Promise Day: कुछ वादे करे और रिश्ते मजबूत बनाए

“प्रॉमिस डे” नाम से ही पता चलता है की वचन देने वाला दिन या फिर यूँ कहे की वादे करने वाला डे है। यह डे पूरे विश्व भर में वैलेंटाइन हफ्ते के पांचवे दिन मनाया जाता है। 11 फरवरी को आने वाला प्रॉमिस डे लोगो को एक दूसरे के और करीब ले आता है।

प्रॉमिस डे पर लोग एक दूसरे से अपनी कमियों और ख़ामियों को पूरा करने के साथ साथ अपने प्यार के रिश्ते को और गहरा करने के लिए भी कुछ वादे करते है। वैलेंटाइन डे क्यों मनाते हैं ये तो हम सभी को पता है लेकिन प्रॉमिस डे हम इसलिए बनाते है ताकि हम हमारे पार्टनर से कुछ वादे करे। वैसे तो हम कभी भी वादे कर सकते है लेकिन इस प्यार भरे महीने में वादे करने की कुछ अलग ही बात होती है।

प्रॉमिस डे सिर्फ प्यार करने वाले लोगो के लिए नहीं होता बल्कि आप अपने परिवार वालो से और दोस्तों से भी वादे कर सकते है। प्रॉमिस डे पर आप अपने रिश्तो को मजबूत रखने वाले वादे करते हैं जो आप उन लोगो से करते जो आपसे प्यार करते चाहे वो दोस्त हो या आपके परिवार का कोई सदस्य हो ।

आप भी अपने चाहने वालो से वादे करे और अपने रिश्तों को मजबूत बनाये । वादे तो सब करते है और कई प्रकार के करते हैं पर उन वादे को निभाना मुश्किल होता है। इस लेख को पढ़िए और जानिये किस किस प्रकार के वादे आप कर सकते है अपने रिश्तो को ओर ज्यादा मजबूत बनाने के लिए।

Promise Day: ये वादे करे रिश्तो को मजबूत बनाने के लिए


ज़िंदगी भर साथ निभाने के लिए वादे

  • अगर आप भी ज़िंदगी भर अपने पार्टनर के साथ खुश रहना चाहते है तो उनसे कुछ ख़ास वादे करे।
  • आप अपने पार्टनर से ये वादा कर सकते है की आप उनका साथ हर हालत में भी निभाएंगे।
  • गम हो या ख़ुशी ज़िंदगी के हर मोड़ पर आप उनके साथ कदम से कदम मिला कर चलेंगे।
  • आप अपनी पूरी निष्ठा के साथ उनका साथ ज़िंदगी भर निभाएंगे।

रिश्तों में प्यार की गहराई बढ़ाने के लिए वादे

  • प्यार में गहराई के लिए जरूरी नहीं की आप वादे करे, जरूरी होता है की आप एक दूसरे को समझे।
  • एक दूसरे को समझने के लिए भी आप वादे कर सकते है।
  • अगर आप एक दूसरे को समझ गए तो गहराई अपने आप ही बढ़ जाती है।
  • आपको अपने पार्टनर से वादा करना चाहिए की ज़िंदगी में कोई भी मुश्किल हो तो आप हमेशा उनके साथ उस मुश्किल का सामना करेंगे।
  • आप अपने चाहने वालो से ये वादा भी कर सकते है की आप कभी भी उनसे कोई बात नहीं छुपायेंगे।
  • एक वादा ये भी करे की आप अपने रिश्ते में कभी झूठ नहीं बोलेंगे।

रिश्तों में विश्वास बढ़ाने के लिए वादे

  • वैसे तो जब हम किसी से प्यार करते है तो हमे अपने पार्टनर की सभी चीज़े अच्छी लगती है।
  • प्यार में अपने पार्टनर पर पूरा विश्वास होता है लेकिन कभी कभी समय से साथ हमे जरूरत पड़ती है की हमारे पार्टनर भी हमारी इस भावना को समझे।
  • हमे हमारे पार्टनर से वादा भी करना चाहिए की हमेशा आपकी ज़िंदगी में दुसरो से ज्यादा उनकी अहिमयत रहेगी।
  • आप अपने पार्टनर से ये वादा ज़रूर करे की आप उन के प्रति और भी ऑनेस्ट और लॉयल रहेंगे।
  • आप ये वादा भी ज़रूर करे की आप उन्हें कभी नज़रअंदाज़ नहीं करेंगे।
  • आप अपने पार्टनर को ये विश्वास दिलाए की चाहे कुछ हो जाए आप अपने पार्टनर को कभी अकेला नहीं छोड़ेंगे।


