Vastu tips for Success in Business: व्यवसाय में तरक्की चाहिए तो अपनाएं ये उपाय

जब भी कोई किसी प्रकार का बिज़नेस स्टार्ट करता है तो हर किसी की यही उम्मीद होती है कि उसका बिज़नेस खूब चले और दिन रात तरक्की करे। मगर कई लोगो का यह सपना पूरा नहीं होता है।

आपका बिज़नेस ठीक से चल नहीं पा रहा है इसके पीछे कई कारण हो सकते है| कई बार तो वास्तु दोष के चलते भी आपके बिज़नेस की तरक्की में रुकावट पैदा होने लगती है|

वास्तु शास्त्र में इसके उपाए बताए गए है। जिसको करने से आपको अपने बिज़नेस में तरक्की मिल सकती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार किसी भी बिज़नेस में तरक्की के लिए कौन से रंग का उपयोग आपको करना चाहिए यह भी मायने रखता है|

आज के लेख में हम आपको Vastu Tips for Success in Business बता रहे है| इन उपाय को करके आप भी अपने बिजनेस में तरक्की और सफलता पा सकते है|

Vastu Tips for Success in Business: व्यवसाय में तरक्की के लिए वास्तु शास्त्र

Vastu Tips for Success in Business.jpg

ईशान कोण को बनाये पूजा का स्थान

  • व्यवसाय करने वाले लोगों को अपनी दुकान के ईशान कोण को खाली रखना चाहिए। क्योंकि इस जगह पर भगवान का निवास होता है।
  • इस जगह पर पानी की व्यवस्था के साथ ही इस जगह को पूजा का स्थान भी बना सकते है।
  • ईशान कोण को साफ सुथरा और स्वच्छ रखने से ग्राहक आपकी दुकान के और आकर्षित होते है|

न करे यहाँ जुते चप्पल रखने की गलती

  • गलती से भी ईशान कोण में जूते चप्पल या फिर कोई भी भारी सामान ना रखे|
  • यदि पहले से रखा हो तो उन सब को इस जगह से हटा दे, क्योंकि इससे आप लोगों को भारी नुकसान का सामान करना पढ़ सकता है।

स्विच बोर्ड हो पूर्व दक्षिण दिशा में

  • जब भी आप लोग अपनी दुकान का निर्माण करवाते है तो बिजली का मीटर, स्विच बोर्ड और इनवर्टर इन सब चीज़ को पूर्व दक्षिण दिशा में रखें, यह आपके लिए बहुत ही बेहतर होगा।
  • सीढ़ियां ईशान कोण के अतिरिक्त किसी भी दिशा में रख सकते हैं।

सामान रखने का तरीका

  • यदि आप बिज़नेस कर रहे है तो अपने दुकान के सामान को उत्तर दिशा में रखे|
  • यदि आप कुछ सामान को लंबे समय के लिए रख रहे है तो उसे दक्षिण दिशा में रखे|
  • या फिर आपको अपना स्टॉक जल्द ही निकलना हो तो उसके लिए उत्तर पश्चिम दिशा बहुत ही उत्तम है।

इस तरह बैठने से मिलेगी तरक्की

  • आप सभी लोग अपनी दुकान में बैठक का स्थान दक्षिण पश्चिम या दक्षिण दिशा की ओर करे।
  • याद रखे कि आप लोगो का मुख पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए, ऐसा करने से आपको अपने बिज़नेस में तरक्की मिलती है।

यदि हो ज्वैलरी की दुकान

  • जिन लोगो की ज्वैलरी की दुकान है वे लोग अपने बैडरूम में चांदी से बना मोरपंख टांग दे|
  • या फिर अपने दुकान में गुलाबी, सफ़ेद और आसमानी, इन कलर को लगवाए|
  • इसको करने से आपको लाभ होगा साथ ही धन में भी वृद्धि होना चालू हो जाएगा।

दुकान में गाय और बछड़े की मूर्ति

  • यदि आपके पास किराना की दुकान है तो आपको अपने दुकान में हल्का गुलाबी, आसमानी और सफेद रंग करवाना बहुत ही शुभ रहेगा।
  • जिन लोगों के पास होटल, रेस्टोरेंट का बिज़नेस है। उन लोगों को अपने दुकान में गाय और बछड़े की मूर्ति रखना चाहिए।
  • ऐसा करने से आपको अपने बिज़नेस में तरक्की मिलना चालू हो जाएगा।

स्टेशनरी व कपडे बेह्चने वाले करवाए यह रंग

  • जिन लोगों की लाइब्रेरी या स्टेशनरी की दुकान है उन लोगों को अपनी दुकान में पीला, आसमानी और गुलाबी कलर से पेंट करवाना चाहिए। ऐसा करने से आप को अपने बिज़नेस में फायदा मिलना चालू हो जाएगा।
  • जिन लोगों की रेडीमेड कपडे या फिर वस्त्रों की दुकान है। उन लोगों को अपनी दुकानों में हरा, हल्का पीला या आसमानी रंग का पेंट करवाना चाहिए।

चिकित्सा से सम्बंधित बिज़नेस

  • जो व्यक्ति मेडिकल, क्लिनिक या फिर चिकित्सा से सम्बंधित बिज़नेस करते है उन लोगों को अपने दुकान में गुलाबी, आसमानी और हरे रंग का पेंट करवाना चाहिए।

You may also like...