5 सीक्रेट जो आपको अपने पार्टनर के साथ कभी शेयर नहीं करना चाहिए

हर व्यक्ति चाहता है की उसके प्यार का रिस्ता मजबूत और खुशनुमा बना रहे, जिसके लिए वह निरंतर प्रयास करता रहता है।

साथ ही वह जिस तरह वह अपने पार्टनर पर पूरी तरह समर्पित रहता है वो चाहता है की उसका पार्टनर भी उस पर उतना ही समर्पित हो। इसलिए एक रिलेशनशिप में अपनी भावनाये पार्टनर के साथ शेयर करना अच्छी बात माना जाता है|

हम चाहते है की अपने पार्टनर से सारी बातें शेयर करे ताकि हम उसके दिल के करीब पहुंच सके लेकिन कभी कभी कुछ बाते हमारे पार्टनर को हर्ट कर जाती है। कभी कभी जीवन में कुछ ऐसी बाते या चीजे होती हैं जिनको पाटर्नर से शेयर करने पर बात बिगड़ सकती हैI

इसलिए आपको पता होना चाहिये कि अपने रिश्ते को मजबूत और सुचारू रूप से चलाने के लिये अपने पार्टनर से कौन सी बातें बतानी है और कौन सी नहीं बतानी है। जानते है कौन सी बातें है जो आपको पार्टनर से शेयर नहीं करनी चाहिए।

Secrets You Should Always Keep from Your Partner: खुशहाल जिंदगी के लिए जरुरी

पास्ट की बातें

  • वर्तमान में आप एक नए रिश्ते में है तो पुरानी बातों को दोहराना अच्छा नहीं होता है।
  • इसलिए कभी भी अपने जीवन का कोई भी रहस्य भले ही वह छोटा सा क्यों न हो अपने पार्टनर से बिलकुल भी शेयर न करे।
  • यदि आप एक खुशनुमा जीवन बिताना चाहते हैं तो भूल कर भी अपने पास्ट के बारे में अपने पार्टनर को ना बताएं।
  • आज की जनरेशन में पास्ट रिलेशनशिप रखना बहुत आम बात है परन्तु कभी कभी यह बात आपके पार्टनर को हर्ट कर सकती है।

यदि परिवार में किसी सदस्य को नापसंद करते हैं 

  • यदि आप अपने पार्टनर की फैमिली में किसी व्यक्ति को पसंद नहीं करते है|
  • तो इस बारे में आप अपने पार्टनर से कुछ सीमा तक बात कर सकते है लेकिन उस बात पर ज्यादा जोर ना दे।

फेसबुक पासवर्ड

  • आज का युग फेसबुक का युग हो गया है। जिसमे बहुत सारे फ्रेंड्स जुड़े रहते है।
  • यदि आप की प्रोफाइल में भी कई सारे दोस्त है तो अपने पाटर्नर से पासवर्ड बिल्कुल भी शेयर ना करें।
  • क्योकि जब आपके पार्टनर देखते है की आपकी दोस्ती विपरीत लिंग से ज्यादा है तो वो आप पर शक करने लगते है|
  • जिसके चलते आपके सम्बन्धो में दरार आ सकती है।

दोस्तों के नंबर

  • आपका पार्टनर चाहे कितना भी आप पर विश्वास करता हो परन्तु अपने दोस्तों के नंबर उसके साथ शेयर नहीं करना चाहिए|
  • क्यूंकि कभी कभी यह आपके लिए हानिकारक हो जाता है।
  • भले ही आप कितने ही भरोसेलायक हो पर आपके दोस्तों पर पूर्ण रूप से भरोसा नहीं किया जा सकता है|

आपके एसएमएस

  • मोबाइल पर चैटिंग करना प्रतिदिन का कार्य बन गया है।
  • लेकिन यदि की गई चैटिंग कोई अन्य व्यक्ति पढे़ तो उसे पूरी बात समझ में नहीं आएगी और वह उसका मतलब उल्टा भी समझ सकता है।
  • इसलिये ध्यान रहे यदि आप मैसेज दा्रा चैटिंग करते हैं, तो चैटिंग के समाप्त हो जाने पर मैसेज हिस्ट्री को डिलीट जरूर कीजिये।
Loading...

This website uses cookies.