सुन्दर और खूबसूरत दिखना तो हर महिला की चाहत होती है । सुन्दर दिखने के लिए केवल चेहरा अच्छा होना ही काफी नहीं होता है । चहरे के साथ साथ आपके हाथों और पैरों का सुन्दर होना भी ज़रुरी है ।
आजकल के इस बिजी लाइफ में महिलाएं अपने चहरे को तो सुन्दर बना लेती है पर अपने पैरो की देखभाल नहीं करती है । यदि आपके पैर सुन्दर रहेंगे तो आप कोई भी सेंडल पहनेगी तो वह आपके पैरो पर वो आकर्षक लगेगा।
पैरों को सुन्दर और खूबसूरत बनाने के लिए आप पार्लर का भी सहारा ले सकती है । पर यह भी हर महिला नहीं कर पाती है क्योंकि पार्लर में पैरों के लिए पेडिक्योर करना उन्हें महंगा लग सकता है। साथ हीं पार्लर जाने के लिए अपने व्यस्त समय में से कुछ समय पार्लर को देना पड़ जाता है ।
पैरों के लिए पेडिक्योर आप घर पर भी कर सकती है और Pedicure at Home बहुत ही आसान है। इसे कैसे और किस प्रकार करना होता है उसके लिए जानते है Pedicure at Home in Hindi.
Pedicure at Home in Hindi: कैसे करें घर पर पेडिक्योर, क्या हैं इसके फायदे
क्या है Foot Pedicure?
- पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए पेडिक्योर किया जाता है । पेडिक्योर से पैर तो सुन्दर बनते है साथ ही नाख़ून भी आकर्षक नजर आते हैं।
- पेडिक्योर को करने में ज्यादा समय नहीं लगता है ।
- यह आधा घंटे से लेकर 1 घंटे में पूरा किया जा सकता है ।
- पेडिक्योर को पुरुष और महिलाएं दोनों हीं कर सकते हैं ।
Homemade Pedicure के लिए सामग्री
- एक छोटा सा टब,
- नेल क्लिपर
- नेल फाइल
- प्यूमिक स्टोन
- नेल पॉलिश
- नेल रिमूवर
- कॉटन पैड
- टॉवेल
- तेल
- बाथ साल्ट
Pedicure in Hindi की विधि
- पैरों पर पेडिक्योर करने से पहले यदि आपके पैरों पर पुरानी नेल पेंट लगी है तो उसे नेल पेंट रिमूवर की मदद से हटा दे ।
- इसके बाद हलके गुनगुने पानी को टब में डाल दें और फिर उसमे आप अपने पैरों को रख दे ।
- इसके बाद टब के पानी में थोड़ा सा तेल और बाथ साल्ट मिला दे ।
- इतना करने के बाद उस पानी में अपने दोनों पैरों को डाले । अपने पैरों को करीब 10 मिनट तक पानी में डुबो कर रखे ।
- इसके बाद अपने एक पैर को बाहर निकाल ले और नेल कटर की सहायता से नाख़ून को शेप दे दे । उसी तरह अपने दूसरे पैर को भी करे।
- नाख़ून के किनारों में डेड स्किन भी रहती है उसे भी कटर की सहायता से निकाल दे ।
- नाखुनो को साफ करने के बाद पैरों के ऊपर के डेड स्किन को निकालना होता है, उसके लिए प्यूमिक स्टोन की जरुरत होती है।
- प्यूमिक स्टोन को पैरों पर धीरे धीरे रगड़े साथ ही एड़ियों को भी इससे साफ कर दे ।
- इस प्रकार पैरों की मैल साफ हो जाएगी । इसके बाद पैरों को एक साथ टॉवेल से पोछ ले
- पैर जब अच्छी तरह से सुख जाए तो उस पर आप अपनी पसंद के नेल पेंट लगा सकती है ।
- पैरों पर एक अच्छा सा मॉइस्चराइजर लगा ले इससे आपके पैर सुन्दर दिखेंगे ।
नोट –
- पैरो को साफ करने के लिए आप स्क्रब का भी उपयोग कर सकती है इससे भी डेड स्किन निकल जाती है
