Aalu Ko Face Par Lagane Ke Fayde: आलू फेस पैक से बनाये त्वचा खूबसूरत

सुंदर त्वचा को हमेशा से ही खूबसूरती का पैमाना माना गया है। पर जैसे ही आप 20 की उम्र पार करते है आपकी त्वचा वैसे नहीं रहती जैसे पहले हुआ करती थी। इस उम्र के बाद त्वचा सम्बंधित कई प्रकार की समस्या देखने को मिलती है।

त्वचा पर मुंहासे, डार्क स्पॉट्स, पिगमेंटेशन होने लगता है और 25 की उम्र के बाद तो त्वचा डल भी दिखने लगती है। इसलिए बेहतर है कि आप समय पर ही इसका उपचार करें और बढ़ती उम्र में भी अपनी त्वचा का ख्याल रखें।

चेहरे से दाग-धब्बे कम करने और आँखों से डार्क सर्कल हटाने के लिए कई लोग आलू का इस्तेमाल करते है। आलू के रस को आँखों के आसपास लगाने से आँखों की सूजन भी कम होती है।

इसलिए आज के इस लेख में हम आपको Aalu Ko Face Par Lagane Ke Fayde के बारे में बताने जा रहे है। जिसकी मदद से आप चेहरे का ग्लो बढ़ा सकते है साथ ही त्वचा में कसाव भी ला सकते है।

Aalu Ko Face Par Lagane Ke Fayde: त्वचा की समस्या दूर कर उसे निखारेगा आलू से बना फेस पैक

आलू के फायदे

  • आलू सेहत के लिए बहुत ही फ़ायदेमंद होता है, यदि इसका उपयोग त्वचा के लिए किया जाता है तो भी यह त्वचा को लाभ प्रदान करता है।
  • आपको बता दे की आलू में लोहा, विटामिन-बी, कैल्शियम जैसे आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते है।
  • इसलिए आलू का उपयोग करने से त्वचा चमकदार बनती है और त्वचा की समस्या से मुक्ति भी मिलती है।

जानते है आलू के फेस पैक से क्या क्या लाभ मिल सकते है।

आलू फेस पैक ब्लैकहेड्स के लिए

  • जिन लोगो के चेहरे पर बहुत ज्यादा बड़े पोर्स होते है उन्हें ब्लैकहेड्स की समस्या बहुत होती है।
  • आलू और अंडे का फेसपैक लगाने से चेहरे के पोर्स टाइट होते हैं।
  • इसके प्रयोग के लिए आधे आलू के रस में एक अंडे का सफेद हिस्सा मिला दें और अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और सादे पानी से चेहरा धो लें।

स्‍किन टैनिंग के लिये

  • टैनिंग के कारण त्वचा ख़राब दिखती है इसलिए टैनिंग को दूर करना भी ज़रुरी होता है। त्वचा का सूर्य के संपर्क में आने से त्वचा पर टैनिंग हो जाती है।
  • इसलिए टैनिंग को दूर करने के लिए आलू का रस ले लें, फिर उसमें एक चम्मच अंडे का सफ़ेद भाग मिला दे साथ ही उसमे एक चम्मच दही भी मिला दे।
  • इस सब को अच्छी तरह से मिला दे। इस पैक को चेहरे पर लगा ले। इसके बाद कुछ देर के लिए वैसे ही रहने दे।
  • इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी की सहायता से धो ले। ऐसा करने से धीरे धीरे टैनिंग दूर होने लगती है।

आलू फेस पैक मुहांसो के लिए

  • मुल्तानी मिट्टी के सौंदर्य गुणों के बारे में तो आप सभी जानते है।
  • मुल्तानी मिट्टी के साथ आलू का मिश्रण आपकी त्वचा को डबल फायदा देता है।
  • इसे इस्तेमाल करने से एक्ने की समस्या से निजात मिलती है। तथा त्वचा से मुहांसो की समस्या भी दूर होती है।
  • प्रयोग के लिए आलू की त्वचा निकालकर इसके टुकड़ो को मिक्सर में पीस कर इसका पेस्ट बनाएं।
  • इस पेस्ट में मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल मिलाये।
  • आधे घंटे तक लगा रहने दे, फिर ठंडे पानी से धो ले।

