Laxmi Puja Vidhi in Diwali: ऐसे करें लक्ष्मीजी की पूजा, मिलेगा यश, धन और समृद्धि

हिन्दू धर्म में दीपावली पर्व बहुत ही महत्व रखता है। इस दिन भगवान श्री राम, माँ सीता और लक्ष्मण जी के साथ अयोध्या आए थे। इस दिन अयोध्या वालों ने उनके लौटने पर दीपक जलाकर उनका स्वागत किया था।

इसलिए इस दिन को सभी लोग बड़े ही उत्साह से मानते है। दीपावली त्यौहार के आने से पहले ही सभी लोग अपने घरों या दुकान की साफ सफाई करते है। दिवाली के दिन अपने घरों या दुकान को साफ़ सुथरा करके लाइटिंग करके पूरे जगह को सजाते है।

दीपावली का पर्व कार्तिक माह की अमावस्या के दिन मनाया जाता है। इस दिन माँ लक्ष्मी, माँ सरस्वती और भगवान गणेश इन तीनों देवी देवता की विशेष रूप से पूजा अर्चना की जाती है। इन तीनों देवी देवता की पूजा अर्चना के साथ सुख समृद्धि, बुद्धि तथा घर में शांति और तरक्की का वरदान मिलता है।

माना जाता है की इस दिन माँ लक्ष्मी अपने भक्तों की पूजा अर्चना से खुश होकर उनके घर या दुकान में स्थायी रूप से निवास करती है।आज के लेख में हम आपको Laxmi Puja Vidhi in Diwali बता रहे है।

Laxmi Puja Vidhi in Diwali: दिवाली पर लक्ष्मी पूजन ऐसे करे

Laxmi Puja Vidhi in Diwali

मां लक्ष्मी की महिमा

  • माँ लक्ष्मी को यश, धन, संपत्ति और वैभव की देवी कहा गया है।
  • माँ लक्ष्मी का जन्म समुद्र मंथन के समय हुआ जब भगवान और असुरों के बीच मंथन हो रहा था।
  • माँ लक्ष्मी का विवाह भगवान श्री विष्णु के साथ हुआ।
  • जो भी इंसान इनकी पूजा अर्चना करता है, उस इंसान को यश, धन और वैभव की प्राप्ति होती है।
  • माँ लक्ष्मी आप लोगों से रूठ जाए तो आप लोगों को घोर दरिद्रता का सामना करना पड़ता है।
  • हिन्दू धर्म में ऐसा कहा है कि माँ लक्ष्मी का सम्बन्ध शुक्र गृह से जोड़ा जाता है।

माँ लक्ष्मी के पूजा के कुछ नियम

  • जब भी आप सभी लोग माँ लक्ष्मी की पूजा अर्चना करते है तो उस समय सफ़ेद या गुलाबी रंग का वस्त्र पहनकर पूजा करे।
  • दिवाली के दिन माँ लक्ष्मी की पूजा करने का सबसे उत्तम समय मध्य रात्रि में होता है।
  • जब भी आप माँ लक्ष्मी की पूजा करते है, तो आप लोग को माँ लक्ष्मी की ऐसे प्रतिमा की पूजा करना चाहिए जिसमें माँ लक्ष्मी गुलाबी कमल के फूल पर बैठी हो और उनके हाथों से धन बरस रहा हो।
  • माँ लक्ष्मी की पूजा करते समय उनको कमल का फूल चढ़ाना सबसे श्रेष्ठ माना जाता है।
  • दीवाली के दिन माँ लक्ष्मी के मंत्रो का जाप स्फटिक की माला से करने पर वह तुरंत ही प्रभावशाली होता है।