- साथ ही अगर आप क्यूटिकल क्रीम का उपयोग करना चाहती है तो उसे भी पैरों पर लगा सकती है ।
- आप 10 से 15 दिन के अंतराल में पेडिक्योर ज़रुर करे ।
- पेडिक्योर करने के बाद अपने पैरों में कुछ समय के लिए मोज़े पहन कर रखे इससे पैर जल्दी गंदे नहीं होते है ।
- आप पानी में अमोनिया एसिड और बेकिंग पाउडर को भी मिला सकती है।
- पानी में आप गुलाब जल की कुछ बूंदो को भी मिला सकती है ।
पेडिक्योर के फायदे
- पेडिक्योर को आप 15 दिन में एक बार कर सकती है इससे आपके पैरों में निखार आता है और वह सुन्दर दिखते है।
- कुछ लोगो के नाख़ून कमजोर होने के कारण जल्दी जल्दी टूटने लगते है और साथ ही उनमे पीलापन आ जाता है । पेडिक्योर आपको इस समस्या से निजात दिलाता है।
- पैडीक्योर करने से पैरों में होने वाला दर्द भी ठीक हो जाता है और पैरों में झुर्रियां नहीं पड़ने देता है ।
- पैडीक्योर करने से पैरों को आराम मिलता है साथ ही तनाव भी दूर हो जाता है ।
- पेडिक्योर आपके पैरों की त्वचा को चमका देते है साथ ही आपके पैर साफ दिखने लगते है ।
- पैरों पर जमी हुयी डेड स्किन भी पेडिक्योर की मदद से दूर हो जाती है ।
पेडिक्योर के तरीके
पेडिक्योर को कई तरीको से किया जा सकता है जैसे –
केंडल पेडिक्योर –
- केंडल पेडिक्यर को ज्यादातर सर्दियों के मौसम में करवाया जाता है । इसमें एक विशेष प्रकार की केंडल का उपयोग किया जाता है ।
- कैंडल्स को गला कर स्क्रब और क्रीम बनाया जाता है । इस प्रक्रिया से पैरों में नमी और सुंदरता आ जाती है ।
- साथ ही पैरो की थकान भी दूर हो जाती है। पैरो को इससे आराम मिलता है ।
मिल्क पैडीक्योर-
- गर्मियों के दिनों में यह पेडिक्योर करना बहुत अच्छा होता है । इसे करने से पैरों की त्वचा मुलायम और हेल्थी रहती है ।
- इस प्रक्रिया में गुनगुने पानी में मिल्क को मिलाया जाता है । जिससे स्किन साफ हो जाती है।
- इसे भी आप घर पर आसानी से कर सकते है । इसमें आपको ज्यादा सामग्री की जरुरत नहीं होती है ।
फिश पेडीक्योर-
- आजकल फिश पेडीक्योर का क्रेज है इसे कई लोग करवाते हैं।
- इस तरह के पेडीक्योर में फिश का इस्तेमाल किया जाता है ।
- फिश आपके पैरों की गंदगी को साफ करके डेड स्किन को भी हटा देती है । वह आपके पैरों की गंदगी को खा जाती है।
- इसके लिए कुछ विशेष प्रकार की मछलियों का उपयोग किया जाता है ।
पेडिक्योर करने की नई नई तकनीके आ गयी है जिसे आप अपनी इच्छा अनुसार करवा सकती है ।
उपरोक्त विधि के द्वारा आप अपने पैरो को सुन्दर बना सकते है। अपने पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए अब आपको किसी पार्लर में जाकर ज्यादा समय और पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं है । पेडिक्योर करते रहने से आपके पैर हमेशा दमकते रहेंगे । साथ ही आपको पैरों की समस्याएं भी नहीं होगी । अपने खूबसूरत पैरों पर आप अपनी पसंद की चप्पल और सैंडिल्स भी पहन सकती है। तो फिर देर किस बात की है आज ही अपने पैरों को सुन्दर और खूबसूरत बना ले ।