आलू का पैक दमकती त्वचा के लिए

  • क्या आप अपने चेहरे पर प्राकृतिक चमक पाना चाहते है?
  • इसके लिए आलू और हल्दी का पैक बेहतरीन विकल्प है।
  • प्रयोग के लिए कच्चे आलू का गूदा लें और उसमे थोड़ा सा हल्दी का पाउडर मिला ले।
  • इसे अच्छे से मिला लें तथा इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं।
  • आधा घंटा लगे रहने के बाद सादे पानी से धो लें।

ड्राई स्किन के लिए

  • ड्राई स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए आलू का फेस पैक बहुत ही लाभकारी होता है।
  • इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले आलू का रस निकाल ले और उसे दो से तीन चम्मच आलू रस को एक कटोरी में ले लें फिर उसमे एक चम्मच खट्टा दही को अच्छी तरह से मिला लें।
  • इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगा ले। कुछ देर लगाने के बाद चेहरे को हलके गर्म पानी से धो लें। ऐसा करने से ड्राई स्किन सॉफ्ट होने लगती है।
  • आप वीक में दो बार इसे लगा सकते है।

आँखों के काले घेरों के लिए फेस पैक

  • आँखों के नीचे काले घेरे होने से चेहरे की सुंदरता नहीं रहती है। इससे आप थके थके और वीक दिखाई देने लगते है।
  • इसलिए आँखों के काले घेरे को ठीक करना ज़रुरी होता है। आँखों के घेरे को दूर करने के लिए आलू का फेस पैक बहुत ही असरकारी होता है।
  • इसका उपयोग करने के लिए आलू को लें और उसे छीलकर उसका स्लाइस बना ले। आलू के स्लाइस को फिर कुछ देर के लिए फ्रीजर में रख दे।
  • कुछ देर के बाद आलू की स्लाइस को निकाल कर आँखों पर रख ले। ऐसा करने से आँखों के नीचे के काले घेरे दूर होने लगते है।

त्वचा को गोरा बनाए

  • सभी की इच्छा होती है की उसकी त्वचा गोरी हो। इसके लिए लोग कई तरह के उत्पाद का भी उपयोग करते है।
  • लेकिन यह स्थायी उपचार नहीं होता है। त्वचा को गोरा करने के लिए आप आलू का इस्तेमाल कर सकते है। यह त्वचा को गोरा करने में मदद करता है।
  • इसका उपयोग करने के लिए एक बर्तन में आलू का रस ले लें और उसमे चुटकी भर हल्दी मिला दें।
  • इसके बाद इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगा दे। लगभग आधा घंटे के लिए इसे चेहरे पर लगा दें। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो ले।

इन फेस पैक के प्रयोग से आप अपनी त्वचा को अच्छा बना सकते है। यदि आप इन पैक को इस तरह इस्तेमाल नहीं करना चाहते है तो केवल आलू के गुदे को ऐसे ही भी लगा सकते है। इससे भी आपको काफी फायदा मिलता है।

नोट – इस बात का भी ध्यान रखे की यदि आप उपरोक्त पैक का उपयोग कर रहे हैं तो इसे केवल एक दिन य फिर रुक रुक कर न करे। इसका इस्तेमाल कुछ दिनों तक नियमित रूप से करने पर ही इसका सही फायदा आपको मिल सकेगा।

घरों में आलू बहुत ही आसानी से मिल जाते है इसलिए आज से ही आप इसके फेस पैक का इस्तेमाल करे और इसके अद्भुत फ़ायदों का लाभ ले।

Loading...

This website uses cookies.