नियमित रूप से धन प्राप्त करना हो तो माँ लक्ष्मी की पूजा करे

  • जब भी माँ लक्ष्मी की पूजा करते है तो वह तस्वीर रखना चाहिए, जिसमें से माँ लक्ष्मी के हाथों से धन बरस रहा हो।
  • माँ लक्ष्मी की तस्वीर के पास एक घी का दीपक जलाने के बाद लक्ष्मी जी को इत्र लगाएं।
  • माँ लक्ष्मी के साथ ही भगवान गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित करते हुए उनको तिलक करते हुए उनकी पूजा करे।
  • जिस जगह पर पूजा कर रहे हो उस जगह पर चौकी लगा के छः चौमुखे और 26 छोटे दीपक को रखे और इनको तेल डालकर बाद में जलाएँ।
  • फिर जल, मौली, चावल, फल, गुड़, अबीर, गुलाल, धूप आदि से विधि पूर्वक माँ लक्ष्मी, माँ सरस्वती और भगवान गणेश जी का पूजन करें।
  • जब भी आप पूजा कर रहे हो तो ध्यान रखे कि सबसे पहले घर के पुरुष ही पूजा शुरू करे फिर उसके बाद घर की स्त्रियाँ पूजा करे।
  • एक चौमुखा पर दीपक रखकर माँ लक्ष्मी के मंत्र से पूजन करें –

माँ लक्ष्मी मंत्र

नमस्ते सर्वदेवानां वरदासि हरेः प्रिया।
या गतिस्त्वत्प्रपन्नानां सा मे भूयात्वदर्चनात॥

धन की बचत के लिए माँ लक्ष्मी की पूजा करे

  • आप लोगों को धन की बचत करना है, तो आप लोगों को माँ लक्ष्मी की उस प्रतिमा की पूजा करना चाहिए जिसमें माँ लक्ष्मी के पास अनाज की ढेरी हो या फिर आप लोग ऐसा कर सकते है कि चावल की ढेरी पर माँ लक्ष्मी के स्वरुप को स्थापित कर दे।
  • माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित करने के बाद भोग लगाए।
  • इतना सब कुछ करने के बाद आप लोग माँ लक्ष्मी के सामने घी का दीपक जलाए और उनको एक चांदी का सिक्का चढ़ाए।
  • पूजा हो जाने पर उस चाँदी के सिक्के को अपने तिजोरी में रख दे जहां पर आपने धन रखा हो।
  • दीवाली के दिन आप लोगों के घर में बिल्ली आए तो उसको न भगाएँ।

नौकरी में धन की बढ़ोतरी के लिए लक्ष्मी जी की पूजा

  • धन प्राप्ति के लिए आपको माँ लक्ष्मी के साथ ही भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना करना चाहिए।
  • पूजा के समय भगवान गणेश जी को पीले फूल चढ़ाएं और माँ लक्ष्मी को गुलाब का फूल चढ़ाएं।
  • माँ लक्ष्मी जी की पूजा के समय उनको अष्टगंध चरणों में अर्पित करे, इसी अष्टगंध को नित्य रूप से आप लोग प्रायः सुबह स्नान के बाद इसका तिलक लगाए।

धन के नुकसान से बचने के लिए माँ लक्ष्मी की पूजा

  • जिन लोगों को धन की हानि से बचना है उन लोगों को माँ लक्ष्मी की पूजा अर्चना करना चाहिए।
  • उन्हें माँ लक्ष्मी की उस प्रतिमा की पूजा करना चाहिए जिसमें माँ लक्ष्मी खड़ी हो और आशीर्वाद में धन दे रही है।
  • जब भी आप लोग माँ लक्ष्मी की पूजा कर रहे हो तो माँ लक्ष्मी के चरणों में एक रुपए का सिक्का चढ़ाए।
  • इस सिक्के को हर महीने में जमा करते जाए और माह के अंत में किसी भी सौभाग्यवती स्त्री को यह सिक्के दे दे।

माँ लक्ष्मी की पूजा करने से कौन कौन से फल प्राप्त होते है

  • माँ लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने से माँ अपना आशीर्वाद देती है। माँ लक्ष्मी धन के अलावा यश और वैभव भी अपने भकतो को देती है।
  • जो भी दाम्पत्य इंसान माँ लक्ष्मी की पूजा करते है। तो उन लोगों के दाम्पत्य जीवन को माँ लक्ष्मी ओर भी बेहतर बना देती है।
  • जिन लोगों के पास धन की समस्या होती है।वह इंसान भी माँ लक्ष्मी की पूजा अर्चना पूरे विधि विधान पूर्वक से करता है तो उस इंसान को माँ लक्ष्मी की कृपा से धन प्राप्ति का आशीर्वाद मिलता है।

You may also like...