Types of Love: आपके लिए प्यार क्या है? जूनून या टाइम पास

प्यार एक ऐसी फीलिंग होती है जो कभी न कभी हर किसी को होती है। यदि लोगो से प्यार के बारे में पूछा जाए तो कुछ लोग जहाँ प्यार के बारे में सब कुछ बयान कर देते है वहीं कुछ लोग इसे एक्सप्रेस नहीं कर पाते।

प्यार किसी भी उम्र में कभी भी हो सकता है। हर किसी के लिए प्यार का मतलब अलग अलग होता है।

कुछ लोगो को प्यार मिलने पर उनकी जिंदगी सवर जाती है और कुछ लोगो की प्यार के कारण जिंदगी ख़राब हो जाती है। लेकिन जिस समय व्यक्ति प्यार में होता है उसे वह पल दुनियाँ का सबसे हसीन पल लगता है और वह चाहता है की वह पल वैसा हीं रहे।

क्या आपने कभी सोचा है आपका प्यार किस तरह का है? आपको बता दे की प्यार के भी कई रूप होते है। प्यार के अलग अलग रूपों को जानने के लिए पढ़िए Types of Love के बारे में।

Types of Love: जानिए प्यार के अनेक रूपों को

Types of Love

भावनात्मक प्यार

  • इस तरह का प्यार बाकी प्यार के रिश्तों की अपेक्षा अच्छा माना जाता है क्योंकि यह बहुत ही मजबूत होता है।
  • भावनात्मक प्यार में व्यक्ति अपने प्यार को किसी भी प्रकार की हानि नहीं होने देता है। वह अपने प्यार का पूरी तरह से ध्यान रखता है।
  • वह अपने प्यार से बात करने के लिए हर समय कोई न कोई बहाना खोजता रहता है।

सच्‍चा प्‍यार

  • जब दो लोग एक दूसरे से बिना की मकसद के प्यार करते है तो वह प्यार सच्चा प्यार होता है।
  • यह प्यार ऐसा होता है जो जिंदगी में एक ही बार होता है।
  • इस तरह का प्यार जिसे होता है वह दुनिया का सबसे ख़ुशनसीब व्यक्ति माना जाता है।
  • सच्चा प्यार मिलने पर लोगो की जिंदगी बदल जाती है वह हर समय खुश रहने लगता है।
  • आप भी जब भी प्यार में हो कोशिश करे की आपका प्यार भी सच्चा हो ।

ताउम्र वाला प्यार

  • इस तरह का प्यार किसी मतलब या फिर टाइम पास वाला नहीं होता है। यह भी एक तरह का सच्चा प्यार हीं होता है जो की जीवन भर चलता है।
  • इस तरह के प्यार में लोग अपने पार्टनर से शादी भी कर लेते है ताकि वह जीवन भर उसका साथ निभा सके।
  • आप भी इस तरह के लोगो को पहचानने का प्रयास करे ताकि आपको भी जीवन भर के लिए एक अच्छा पार्टनर मिल सके।

प्रतिशोध वाला प्यार

  • दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी होते है जो इस तरह का प्यार करते है। इसके पीछे उनका कोई न कोई मकसद होता है।
  • ऐसे प्यार में व्यक्ति अपने पार्टनर से या तो बदला लेना चाहता है या फिर उसे नीचा दिखाने की इच्छा रखता है।
  • इस तरह के प्यार में व्यक्ति के मन में प्यार की भावना के स्थान पर प्रतिशोध की भावना होती है।
  • व्यक्ति हर समय अपने पार्टनर को हर्ट करने के लिए मौका खोजता रहता है।
  • इसलिए अपने प्यार को आपको पहचानने की जरुरत है ताकि आप इस तरह के प्यार से सतर्क रह सके।

पैशन वाला प्यार

  • इस तरह के प्यार में व्यक्ति के लिए प्यार किसी जूनून के कम नहीं होता है वह प्यार के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।
  • इसे सरल शब्दों में कह सकते है की व्यक्ति पर प्यार का भूत सवार हो जाता है। वह हर समय अपने प्यार के बारे में ही सोचता रहता है उस पर प्यार का पागलपन चढ़ा रहता है।
  • इस तरह के प्यार में पजेसिव हो जाना और ईर्ष्या करना भी शामिल होता है। वह अपने प्यार को किसी और के साथ नहीं देख सकता है उसे लगता है जितना प्यार वह कर रहा है उतना प्यार उसका पार्टनर भी उससे करे।
  • इस तरह का प्यार आपके लिए हानि भी पंहुचा सकता है इसलिए ऐसे प्यार से जितना हो सके दूर रहे।

एकतरफा प्यार

  • एकतरफा प्यार केवल एक व्यक्ति को होता है इसमें दूसरा व्यक्ति भी उससे प्यार करे यह ज़रुरी नहीं है।
  • इस तरह के प्यार में लोगो को इस बात का फर्क नहीं होता है की सामने वाला भी उससे प्यार करे । वह उसे प्यार कर रहा है इतना ही उसके लिए काफी होता है।
  • साथ ही वह अपने प्यार की हर पसंद का ख्याल रखते है और उन्हें पूरा करने की कोशिश करते है। उसकी पसंद और न पसंद भी उसे पता होती है।

टाइम पास लव

  • जैसा की नाम से ही स्पष्ट है टाइम पास अर्थात इस तरह के प्यार को केवल टाइम पास के लिए किया जाता है।
  • इस तरह का प्यार व्यक्ति की टाइम पास के लिए किसी से भी हो सकता है।
  • यह प्यार ज्यादा समय तक नहीं रहता है। बस कुछ समय के लिए व्यक्ति को अपने पार्टनर के साथ घूमना फिरना अच्छा लगता है फिर वह उससे बोर हो जाता है।

प्यार के अन्य रूप

वैसे तो प्यार के प्रकार अनेक होते है क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति के लिए प्यार की परिभाषा अलग अलग होती है। उपरोक्त प्रकार के अतिरिक्त भी कुछ प्रकार होते है प्यार के जैसे-  

  • सिर्फ नाम के लिए प्यार करना – कुछ लोग होते है जो अपने पार्टनर से प्यार नहीं करते है केवल निभाने के लिए प्यार करने का दिखावा करते है। इस तरह का रिश्ता ज्यादातर शादी के बाद का होता है।
  • लस्ट अफेयर – इस तरह के प्यार को लोग केवल सेक्सुअली अटैच होने के लिए करते है। यह प्यार भी ज्यादा समय के लिए नहीं होता है। ऐसा प्यार एक से अधिक लोगो के साथ भी हो सकता है। इस तरह के लोगो पर ट्रस्ट करना मुश्किल होता है। यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा है तो सतर्क हो जाएँ ।
  • ना पा सकने वाला प्यार – इस प्यार में व्यक्ति अपने प्यार से बहुत प्यार करता है पर उसे पा नहीं सकता है। इस तरह का प्यार भी एकतरफा प्यार की श्रेणी में आता है। इस प्यार में सामने वाला उसके लिए एक सेलिब्रेटी से कम नहीं होता है।

इस तरह आप जान सकते है जो प्यार आप कर रहे है वह किस तरह का प्यार है। क्योंकि हर किसी का प्यार को देखने का नजरिया अलग अलग होता है।

Loading...

You may also like...