How to Build Trust in a Relationship: रिलेशनशिप में प्यार के साथ साथ ट्रस्ट भी है जरुरी

कई बार ऐसा होता है कपल एक कमिटेड रिलेशनशिप में होते हुए भी खुश नहीं रहते है ऐसा कई वजह से हो सकता है। हो सकता है कि आप बोरिंग रिलेशनशिप हो या अब आप अपने पार्टनर से प्यार नहीं करते है।

ज्यादातर केसेस में ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कपल्स के बीच ट्रस्ट नहीं होता है और बात बात पर झगडे होते है और इसकी सबसे बड़ी वजह यह होती है कि कपल्स के बीच इमोशनल बॉन्डिंग का कम हो जाना।

ऐसे में रिश्तों में दरार आना शुरू हो जाती है। जिससे अपनापन, भरोसा और विश्वास बाकी सब अपने आप ही कम होता चला जाता है। इसलिए किसी रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए एक दूसरे पर विश्वास होना बेहद जरुरी है।

आज हम आपको अपने रिश्ते में भरोसा और विश्वास बनाए रखने के कुछ टिप्स दे रहे। जो आपके रिश्ते में आई दूरियों को दूर करने के साथ ही दोबारा आपके रिलेशन को मजबूत बनाने का काम करेंगे। पढ़े How to Build Trust in a Relationship.

How to Build Trust in a Relationship: जानिए किस तरह बढ़ाए रिलेशनशिप में विश्वास

How to Build Trust in a Relationship

वादे पूरा करें

  • अगर आपने अपने पार्टनर से कभी कोई वादा किया है तो उसे जरूर निभाएं।
  • अगर आप अपने पार्टनर के साथ लंच करने का या फिर डिनर करने का वादा करते है तो आपको उस वादे को निभाना चाहिए।
  • अगर किसी कारणवश आप अपना वादा पूरा नहीं कर पा रहे है तो अपने पार्टनर को वो कारण जरूर बताएं।
  • आपको यह भरोसा होना चाहिए कि आपका पार्टनर आपकी प्रॉब्लम को समझेगा।
  • साथ ही आपको भी वादा करने से पहले एक बार यह सोच लेना चाहिए कि आप उस वादे को निभा पाएंगे या नहीं।

अपनी गलतियों को माने

  • अगर आपसे कोई ऐसी गलती हो जाए जिससे आपका पार्टनर दुखी है तो आपको अपनी गलती मान लेना चाहिए और अपने पार्टनर को मनाना चाहिए।
  • अपनी गलती को पार्टनर के सामने एक्सेप्ट करेंगे तो यह उन्हें अच्छा लगेगा और इससे आपके रिश्ते में विश्वास भी बढ़ेगा।
  • अपनी गलती मान लेने से आप कोई छोटा नहीं होता है बल्कि आपकी समझदारी सामने आती है और रिश्ता मजबूत बनता है।
  • अगर आपका पार्टनर आपकी गलती से रूठा हुआ है तो यह आपकी जिम्मेदारी है कि उसे मनाए और अपनी गलतियों की माफ़ी मांगे।

रिश्ते को ईमानदारी से निभाए

  • अपने रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए जरुरी है कि आप अपने रिश्ते के प्रति बफादार हो।
  • अगर आपको अपने पार्टनर की कोई बात अच्छी नहीं लगती है या फिर किसी बात का बुरा लगता है तो आपको उसी समय अपने पार्टनर को यह बात बोल देनी चाहिए।
  • आपको अपनी पसंद – नापसंद, अच्छा – बुरा, सही – गलत इन सभी चीजों के बारे में अपने पार्टनर को ईमानदारी से बता देना चाहिए।
  • ये सभी चीजें आपके रिश्ते को मजबूत बनाने के साथ साथ आपके Love and Trust को बढ़ाती है

