय ज्यादा जल्दीबाजी नहीं करनी चाहिए इस दिशा में आप जितना आराम से चलेंगे अपना अपने पार्टनर के लिए सम्बन्ध उतना ही गहरा होता जायेगा । इसलिए अपना हर कदम धीरे धीरे उठाये ।
  • जिस प्रकार आप अपनी असल जिंदगी में समझदारी के साथ आगे बढ़ते हैं ठीक उसी प्रकार ऑनलाइन डेटिंग में भी आपको आगे बढ़ना है ।
  • ऑनलाइन डेटिंग में अपने पार्टनर के प्रति ईमानदार रहे । जिस प्रकार आप अपने पार्टनर से अपेक्षा रखते है आपको भी उसे वैसे ही ट्रीट करना चाहिए ।
  • यह सही है की ऑनलाइन डेटिंग में पूरी ईमानदारी के साथ अपना परिचय देना चाहिए लेकिन अपनी सावधानी और सुरक्षा के लिए आपको हर कदम सावधानी से उठाना होगा क्योंकि आप वही जानते है जो आपको सामने वाला बता रहा है ।

युवाओं की पहली पसंद बन चुका है इंटरनेट डेटिंग

  • इंटरनेट आज युवाओं की पहली पसंद भी बन गया है।
  • आजकल युवाओं की पसंद और समय के मुताबिक कई ऐसी डेटिंग वेबसाइट हैं।
  • जिनके द्वारा लोगों को ऐसे स्थानों पर प्यार और दोस्ती करने का अवसर मिलता है जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होती है।
  • इंटरनेट के जरिये दोस्त बनाना और प्यार करना यह बहुत जोरों पर चल रहा है । युवा इसके आदि होते जा रहे हैं।

डेटिंग वेबसाइट के जरिये बनते है दोस्त

  • इंटरनेट डेटिंग में जो लोग मिलते है वह एक दूसरे से अनजान रहते है, जिनको उन्होंने पहले नहीं देखा होता है।
  • इंटरनेट पर बात करते करते उनमें नजदीकियां आती जाती है ।
  • वे इंटरनेट के जरिये दोस्त बन जाते है फिर डेटिंग के लिए मिलने का समय और स्थान निश्चित करते हैं।

इंटरनेट डेटिंग के लिए कुछ वेबसाइट लेती है पैसे

  • कुछ वेबसाइट इंटरनेट डेटिंग के तहत युवाओं से पैसा भी लेती है फिर उसके बाद लड़के या लड़की की फोटो दिखाते हैं।
  • और फिर दोनों की सहमति के बाद मिलने का समय और जगह निर्धारित करते हैं।
  • रोमांटिक प्लेस ऐसे चुने जाते है जहां किसी अन्य व्यक्ति द्वारा डिस्टर्ब करने की सम्भावना नहीं होती है।

सजग रहने की जरुरत होती है

  • आपको बता दे की इंटरनेट डेटिंग में कई बार आपके साथ धोखा भी हो सकता है।
  • अपने जिस व्यक्ति से बात की होती है वह लड़के की जगह लड़की हो सकती है या फिर उसका उल्टा हो सकता है।
  • कभी कभी तो हमने जिससे बात की है उसकी जगह कोई दूसरा ही व्यक्ति मिलने आता है।
  • इसलिए ज़रुरी है की इंटरनेट डेटिंग के समय सजग रहे।
  • इंटरनेट पर डेटिंग से अपने बारे में सारी बातें खुलकर ना बताये ऐसा करना उचित नहीं होता है । जबतक की आपको पूर्ण रूप से अपने पार्टनर पर भरोसा ना हो जाए । अपनी जानकारी देने से बचे क्योंकि यह आपको हानि भी पहुंचा सकती है ।
  • वैसे भी अब वीडियो चैट की भी सुविधा उपलब्ध है जिसमे इस प्रकार का धोखा कम होता है।

इंटरनेट डेटिंग में बरते यह सावधानिया:-

  • ध्यान रखे की इंटरनेट डेटिंग तय करने से पूर्व अपने बारे में सारी जानकारियाँ न दे।
  • सामने वाले व्यक्ति पर पूरी तरीके से विश्वास ना करे।
  • अगर डेटिंग का समय और स्थान तय हो गया हो तो मिलने के लिए सार्वजनिक जगह पर ही मिले।
  • आपको बता दे की इंटरनेट डेटिंग बहुत कम ही भरोसेमंद होती है।
  • खासकर महिलाओं को इस विषय में सावधानी रखनी चाहिए।
  • आप जिससे मिलने वाली है उसके बारे में जितना हो सके उतनी जानकारी ज़रूर इकट्ठा कर ले।
  • हो सके तो आप अपने किसी साथी को अवश्य बता कर जाएं की आप कहा जा रही है।
  • लगातार मैसेज के द्वारा आप अपने विश्वासपात्र दोस्त के संपर्क में भी रह सकते है।
  • अगर पुरुष आपको ड्रिंक या फिर एल्कोहल ऑफर कर रहा है तो उसे न पीये। प्रयास करे की ज्यादा रात तक बाहर न रुके।
  • अपनी फोटो कभी भी न दे और जब तक दूसरे के बारे में पूरी तरह जान न लें उसे अपना पता और मोबाइल नंबर भी न दे।

नोट– इंटरनेट जैसी चीजों में अपनी समझदारी दिखाए । किसी अजनबी पर आँख मूंद कर भरोसा ना करे । यह सही है की इंटरनेट डेटिंग इस आधुनिक युग में लोगो को करीब लाती है परन्तु यह लोगो को हानि भी पहुंचा सकती है । हर चीज की अती बुरी होती है इस बात का हमेशा ध्यान रखे । अपनी हर बात को अपने किसी क़रीबी को ज़रूर शेयर करे ताकि वक्त पड़ने पर वह आपकी मदद कर सके । यदि कोई आपको परेशान कर रहा है तो इसकी जानकारी आप पुलिस को भी दे सकते है ।

Loading...

This website uses cookies.