Bamboo Facial: त्वचा की झाइयां दूर कर चेहरे की चमक और गोरापन बढ़ाये

कोई भी फंक्शन हो लड़कियाँ फेसिअल करवाना नहीं भूलती। आजकल मार्केट में कई प्रकार के फेसिअल उपलब्ध होते है। अलग अलग त्वचा के अनुसार अलग अलग फेसिअल भी मार्केट में उपलब्ध है। वैसे तो अापने गोल्ड, पर्ल और फ्रूट्स इन सब फेसिअल्स के बारे में तो सुन ही रखा होगा और ज्यादातर लोग यही फेसिअल करवाते भी है।

लेकिन आजकल एक और नए किस्म का फेसिअल चर्चा में है, इसका नाम है बम्बू फेसिअल । कहा जाता है की यह हर स्किन टाइप की महिलाओ को और लड़कियों को सूट हो जाता है लेकिन कम ही लोग है जो ये बात जानते है। बम्बू फेसिअल अभी नया नया बाजार में आया है इसी कारण भी बहुत सारे लोगों को इसके बारे में पता नहीं है।

बम्बू फेसिअल एक नेचुरल थेरेपी के समान है जिससे की आपकी त्वचा को ताजगी मिलती है और साथ ही यह आपको रिलैक्स करने में भी फ़ायदेमंद होती है। बम्बू फेसिअल को आप भी एक बार ज़रूर आज़माये।

अगर आप भी सोच रहे की यह किस टाइप का फेसिअल है तो इस लेख में इसके बारे में विस्तार से पढ़िए तो आपको भी पता चल जायेगा की यह फेसिअल आपके लिए कितना फ़ायदेमंद है। पढ़े Bamboo Facial

Bamboo Facial: जाने बम्बू फेसिअल के बारे में

Bamboo Facial

बम्बू फेसिअल क्या है ?

  • बम्बू फेसिअल आपकी स्किन को ज़रूर सूट होगा क्योंकि यह सभी प्रकार की स्किन पर सूट हो जाता है।
  • यह फेसिअल आपकी स्किन के सेल्स को एक्टिव करता है और बॉडी के स्किन को रिलैक्स करने में मदद करता है।
  • बम्बू फेसिअल में बम्बू की स्टिक्स से फेसिअल होता है क्योंकि हाथों और उंगलियों के मुकाबले लकड़ी की स्टिक से ज्यादा अच्छी मसाज मिलती है जिससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है।
  • इसके बाद बम्बू स्टिक को थोड़ा गर्म कर लेते है।
  • फिर इससे मसाज करते है जिससे की आपकी स्ट्रेस दूर होती है और साथ हो आपके अंदर पॉजिटिव एनर्जी प्रोड्यूस होती है।
  • बम्बू स्टिक में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते है जिससे की आपकी स्किन काफी ज्यादा स्वस्थ रहती है।
  • गर्म बम्बू स्टिक से आपकी स्किन के टिश्यू एक्टिव हो जाते है।
  • बम्बू फेसिअल चेहरे पर ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है जिससे की चेहरे पर ज्यादा ग्लो नज़र आता है।

कैसे किया जाता है बम्बू फेसिअल

  • बम्बू फेसिअल में बांस की लकड़ी से मसाज की जाती है।
  • इस बांस की लकड़ी से मसाज करने के बाद इसके नरम हिस्से को पीस कर क्रीम बनाई जाती है।
  • उसके बाद बॉडी पर और चेहरे पर इस क्रीम को लगाया जाता है।
  • यह एक आर्गेनिक ट्रीटमेंट होता है जो कि हर तरह से आपके चेहरे और बॉडी के लिए फ़ायदेमंद साबित होता है।
  • यह तरीका पुराने ज़माने में भी इस्तेमाल किया जाता था बॉडी को रिलैक्स करने के लिए ।