पार्टनर से जुड़े सभी रिश्ते निभाने के लिए वादे

  • कई बार ऐसा होता है की आप अपने पार्टनर को उतना समय नहीं दे पाते जितना आप अपने परिवार को देते है।
  • कई बार ऐसा भी हो जाता है की किसी और की वजह से आप दोनों के बीच अन-बन हो जाती है।
  • अपने पार्टनर से जुड़े हर रिश्ते की कद्र करे और उनका सम्मान करने का वादा करे।
  • आप कभी भी किसी और की बातो पर विश्वास करके अपने पार्टनर पर अपना भरोसा नहीं खोएंगे।
  • अगर आपको अपने पार्टनर से जुड़े किसी रिश्ते से कोई परेशानी है तो आप अपने पार्टनर से बात करेंगे पहले फिर ही अपनी कोई राय कायम करेंगे ।

प्यार बढ़ाने के लिए वादे

  • आप अपने पार्टनर से ये वादा करे की चाहे कुछ भी हो आप उनका हमेशा ध्यान रखेंगे।
  • आप अपने पार्टनर को हर हाल में खुश रखेंगे और उनका साथ देंगे।
  • आप अपनी पूरी ज़िंदगी उनसे प्यार करेंगे।
  • रोज़ गुज़रते हुए दिनों के साथ आपका प्यार उनके लिए बढ़ेगा।
  • आप अपने पार्टनर से ये वादा भी कर सकते है आप कभी अपने फोन में पासवर्ड का यूज नहीं करेंगे।
  • अगर कभी वो आपका इंतज़ार कर रहे हो तो आप हमेशा समय पर पहुंचेंगे क्योंकि आप उनके साथ समय बिताना बेहद पसंद करते है।
  • अगर कभी किसी बात पर लड़ाई हो जाए तो आप हमेशा अपनी गलती होने पर माफ़ी माँगेंगे।
  • आप अपने पार्टनर से वादा करे की आप हमेशा उनके पास्ट को पास्ट में ही रहने देंगे और अपने पास्ट को भी कभी दोनों के बीच नहीं लाएंगे।

खुद के लिए कुछ वादे

  • आप हमेशा खुश और स्वास्थ रहेंगे ताकि आपसे जुड़े लोग भी आपकी वजह से खुश रहे।
  • अगर आप ड्रिंक और स्मोक करते है तो खुद से वादा करे की आप ड्रिंकिंग और स्मोकिंग दोनों छोड़ देंगे।
  • यदि आप ड्रिंक और स्मोक छोड़ नहीं सकते तो दोनों चीज़े पीना कम कर देंगे।
  • अगर आप थोड़े भुलक्कड़ लोगो जैसे है तो अपने आप से ज़रूर ये वादा करे की आप सभी विशेष दिन याद रखेंगे।
  • विशेष दिन मतलब आपके सभी अपनों के जन्म दिन, उनकी शादी की सालगिरह आदि।
  • कभी भी गाड़ी चलाते समय गाड़ी को बिना रोके किसी से फोन पर बात नहीं करेंगे और ना ही किसी को कोई मैसेज करेंगे।
  • रिश्ता चाहे जो भी हो अपने से जुड़े सभी रिश्तो में एडजस्ट करेंगे और जरूरत पड़े तो कपम्प्रोमाइज करने के लिए भी तैयार रहेंगे।

तो इस साल प्रॉमिस डे पर कुछ नए वादे करे और अपने रिश्तो को ओर मजबूती दे। प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर और अपने से जुड़े सभी रिश्तों को प्यार से निभाने के लिए सभी से कुछ वादे करे। ऊपर दिए सभी वादे आपके रिश्ते को और ज्यादा मजबूत बनाने में कारगर साबित होंगे।

Loading...

This website uses cookies.