पार्टनर को करें माफ

  • अगर आपके पार्टनर से कोई गलती हो जाती है और आपका पार्टनर आप से उस गलती की माफी मांगे तो आपको उन्हें माफ कर देना चाहिए।
  • आपको अपने पार्टनर की गलतियों को लेकर बैठना नहीं चाहिए उनके माफ़ी मांगने के बाद उस बात को वहीं खत्म कर देना चाहिए और बार बार उनकी उस गलती को याद नहीं दिलाना चाहिए।
  • अगर उस बात को बार बार अपने पार्टनर को याद दिलाएंगे तो हो सकता है कि उन्हें बुरा लगे और आपके रिश्ते में भरोसा और प्यार दोनों कम हो जाए।

रिलेशनशिप में प्रैक्टिकल रहें

  • अगर आपके पार्टनर में कोई कमी है या फिर कोई ऐसी आदत है जो आपको नहीं पसंद है तो आपको अपने पार्टनर को वैसे ही अपना लेना चाहिए।
  • आपको अपने पार्टनर को बदलने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। वे जैसे है उन्हें वैसे ही रहने देना चाहिए।
  • अपने बीच में हो रहे झगड़ों को सामान्य तरीके से लें और उसे बढ़ाने की जगह उसका समाधान निकालें।
  • जितनी जल्दी हो सके अपने झगड़ो को सुलझा लें और अपने पार्टनर से बात करें।
  • अगर आपको कभी ये लगे कि आप अपने इस रिलेशनशिप से खुश नहीं है तो आपको अपने पार्टनर से इस बारे में बैठ कर बात करना चाहिए।
  • रिलेशनशिप में प्रैक्टिकल रहे एक दूसरे को वैसे ही अपनाएं जैसे आप है। यह Trust in a Relationship लेन के लिए जरूरी है।

अपने पार्टनर को समझें

  • अगर आपका पार्टनर आपसे कोई बात कर रहा तो उस बात को पुरे अटेंशन के साथ सुने।
  • जिससे उन्हें यह लगे कि आप हर सिचुएशन में आप उनके साथ है।
  • अगर आप उनकी बातों को इग्नोर करेंगे तो हो सकता है आगे से वो आपसे कोई भी बात शेयर ना करे।
  • साथ ही अपने पार्टनर की बातों का मज़ाक ना बनाए और उनकी बात को सीरियसली लें।
  • ऐसा करने से उन्हें महसूस होगा कि आप उनसे कितना प्यार करते है। साथ ही ट्रस्ट बनाए रखने के लिए भी यह जरुरी होता है।

समय समय पर प्यार भी जताएं

  • आपको अपने रिश्ते में प्यार बनाए रखने के लिए अपने प्यार को अलग अलग तरह से जताना भी चाहिए।
  • अपने पार्टनर को कुछ ऐसा सरप्राइज दें जो उन्हें अच्छा लगे।
  • उनकी छोटी छोटी चीज़ो का ध्यान रखें, इन ही छोटी छोटी चीज़ो से रिश्ते को मजबूती मिलती है
  • कभी कभी अपने पार्टनर के लिए कुछ ऐसा करें जिसके बारे में उन्होंने कभी सोचा न हो।
  • इससे उन्हें ज्यादा ख़ुशी मिलेगी और आपके रिश्ते में प्यार बढ़ेगा और साथ ही आपके पार्टनर को ये विश्वास होगा कि आप उन्हें बहुत ही अच्छे से समझते है।
  • अपने पार्टनर से प्यार जताये लेकिन कभी उनसे उनकी आज़ादी न छीने और न ही कभी उनसे कोई बात छुपाएं।

इस ऊपर दिए लेख में हमने आज आपको Relationship Advice दी है जो आपके और आपके पार्टनर के रिलेशनशिप में विश्वास को बढ़ाता है। अपने रिश्ते में विश्वास को बढ़ाने के लिए आपको हमेशा अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहिए ताकि आप दोनों एक दूसरे के ओर नजदीक आ सकें।

Loading...

You may also like...