बम्बू फेसिअल ही बेहतर क्यों है

  • बम्बू फेसिअल बांस की स्टिक से होता है इसलिए यह आपको नेचुरल तत्व प्रदान करता है।
  • बम्बू फेसिअल में बांस का इस्तेमाल होता है जो एंटी ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इरिरेंट प्रोपर्टी से युक्त होते हैं ।
  • यह दोनों ही प्रॉपर्टीज चेहरे के लिए फ़ायदेमंद होती है और साथ ही त्वचा को जंवा और खूबसूरत बनाए रखने में अपना योगदान देती है।
  • यह तो आप भी जानते होंगे की बांस की लकड़ी को विश्व में सबसे ज्यादा बेहतरीन माना जाता है।
  • बांस की लकड़ियाँ कई प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्याओं में फायदा पहुंचाती है।
  • पहले बम्बू फेसिअल में इस्तेमाल होने वाली बांस की लकड़ियों का इस्तेमाल सिर्फ हेल्थ के लिए किया जाता था पर अब इसका इस्तेमाल सौन्दर्य बढ़ाने के लिए भी किया जाता है।
  • विशेषज्ञों के अनुसार बांस की लकड़ियों में जितने तत्व होते है वे सभी त्वचा सम्बन्धित समस्याओं को दूर करने में सक्षम होते है।

बेम्बू फेसिअल के फायदे

चेहरे की रंगत लौटाए

  • बम्बू फेसिअल एक बांस की लकड़ी से किया जाता है जिससे की ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है।
  • यही नियंत्रित ब्लड सर्कुलेशन आपके चेहरे पर ग्लो बनाये रखता है।
  • साथ ही यह ब्लड सर्कुलेशन आपके चेहरे की रंगत निखारने में भी काफी मददगार होता है।
  • बांस में मौजूद सिलिका चेहरे पर पोटैसियम, मैग्नीशियम आदि को सोखने में मदद करता है।
  • बांस में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट्स आपके चेहरे पर निखार बरकरार रखने में काफी फ़ायदेमंद होते है।

झुर्रियों से भी छुटकारा मिलता है

  • बांस की लकड़ियों से बना पेस्ट चेहरे पर लगाने से झुर्रिया कम हो जाती है।
  • बांस के इस पेस्ट से झुर्रिया इसलिए कम हो जाती है क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते है।
  • एंटीऑक्सीडेंट्स झुर्रियों की समस्या से राहत दिलाते हुए आपको प्रदान करते हैं एक ग्लोइंग और यंग स्किन।

जलन और खुजली से राहत

  • बांस की लकड़ियों में मौजूद एंटी-इरिरेंट बॉडी में हो रही जलन और साथ ही चेहरे पर हो रही थकान सभी को दूर करता है।
  • इतना ही नहीं बल्कि यह बांस की लकड़ियाँ बॉडी और चेहरे पर किसी भी प्रकार की खुजली होने से भी रोकता है।

केमिकल से मुक्त फेसिअल

  • यह बम्बू फेसिअल सभी प्रकार के केमिकल से मुक्त फेसिअल है।
  • इस फेसिअल में जो क्रीम इस्तेमाल किया जाता है वो भी बांस की लकड़ियों से बना होता है।
  • और इसके अलावा आपको बांस की लकड़ी में मौजूद अलग अलग प्रकार के तत्व मिल जाते है।
  • बम्बू फेसिअल करवाने से आपको अगर किसी भी प्रकार की एलर्जी होती है तो वह ठीक हो जाती है।
  • यह पूरी तरह से एक प्राकृतिक फेसिअल है।

अगर आपको भी अभी तक बम्बू फेसिअल के फायदे और इसके फेसिअल के बारे में जानकारी नहीं थी तो आपको भी ऊपर दिए लेख से बम्बू फेसिअल के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी। साथ ही आपको इससे होने वाले फायदों के बारे में भी पता चल गया होगा की यह त्वचा के साथ साथ पूरी बॉडी के लिए भी कितना फ़ायदेमंद है।

 

Loading...

You may also like...